पाकिस्तान से इराक जा रही शिया तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना में 28 लोगों की मौत,14 लोग घायल
पाकिस्तान से हर साल कई शिया तीर्थयात्रियों इराक जाते है. लेकिन 20 अगस्त की रात को इराक जा रही एक बस ईरान के यज्द में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के समय इस बस में 51 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इनमें से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकजादेह ने बताया कि ये दुर्घटना मंगलवार रात को ईरानी प्रांत यज़्द में हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. ईरान के सड़क सुरक्षा मुद्दे अच्छी तरह से लिखित हैं. देश में यातायात कानूनों के खराब पालन, असुरक्षित वाहनों की वजह से हर साल लगभग 17,000 से ज्यादा ऐसी घटनाएं होती हैं. 20 अगस्त को हुई इस घटना के अगले ही दिन बुधवार की सुबह सिस्तान और बलूचिस्तान में एक और बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. अब दोनों दुर्घटनाओं की जांच की जा रही है.
शहादत को याद करते हैं
हर साल कई मुस्लिम इस तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं. इसमें सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं कई और देशों से भी लोग वहां जाते हैं. शिया मुस्लिम खासतौर पर इराक जाते हैं. इस यात्रा को करने वाले लोगों को अरबाइन कहा जाता है, जो उनके लिए एक खास अहमियत रखती है. दरअसल इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक ये यात्रा मुहर्रम के दसवें दिन और आशूरा के चालीस दिन बाद होती है. इस दिन शिया मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद के पोते और इमाम हुसैन की कर्बला की लड़ाई में हुई शहादत को याद करते हैं.
50 हजार लोग गायब
दुनियाभर से जियारत के लिए इराक के कर्बला पहुंचने वालों शिया मुस्लिमों की संख्या करोड़ो में होती है. लोग अलग-अलग देशों से यहां पहुंचते हैं. पाकिस्तान से भी हर साल लोग इस तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान से इराक तीर्थयात्रा के लिए गए लगभाग 50 हजार श्रद्धालु अचानक गायब हो गए थे. रिपोर्ट् के मुताबिक इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान सरकार की धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन ने दी थी.
Aug 21 2024, 19:26