राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान,कहा अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि इस कदम को देश स्वीकार नहीं करेगा.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब लोकसभा में विपक्ष के नेता जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. जहां कांग्रेस नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जम्मू कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस दिलाना है.
‘कांग्रेस नेता तब से थके हुए लग रहे हैं जब से…,’
केंद्र सरकार ने साल 2019 में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. और तत्कालीन राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. कपड़ा मंत्री सिंह ने यहां दिल्ली हाट में ‘शिल्प दीदी महोत्सव’ से इतर पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह बात कही है.
उन्होंने कहा, ‘यह राहुल गांधी के दिमाग में है. वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’ इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता तब से थके हुए लग रहे हैं. जब से उनसे उनके ‘धर्म और जाति’ के बारे में पूछा गया है.
अनुच्छेद 370 पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है, लेकिन उसने विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है. बीजेपी महासचिव और जेके में पार्टी प्रभारी तरुण चुघ ने भी राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता से अनुच्छेद 370 और 35ए पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने को कहा था.
Aug 23 2024, 15:37