/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डेंगू को लेकर डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की अंतर विभागीय बैठक,इस साल डेंगू के 33 मामले आये सामने आये,सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में मामला Gaya City News
डेंगू को लेकर डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की अंतर विभागीय बैठक,इस साल डेंगू के 33 मामले आये सामने आये,सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में मामला

-डेंगू रोग को लेकर कंट्रोल रूम नंबर 8294235135 से ले सकते हैं जानकारी 


गया। गया जिले में डेंगू और चिकनगुनिया रोग के संभावित प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारी कर ली है। डेंगू रोग की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में अंतर विभागीय बैठक की गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल अफसर डॉ कुणाल, डीआईओ डॉ राजीव अं​बष्ट, यूनिसेफ से संजय कुमार, जिला शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आइसीडीएस तथा अन्य विभागों से पदाधिकारी शामिल हुए। 

इस वर्ष डेंगू के 33 मामले सामने आये

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने पावर प्रिजेंटशन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2024 में डेंगू के 33 मामले प्रति​वेदित हुए हैं। डेंगू का सबसे अधिक मामला गया शहरी क्षेत्र में मिला। यहां ग्यारह मामले डेंगू के प्रतिवेदित हुए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 22 मरीज प्रतिवेदित हुए हैं। सभी मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिला के विभिन्न प्रखंडों के तीस गांव—टोलों को डेंगू प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। डेंगू प्रति​वेदित मरीज के घर के आसपास फॉगिंग शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

डीएम ने निर्देश दिया है सितंबर एव अक्टूबर माह में डेंगू के मामले आने की पूरी संभवना रहती है। स्लम एरिया में जहां भी सुअर पालन या जल जमाव है, वहां विशेष रूप से दवाओं का छिड़काव एव फोगिंग करवाये। नियमित जांच की व्यवस्था दुरुस्त रखे। जांच किट की कोई कमी नही है, किट का भरपूर प्रयोग करे। प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था एव उपलब्धता रखे। ब्लीचिंग पाउडर, एन्टी लार्वा, एन्टी फोगिंग का पूरा इस्तेमाल करे। बाजार एरिया में भी नियमित फोगिंग करवाये।

जागरूकता के लिए लगाये गये हैं बैनर

डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरूकता लायी जा रही है। इसके लिए शहर के प्रमुख जगहों पर जागरूकता बैनर लगाए गए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों के परिसर तथा प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाया गया है। स्कूलों में विद्यार्थियों को डेंगू क प्रति जागरूकता लाने के लिए वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी जा रही है। डेंगू लार्वा की खोज के लिए जिले में डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर के रूप में प्रत्येक प्रखंड में पांच आशा फैसिलिटेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशा फैसिलिटेटर घर—घर जाकर डेंगू लार्वा की खोज करेंगी एंव निरोधात्मक उपाय करेंगी। जिला अंतर्गत सदर अस्पताल में एलिसा एनएस1 से जांच की जा रही है। डेंगू एंव चिकनगुनिया नियंत्रणार्थ कार्यक्रमों के संचालन एवं अनुश्रवण के लिए एक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 8294235135 है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण दाधिकारी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम तैयार किया गया है। जयप्रकाश नाराण अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन को डेंगू का एलिसा रीडर से जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। डेंगू मरीजों के उपचार के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 116 डेडीकेटेड बेड एवं मेडिकल कॉलेज में 96 बेड उपलब्ध हैं। जयप्रकाश नारायण अस्पताल और जयप्रभा अस्पताल में डेंगू मरीज के बेड के लिए 10—10 मेडिकेटेड मच्छरदानी दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छात्र प्रिंस कुमार के याद में डोभी बाजार में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

गया/डोभी। नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या मामला अब सियासी रंग पकड़ता दिख रहा है। छात्र प्रिंस कुमार के याद में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने डोभी बाजार मे कैंडल मार्च निकला है। कैंडल मार्च डोभी के चतरा मोड़ से होते हुए गया मोड और पुनः चतरा मोड़ आकर समाप्त हुआ।

कैंडल मार्च की अगवाई स्वराज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया। स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में कैंडील लिए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

वही मौके पर स्वराज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि अगर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्वराज पार्टी आने वाले दिनों में आक्रोश मार्च और चक्का जाम करने का भी काम करेगी। कैंडल मार्च में स्वराज पार्टी के रविकांत शर्मा पंकज कुमार मुकेश यादव चंदन कुमार सुबोध मांझी दिनेश विश्वकर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

लोक शिकायत निवारण के तहत जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 मामलों की सुनवाई की, दिए यह पदाधिकारी को निर्देश

गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 40 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। गोपाल सिंह, ग्राम- बलिया, डुमरिया द्वारा रद्द किए गए जमाबंदी के आधार पर भूमि आवास से बेदखल करने के संबंध में सुनवाई किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सुनवाई के क्रम में अपीलार्थी को अपर समाहर्ता राजस्व के न्यायालय में वाद दायर करने हेतू निदेश दिया गया।

