सरायकेला ब्रेकिंग :चांडिल डैम से सोनारी हवाई अड्डा से उड़ान के बाद लापता विमान के एक पायलट का शव बरामद
सरायकेला जिले के चांडिल डैम में पिछले दिनों हुए विमान दुर्घटना में लापता हुए विमान ट्रेनी पायलट का एक शव बरामद हुआ है ।अभी दूसरे शव की तलाश जारी है ।
जानकारी हो कि दो दिन पूर्व जमशेदपुर एयरपोर्ट से एक विमान ने अपने उड़ान भरी थी जिसके बाद चांडिल डैम में क्रैश हो गया था इसके बाद लगातार खोजबीन चल रहा शाहजहां आज एक ट्रेनि पायलट का शव बरामद किया है।
सरायकेला : जमशेदपुर लापता ट्रेनी विमान पर सवार एक पायलट की लाश चांडिल डैम से मिली,दूसरे की तलाश जारी।
ट्रेनी विमान को पता लगाने के लिए नेवी का अभियान जारी हैं,लेकिन चांडिल डैम से एक पायलट का लाश जरूर मिल गयी है, चूकि दो दिन से लाश पानी के अंदर थी इसलिए बॉडी फुल गया और बाहर आ गया।
बताया जा रहा यह शव पायलट सुब्रॉदीप दत्ता का हैं,चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। करीब 40 घंटे बाद यह बॉडी मिली है।....अब लगभग यह तय हो गया है कि चांडिल डैम में ही विमान समां गया होगा और वही दोनों पायलट दब गए है जिसमें से एक की लाश मिली है.
दूसरे पायलट का पता लगाया जा रहा हैं नेवी का अभियान लगतार जारी है15 सदस्य दल विमान का पता लगा रही है, प्रशासन के लोग भी घटना स्थल पर पहुंची हैं।
Aug 22 2024, 20:57