/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सिंदरी में काँग्रेसियों ने भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर किया उन्हें याद Rahul Kumar Pandey
सिंदरी में काँग्रेसियों ने भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर किया उन्हें याद
सिंदरी । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 80 वीं जयंती काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में इंटक कार्यालय सिंदरी में मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम में सिंदरी नगर काँग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सद्भावना रैली भी निकाली गई।
वक्ताओं ने कहा कि स्व गाँधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज और नवोदय विद्यालय की स्थापना, कक्षा छः से आठ तक निःशुल्क शिक्षा सहित कई नीतियों का विस्तार किया। उन्हें दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। कार्यक्रम में अजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, विदेशी सिंह, कमलेश तिवारी, मुन्ना पांडे, ललन ठाकुर, सत्यदेव सिंह, अश्वनी मंडल, विजय सोरेन, गौतम मोदी, नकुल कुमार वर्मा, मो तनवीर, अल्ताफ फरीदी, मंजूर आलम, राकेश पांडे, आनंद कुमार, मन्टी कुमार और प्रीति सिंह मौजूद थे।
कांड्रा फिल्टर प्लांट में असामाजिक तत्वों ने की जमकर तोड़फोड़ और मारपीट
सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा स्थित नगर निगम के फिल्टर प्लांट में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने फिल्टर प्लांट का गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया। दो रात्रि प्रहरी की जमकर पिटाई की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। नगर निगम के पेयजल स्वच्छता प्रमंडल धनबाद लिखी हुई सरकारी बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया और कुर्सी तोड़ दी। गार्ड रूम, पम्प हाउस कंट्रोल रूम का शीशा भी तोड़ दिया। 35 एमएम का 30 मीटर कॉपर का केबल की चोरी कर वे भाग निकले। फिल्टर प्लांट के ठेके में कार्यरत प्लांट इंचार्ज संजय महतो ने घटना की लिखित शिकायत गोशाला ओपी को दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनुबंध पर कार्यरत डोमगढ़ निवासी सुरक्षा प्रहरी निरंजन महतो और कांडरा निवासी गणेश गोपाल महतो फिल्टर प्लांट के अंदर तैनात थे। तभी देर रात लगभग 11 बजे 4 युवक अंदर आने के लिए गेट पीटने लगे। जब गेट नहीं खोला गया तो उनलोगों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। प्लांट के अंदर आते ही गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे एवं 15 अगस्त के लिए गाड़े गए झंडे का पाईप उखाड़ कर कार्यरत निरंजन महतो एवं गणेश गोपाल महतो को जमकर पिटाई करने लगे और मारपीट कर घायल करने के बाद कॉपर का केबल और एक हैलोजेन लाईट लेकर भाग निकले। घटना के बाद इंचार्ज संजय महतो ने गौशाला ओपी पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों में दो युवकों की पहचान अपर कांड्रा मंडल बस्ती निवासी अभिषेक मंडल और सुरेश मंडल के रुप में की गई है। जिसके बाद गौशाला पुलिस की रात्रि गश्ती दल घटना स्थल पहुंची। तब तक हमलावर भाग गए थे। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी जयमसीह लकड़ा ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सिंदरी नियोजनालय भर्ती कैंप में 43 को मिला नियोजन
सिंदरी । श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा सिंदरी नियोजनालय परिसर में बुधवार को भर्ती-कैम्प का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैंप में धनबाद जिला के तीन स्थानीय नियोक्ताओं ने उपस्थिती दर्ज कराई। नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के क्रियान्वयन से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कैंप में 350 अभ्यर्थियों में नियोजकों द्वारा 43 आवेदकों को अंतिम रूप से चयन किया गया। भर्ती कैम्प में नियोजन पदाधिकारी सिंदरी आनन्द कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार साव, विवेक कुमार साव सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।
25 अगस्त को विहिप सिंदरी में धूमधाम से मनाएगा 60 वाँ स्थापना दिवस - सोनू गिरी
सिंदरी । आगामी 25 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के 60 वाँ स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर विहिप बजरंग दल सिंदरी प्रखंड की बैठक राँगामाटी जय माता दी मंदिर में बुधवार को संपन्न हुई। इस अखंड भारत संकल्प दिवस पर विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल और धनबाद महानगर जिला मंत्री सोनू गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिंदरी प्रखंड के अनेकों खंडों से कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सोनू गिरी ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को विहिप के 60 वाँ स्थापना दिवस पर विहिप का संदेश हर हिंदू के घर तक पहुँचाया जाएगा। गोवंशों को सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए उनके गले में रेडियम पट्टा लगाया जाएगा। विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल ने बाँग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार वहाँ की सरकार से बात कर हिंदुओं की रक्षा करे।
बैठक में प्रखंड मंत्री सिंटू सिंह, रंजीत निशाद, जितेंद्र राय, देव कुमार, नीरज गिरी, कृष्ण कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, दिलीप पासवान, धीरज, राजकुमार, आकाश, विकास, समीर कुमार, विवेक सहित सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे।