मिथिलेश साव, टिकारी एवं जगदीश मांझी, टिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री नाली गली पक्कीकरण योजना में किए गए कार्य में कार्य के आलोक में बकाया राशि भुगतान करने के संबंध में वाद दायर किया गया। सुनवाई के क्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी टिकारी को जांच करके भुगतान करने का निर्देश दिया गया। अवधेश कुमार, परैया के द्वारा डिजिटल जमाबंदी में प्रविष्टि प्रविष्टि खाता, चौहद्दी एवं रकवा सुधार के संबंध में अपील दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, टेकारी को एक माह के अंदर आदेश पारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में सांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा ने मुंह से चबा-चबा कर मार डाला, बच्चों की मां को पड़ी नजर तो हो गयी हैरान, जानिए

गया। बिहार के गया में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. करीब 2 फीट लंबे सांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा उससे खेलने लगा. खेल-खेल में बच्चा सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल रहा था. इस बीच सांप को उठाकर उसके बीच के हिस्से को चबा लिया. बच्चे द्वारा सांप को चबाए जाने से सांप की मौत हो गई।

दरअसल, गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार के 1 साल का बच्चा रियांश ने अपने छत पर ही खेल रहा था, तभी एक सांप का बच्चा छत पर पहुंच जाता है जिसे बच्चा खिलौना समझकर उसे पकड़ लेता है और सांप के बच्चे के साथ खेलने लगता है और देखते देखते ही वह अपने मुंह में लेकर सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डालता है। हालांकि जब इसकी नजर बच्चों की मां को पड़ी तो वह हैरान हो गई और आनन फानन में बच्चे के मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां बच्चे का डॉक्टर ने इलाज किया।

हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और यह सांप जहरीला नहीं है अक्सर बारिश के दिनों में यह सांप मिल जाता है तब परिवार वालों ने राहत की सांस लिया दरअसल यह मामला बीते शनिवार की है जो यह वीडियो आप वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अपराधियों का हौसला बुलंद: पुलिस का स्पाई बताकर मनरेगा में कार्यरत पूनम देवी के पति पर अपराधियों ने रड से किया हमला

गया। बिहार के गया में अपराधियों का हौसला बुलंद है और दिनदहाड़े घटनाएं को अंजाम दे रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अपराधियों ने पुलिस का स्पाई बता कर मनरेगा में कार्यरत महिला पूनम देवी के पति सोखेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। 

अपराधियों ने युवक के सिर पर रड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही, पीड़ित युवक सोखेन्द्र यादव के द्वारा चंदौती थाना में दो लोगों पर नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है। 

मामला चंदौती थाना क्षेत्र के बीती रात घुठिया बाईपास रोड के पास की है। पीड़ित सोखेंद्र यादव ने बताया कि मेरे पत्नी पूनम देवी नगर प्रखंड चंदौती ब्लॉक में मनरेगा मेट में कार्यरत है और सड़क किनारे पेड़ों को लगाए जाने का काम चल रहा है। मेडिकल के पहाड़पुर के पास काफी संख्या में पौधे मंगवाए गए थे, जिसे उतारने के बाद हम वापस अपने घर दूर्वे जा रहे थे तभी घुठिया बाईपास के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रुकवाया और पुलिस का मुखबीरी बताकर मारपीट करने लगा और पीछे से रड से हमला कर दिया।

रड से हमला करने वाले में दुर्गा यादव और योगेश कुमार शामिल था। पीड़ित सुखेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद लहुलुहान होने के बाद वह बेहोश हो गए। वही, रास्ते में एक जान पहचान के लोगों ने हमें वहां से उठाकर गया शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में सावन माह शुक्ल पूर्णिमा के अंतिम सोमवारी पर फल्गु महाआरती का आयोजन: महाप्रसाद का हुआ वितरण, देखने के लिए उमड़ी रही भीड़

गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले सावन माह शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज हिन्दू सनातन धार्मिक दृष्टिकोण से अंतिम सोमवार को सावन पूर्णिमा का शुभ दिन है। 

इस दिन बहने अपने-भाइयों को राखी बांधते है। इस दिन को रक्षा बंधन के रूप में मनाया जाता है। फल्गु महाआरती के बाद भक्तों के बीच में महाप्रसाद का वितरण किया गया। आज के दिन ब्राह्मण वर्ग सावन उपाकर्म करते है। यह ब्राह्मणों का विशेष पर्व होता है। यह पूरा सावन माह महादेव को समर्पित होता है। 

आज सावन माह पूर्णिमा के अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया, अनुराग टैया, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती सम्पन्न किया गया। आज के इस पावन दिवस पर गयाजी मेः हजारों की संख्या मे भक्तों का आगमन हुआ। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो, हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है।

