भाजपाइयों का आरोप,रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे वाहन को चेकिंग के नाम पर रोका जा रहा है
सरायकेला : झारखंड प्रदेश की ओर से शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे जमशेदपुर महानगरी के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग के नाम पर रोका गया है.
प्रत्येक 100 से 200 मीटर की दूरी पर बड़ी गाड़ियों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोक दिया जा रहा है, जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
इससे पहले, मरीन ड्राइव पुल पर जमशेदपुर महानगर की ओर से जा रहे कार्यकर्ताओं के बसों और वाहनों को प्रशासन के द्वारा जबरन रोका गया. भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, अभय सिंह, नंदजी प्रसाद समेत इस दौरान पुलिस से भीड़ गए. इस दौरान हंगामा हो गया.
जमशेदपुर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत तमाम नेताओं द्वारा इस पर सवाल करने पर प्रशासन कुछ भी बताने में असमर्थ दिखाई दिया. ऐसे में
जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन सभी बसों को जमशेदपुर से जाने नहीं देंगे तो जमशेदपुर के सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के दौरान सोनारी एयरपोर्ट के रास्ते में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, डोबो पुल के रास्ते शहर से बाहर जाने के बाद से चौका थाना, तमाड़ थाना एवं विभिन्न स्थानों पर लगातार प्रशासन के बड़े ट्रकों को रोककर कार्यकर्ताओं के बसों के रास्ते में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु झा ने कहा है कि हेमंतसरकार पूरी तरह से डर गई है और युवाओं के हुंकार से सरकार की सिहासन अंदर तक हिल गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन वाहन चेकिंग के नाम पर कई घन्टे परेशान कर रही है. सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को जितना ताकत लगाना है, वे लगा लें. लेकिन इतना जरूर याद रखें कि बड़ी से बड़ी तानाशाही ताकतें भी युवाओं की क्रांति को नहीं रोक पाई है. हेमंत सरकार जब-जब डरती है, पुलिस को आगे करती है. उन्होंने कहा कि अब यह उद्घोष हेमंत सरकार की विदाई तक शांत नहीं होगी.
Aug 23 2024, 12:49