पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य में हाथियो की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त,
सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकड़ू प्रखण्ड अन्तर्गत बाकारकुड़ी गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार पंचानन सिंह मुंडा के दुकान तोड़ कर रखे सामग्री जेसे चाना ,दाल एब
चीनी को क्षति पहुंचाए। घर को निशाना बनाने वाला ट्रास्कर हाथी क्षेत्र में पहुंच चुका है,और वन कर्मियों के हड़ताल में जाने से क्षेत्र में इसका सीधा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की चांडिल वन क्षेत्र के वनरक्षी वनपाल हड़ताल का सबसे ज्यादा असर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने लगा , सरकार और उच्च अधिकारियों को इस विषय के गंभीरता को समझना चाहिए और जल्द ही इस मामले को निपटाना होगा। बिना वनरक्षी के वन क्षेत्र दिशा विहीन हो गया है , हाथी मनमाने रूप में क्षति पहुं चा रहे और पीड़ित आवेदन भी नही भर पायेगा। जिसका असर आम नागरिक के ऊपर।पद रहा हे।
खूंटी वन प्रमंडल के तमाड़ वन क्षेत्र के हेसाडीह क्षेत्र में 25+ हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है और क्षेत्र में लगातार क्षति भी पहुंचा रहा है,क्षेत्र के लोगो को अब जान हानि का डर सताने लगा है।शाम ढलने के बाद ये क्षेत्र मौत के साए में जी रहा है, 2023 का हाथी द्वारा क्षतिपूर्ति का मुआवजा अभी तक नहीं मिला और इस बार हो रहे क्षति से किसान कापी नाराजगी देखा गया है।
वनरक्षी के हड़ताल में चले जाने के कारण अब लोगो का सुध लेने वाला भी कोई नही रहा ।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत कोटशिला रेंज के अर्शा, गजरायडी में हाथी, उपरजारी मौजा में हाथी - 02, बलरामपुर रेंज के बाराचतरामा और झारखंड सीमाबत्ती में हाथी - 05, झालदा रेंज के खमर मौजा में हाथी - 02 माथा के शोंकुपी मौजा में हाथी रेंज - 12-13 और धस्का मौजा में हाथी - 04, बाघमुंडी रेंज में कालीमाटी और झारखंड सीमा में हाथी - 09 स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में जाने से प्रतिबंधित किया गया है। सभी लोग सावधान रहें ,पश्चिम बंगाल पुरुलिया वन प्रमंडल।
तमाड़ रेंज के माइनोडीह गांव के किसान मदन यादव का खेत को हाथियों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया , आज भी हाथियों का झुंड हेसाडीह के जंगल में ही मोजूद है, ग्रामीण सावधान रहें।
एक हाथी ने कुचल कर एक व्यक्ति की ली जान
आज सुबह ट्रास्कर हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला घटना पश्चिम बंगाल के झारग्राम अंधारिशोल गांव के निवासी 45 वर्षीय खगेन पातर आज सुबह प्रतिदिन के तरह सोच में जाने के दौरान ट्रास्कर हाथी के सीधे आमने सामने होने से उठाकर कुचल डाला घटना स्थल पर मौत हो गया ।
वन विभाग द्वारा आज की करवाई जारी रखा ।
Aug 21 2024, 13:55