भाजपा नेता लक्की सिंह के नेतृत्व में शान से निकली तिरंगा यात्रा
सिंदरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सिंदरी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत भाजपा नेता के शहरपुरा बाजार स्थित कार्यालय से होकर कुँवर सिंह चौक, शहरपुरा बाजार, हटिया, जयहिंद मोड़ होते हुए वापस कार्यालय पर लौटकर संपन्न हुई। यात्रा में युवा वर्ग हाँथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर शहीदों को नमन करते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते रहे। सबसे खास बात यह रही लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर दोपहिया वाहनों और चारपहिया वाहनों पर सिंदरी को तिरंगामय कर यात्रा पूरी की।
मौके पर भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि देश अपना 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के आव्हान पर तिरंगा यात्रा निकाली गई है। तिरंगा यात्रा में इंद्रमोहन सिंह, रवि शर्मा, जयप्रकाश सिंह, विमल सिंह, बसंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, किशोर महतो, गब्बर महतो, राजू सिंह, पंकज सिंह उर्फ मोलू, गुड्डू सिंह, अमृत सिंह, अमित सिंह, रंजन ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में जोशिले युवा शामिल थे।
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की बिमारी के बाद आई पहली तस्वीर
सिंदरी । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव के दौरान अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी बीमारी के बाद मंगलवार की देर शाम तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सिंदरी विधायक हैदराबाद के अस्पताल में 202 बी के बेड पर बिमारी से चार वर्षों से जूझ रहे हैं। झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिंदरी विधायक से मिलने पहुँचे। उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी तारा देवी विधानसभा की समस्याओं का समाधान और विकास कार्य देख रही हैं। इस खबर से सिंदरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की बिमारी के बाद आई पहली तस्वीर
सिंदरी । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव के दौरान अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी बीमारी के बाद मंगलवार की देर शाम तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सिंदरी विधायक हैदराबाद के अस्पताल में 202 बी के बेड पर बिमारी से चार वर्षों से जूझ रहे हैं। झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिंदरी विधायक से मिलने पहुँचे। उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी तारा देवी विधानसभा की समस्याओं का समाधान और विकास कार्य देख रही हैं। इस खबर से सिंदरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
एसीसी, मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी विफल मृतक तपन का शव एसीसी गेट पर रखकर बुधवार को भी आंदोलन रहेगा जारी - रामू मंडल
सिंदरी । अदानी एसीसी सिमेंट वर्क्स के नये प्रोजेक्ट में कार्यरत ठेकेदार विवेक इंफ्रा के ठेकाकर्मी तपन मंडल की कार्य के दौरान बीते 3 अगस्त को बेहोश होने और राँची रिम्स में 5 अगस्त की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। तपन की मौत के बाद शव को सिंदरी स्थित सीमाटाँड़ लाया गया। मृतक के परिजनों को मुआवजा और नियोजन के लिए आंदोलन कर मंगलवार को एसीसी मुख्य द्वार जाम किया गया। दो बार वार्ता के बाद भी आंदोलनकारियों की शर्तों पर प्रबंधन के साथ वार्ता विफल साबित हुई। रात 11 बजे एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत व झरिया अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद के साथ एसीसी प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच चली त्रिपक्षीय वार्ता भी विफल रही।
घटना के संबंध में तपन मंडल के भगिना ऋषि मंडल ने बताया कि तपन बीते शनिवार को कार्य के दौरान बेहोश हो गए थे। ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन ने तपन को एसीसी अस्पताल के बाद निजी चिकित्सक डॉ सी जी साहा के यहाँ इलाज के लिए ले गए। चिकित्सक ने तपन को धनबाद के असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ तपन की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने राँची के रिम्स अस्पताल रेफर किया। वहाँ सोमवार की शाम इलाज के दौरान तपन ने दम तोड़ दिया। शव के परिजनों के लिए मुआवजा और नियोजन की रुपरेखा तैयारी के बीच एसीसी प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया। परंतु पहली वार्ता विफल होने के बाद भाजपा, झामुमो, मासस, भाकपा माले सहित सभी दलों ने एकजुट होकर दोपहर एक बजे शव को रखकर एसीसी मुख्य द्वार जाम कर दिया। कुछ देर बाद एसीसी प्रबंधन द्वारा पुनः वार्ता के बुलावे पर सभी दलों ने परिजनों के साथ वार्ता की। आज से एसीसी सिंदरी का हुड़का जाम - रामू मंडलतीसरी वार्ता के बाद झामुमो नेता रामू मंडल ने बताया कि प्रबंधन के अड़ियल रवैये के खिलाफ बुधवार से हुड़का जाम रहेगा। एसीसी प्रबंधन 11 लाख रुपए मुआवजा राशि और संवेदक के अधीन नियोजन की पेशकश को ग्रामीणों ने ठुकरा दिया है। नियोजन पर गतिरोध कायम है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि के लिए 50 लाख रुपए और अदानी एसीसी सिंदरी सिमेंट वर्क्स में स्थायी नियोजन की माँग परिजनों की ओर से रखी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वार्ता में छाताटाँड़ पंचायत मुखिया गौरी हाँसदा, पंचायत समिति सदस्य सोहन सोरेन, झामुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल, रामू मंडल, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मासस केन्द्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, अंबुज मंडल, काँग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, झामुमो नेता बसंत ठाकुर, सुबल गोराईं, अशोक मंडल, दशरथ मंडल, नाजू सिंह सहित सभी दलों के नेता शामिल थे।
