गड्ढों में तब्दील सड़क बनी तालाब आये दिन गिरकर चोटिल होते राहगीर व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड करछना क्षेत्र अंतर्गत भरहा ग्राम सभा के थरी गांव के मनोज यादव के घर से सतीश चन्द्र यादव के घर तक रोड 25 वर्षों से खराब हैं। जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं और पानी की नदियां बहती हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों व स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है।सड़क खराब होने से आये दिन कोई न कोई सड़क में गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क पूरी तरह तालाब बन चुकी है यह कहना मुश्किल है।मंच पर माइक से लंबी चौड़ी बात करने वाले जिम्मेदारों ने भी आम जनता व गांव की समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं किया है जिससे आम जनता परेशान व गांव के लोग परेशान है।इस सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे होने से आने जाने वाले किसान मजदूर राहगीर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आये दिन एक दूसरे से लड़ भिड़ कर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्षों से खराब पड़ी सड़क आज तक दुरुस्त नही हो पाई।
गड्ढा मुक्त के नाम पर सड़क की मरम्तिकरण में लीपा पोती की गई जिसका नतीजा यह है कि सड़क अपने साथ की गई ना इंसाफी को लेकर खून की आंसू बहा रही है। जबकि बीस साल में एक भी बार सड़क गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने दिया और अधिकारियों ने गड्ढा मुक्त का आंकड़ा सरकार को भेज दिया। लंबे समय से सड़क खराब होने के चलते किसानों ब्यापारियों तथा राहगीरों तथा स्कूली बच्चों मे रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है और नेता, मंत्री, विधायक, सांसद , ग्राम प्रधान केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए वोट लेने गांव में हर गली-मोहल्ले में चक्कर लगाने लगते हैं और जब जीत जाते हैं तो मुंह फेर कर उस गांव को भूल जाते हैं दूबारा दर्शन देने के लिए कभी उस गांव में दिखाई नहीं देते हैं अब गांव की जनता राह देख रहीं हैं कि कब गांव का विकास नजर आयेगा अब थरी गांव के लोगों से अधिकारी व बड़े बड़े नेता व ग्राम प्रधान भी डरने लगे हैं कि थरी गांव में जायेंगे तो कहीं फिसलकर गिर न जाए इसी लिए थरी गांव अपने कर्मों पर आंसू बहा रहा है अब योगी जी ही इस गांव के बारे में अपनी नजरें फेरें।
Aug 21 2024, 20:13