इस महा आरती में विशेष अतिथि के रूप में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास प्रभु पधारे। आज की इस महा आरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी, सचिव विनोद लाल मेहरवर, समिति के सदस्य मनी लाल बारीक़, फल्गु सेवा समिति के सदस्य गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, आध्यात्मिक गुरु योगी जी, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ और गोकूल दुबे शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

हिंदू बहन हर वर्ष अपने मुस्लिम भाई की कलाई पर बांधती है राखी, जानिए क्या है वजह

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के हमज़ापुर गांव में रक्षा बंधन के दिन हर वर्ष हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिलता है

पिछले कई वर्षों से एक हिंदू बहन अपने मुस्लिम भाई के कलाई पर रक्षाबंधन के दिन हर वर्ष कई किलोमीटर दूर आकर उसे राखी बांधती है और उसके सलामती की दुआ भगवान से करती है। हमज़ापुर गांव के अनवर हुसैन सोनी को टेकारी से राखी बांधने सुशीला हमज़ापुर आती है और इन्हें हिंदू रीति रिवाज से राखी बांधती है और उनके सलामती की दुआ भगवान से करती है।

पूछे जाने पर अनवर हुसैन सोनी ने बताया कि हम दोनों भाई-बहन का अटूट रिश्ता पिछले कई वर्षों से है और हर वर्ष बहन सुशीला राखी बांधने टेकारी से हमज़ापुर आती है। रक्षाबंधन के मौके से लेकर किसी भी दिन इन दोनों भाई-बहन के अटूट रिश्ते की कहानी हर लोगों के जुबान पर रहती है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया पुलिस ने रंगदारी समेत कई कांडों में वांछित एक इनामी कुख्यात अपराधी को दबोचा : कम रुपये को ज्यादा लौटाने के लालच देकर बुलाया

गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी के कांडों में वांछित और 50 हजार रुपये का इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी ब्रजेश पासवान जहानाबाद जिले के विष्णुगंज थाना क्षेत्र के आरीपुर ग्राम का रहने वाला है। कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी डेल्हा पुल से की गई है। इसकी खुलासा गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने सिविल लाइन थाना में प्रेस वार्ता कर की है।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि सिविल लाइन थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि अपराधी ब्रजेश पासवान के द्वारा 50 हजार रुपये यह बोलकर मांगा था कि 6 से 7 दिनों में उसके बदले 70 हजार रुपये लौटा दूंगा। इसके बाद 70 हजार रुपया लौटा दिया गया। पुन: कुछ दिनों के बाद ब्रजेश पासवान ने 1 लाख 40 हजार रुपए का मांग किया और उसके बदले में 15 लाख रुपये लौटाने की बात कह कर उसे गांधी मैदान गेट नंबर 10 के पास बुलाया गया। रूपये जब लेकर पहुंचे तो ब्रजेश पासवान के रहे अन्य सहयोगियों ने रुपये को छीनकर भाग गया था। 

इस संबंध में वादी ने सिविल लाइन थाना में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 321/2024 दर्ज कराया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की गई और कुख्यात अपराधी ब्रजेश पासवान की गिरफ्तारी की गई। वहीं, पूर्व में इस कांड में 6 अपराधी को लूट में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं लूटी गई रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें इस घटना को अंजाम देने में कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डेल्हा पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को दबोचा, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हुआ था एकत्रित, तीन की तलाश

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक पीस देसी कट्टा एवं तीन पीस जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी आयुष कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार, पिता- राजेश कुमार डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी पावर गंज का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर छापेमारी किया गया, तो पुलिस वाहन को देखकर चार व्यक्ति भागने लगा, इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, बाकी लोग भागने में सफल रहा। 

गिरफ्तार आरोपी से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम आयुष कुमार बताया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक पीस देसी कट्टा एवं तीन पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में जब पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आजादी के 78 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के गंगटी खेल मैदान पर हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया।जिसमे कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे पहले मुकाबला में बेल बिगहा और बैदा के बीच खेला गया जिसमें बैदा के टीम ने पलानटी सूट में बेल बिगहा के टीम को तीन सुन्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया।

दूसरा मुकाबला स्टार क्लब पजेत और आमस के बीच खेला गया जिसमें आमस के टीम ने पटेज के टीम को तीन सुन्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।आमस और बैदा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बैदा के टीम ने आमस के टीम को प्लांटि सूट में चार सुन्य से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।विजेता एवं उप विजेता के सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

वही रेफरी का भूमिका मोहमद बालो एवं मृत्युंजय सिंह ने किया ।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,लक्की खान,मनोज यादव,शंकर यादव,रविंद्र शर्मा,शैलेश मिश्रा,रामशीस यादव,रामाधार सिंह,समाजसेवी श्याम यादव,धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।