डीएवी क्लस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी का रहा दबदबा
सिंदरी । डीएवी स्कूल सिंदरी में शुक्रवार को आयोजित डीएवी कलस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी की टीम का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने 8 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीता। वहीं छात्रों ने 10 स्वर्ण, 8 रजत और 4 कांस्य पदक पर अपनी जीत दर्ज की। विजेताओं को स्कूल प्राचार्य आशुतोष कुमार ने पुरस्कृत किया।
छात्राओं में अंडर 14 टूर्नामेंट में कक्षा 7 बी की रितिका खवास ने 800 मीटर और कक्षा 8 ए की अनिका कुमारी ने शॉटपुट में रजत पदक जीता। अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 8 सी की अर्पिता ने 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 बी की रिया कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 डी की अर्पिता ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी की डॉली ने लंबी कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए की अप्सरा कुमारी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, डॉली, प्राची, दीक्षा और अर्पिता ने 400 मीटर और 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। कक्षा 8 ए की दीक्षा ने 200 मीटर की दौड़ में रजत, कक्षा 10 बी की प्राची ने 800 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा 9 ए की अप्सरा ने शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया। अंडर 19 प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की वर्षा कुमारी ने लंबी कूद में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
छात्रों में अंडर 14 प्रतियोगिता में कक्षा 7 बी के पार्थो सारथी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 ए के संजीव कुमार ने गोला फेंक में स्वर्ण और कक्षा 9 ए के कृष्ण राज महतो ने लंबी कूद में रजत पदक जीता। छात्रों की अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 11 के जय नारायण महतो ने 100 मीटर दौड़ में रजत और ऊँची कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए के अमरदीप मरांडी ने 200 और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी के शोर्यनाथ सिंह ने 800 और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, बारहवीं ए के छात्र किशलय कुन्दन ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉट पुट में स्वर्ण पदक, किशलय कुन्दन, अमरदीप मरांडी, जयनारायण महतो, आयुष कुमार ने 400 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण और किशलय कुंदन, जयनारायण महतो, अमरदीप मरांडी, शोर्यनाथ सिंह ने 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रों की अंडर-19 प्रतियोगिता में बारहवीं ए के छात्र फ्रांसिस पात्रा ने 100 मीटर दौड़ में काँस्य और 200 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा बारहवीं ए के अमर कृष्ण मरांडी ने 400 मीटर दौड़ में रजत और 800 मीटर दौड़ में भी रजत, कक्षा 10 सी के छात्र अजीत कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में काँस्य, कक्षा 10 ई के सुमित कुमार लंबी कूद में काँस्य, कक्षा 12 ए के बिट्टू मंडल ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉटपुट में रजत, बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 400 मीटर रिले दौड़ में काँस्य और बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 1600 मीटर दौड़ में काँस्य और एथलीट, डिसकस थ्रो, रीले रेस की अंडर 14, 19 और 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की प्रतियोगिता में विजयी रहा। इस अवसर पर बच्चों शारीरिक शिक्षक व प्रशिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत शिक्षक बृजकिशोर द्विवेदी ने किया।
कांड्रा के बंद घर से सोने के गहनों सहित 10 लाख की हुई चोरी
सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा मध्य विद्यालय के समीप बर्नपुर सेल कर्मी संदीप कुमार महतो के बंद आवास से शुक्रवार की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा दस लाख रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। संदीप ने चार कैमरे व सोने चाँदी के आभूषण की चोरी की लिखित शिकायत गौशाला ओपी में की है। पुलिस केस दर्ज की प्रक्रिया कर रही है। भुक्तभोगी संदीप ने बताया कि बीते 22 जुलाई को वह माँ को लेकर बर्नपुर चला गया था। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रह रहे चाचा आनंद महतो ने घटना की सूचना फोन पर दी। घर पहुँचकर देखा तो पाया कि मुख्य दरवाजा सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे तीन आलमारी को तोड़ा गया है। आलमारी में रखे सोने के तीन कानबाली, सोने का एक गला का हार, सोने का एक मँगटीका, सोने की एक अँगूठी, बच्चे का सोने का गला का चेन, चाँदी का एक जोड़ा पायल गायब हैं। दिवान में रखे सोनी कंपनी का एक बड़ा कैमरा, निकॉन कंपनी के दो छोटे कैमरे और एक ड्रोन कैमरा पर भी चोरों ने हाँथ साफ किया है। संदीप ने बताया कि लगभग दस लाख रुपए के सामानों की चोरी हुई है। चोरी की सूचना गौशाला ओपी पुलिस को दी गई थी। सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सॉलन पाल करकेट्टा ने बताया कि चोरी की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।