/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz झाड़ियों में अज्ञात महिला का मिला शव Gonda
झाड़ियों में अज्ञात महिला का मिला शव

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के दुगार्गंज माझा मे सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार की दोपहर में दुर्गा गंज माझा के कुछ युवक अपने मवेशियों को लेकर नदी के किनारे चराने गए थे। सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव फंसा हुआ देखा। शव की खबर मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर आस पास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला का शव सड़ गल गया है, जिससे काफी पुराना मालूम होता है। सरयू नदी के पानी के बहाव में शव बह कर आया है। जलस्तर कम होने से झाड़ियों में फंस गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

15 सितंबर तक स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद के लिए करें आवेदन

गोण्डा । द्वितीय अपर जिला जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा दानिश हसनैन द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा 20 जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, संतकबीर नगर, औरैया, श्रावस्ती, सहारनपुर, बिजनौर, महोबा, कुशीनगर, शाहजहाँपुर, इलाहाबाद, महाराजगंज, रामपुर, कौशाम्बी, बस्ती, गोरखपुर, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद तथा कासगंज) में धारा 22बी, कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत स्थापित स्थायी लोक अदालतों में रिक्त अध्यक्षों के पद पर चयन/नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष के पद पर चयन/नियुक्ति हेतु नियम व शर्त हैं कि- कोई व्यक्ति जो जिला न्यायाधीश या अतिरिक्त जिला न्यायाधीश है या रहा है या जिला न्यायाधीश से ऊँचे पद पर न्यायिक अधिकारी रहा है, वह स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद के लिए पात्र होगा। आवेदक को विज्ञापन की तारीख से दो साल से पहले सेवानिवृत्त नहीं होना चाहिए, इसी प्रकार वर्तमान में कार्यरत न्यायिक अधिकारी आवेदक केवल तभी आवेदन कर सकते हैं जब वे विज्ञापन की तारीख से अगले छ: माह से पहले सेवानिवृत्त हो रहे हों। इस पद हेतु कुल अवधि 05 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो से अधिक नहीं होगी। अध्यक्ष के पद पर चयन योग्यता आधारित साक्षात्कार, सेवा रिकार्ड, गोपनीय टिप्पणियों, उसके चरित्र, सामान्य आचरण और प्रतिष्ठा पर होगा।

अध्यक्ष पद हेतु आवेदक के अन्तिरम आहरित वेतन में से पेंशन की धनराशि को घटाते हुये वेतन तथा उस पर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमन्य महँगाई भत्ता देय होगा। पात्र आवेदक अपने आवेदन निर्धारित पारूप में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आधिकारिक पते यानी सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय तल, जवाहर भवन, एनेक्सी, लखनऊ पर भेजेंगे। किसी भी समस्या के मामले में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से पूछताछ की जा सकती है। साक्षात्कार की तारीख ईमेल पर व्यक्तिगत रूप से सूचित की जायेगी। उम्मीदवार के हस्ताक्षर और उसके द्वारा की गई घोषणा आवेदन पत्र में अनिवार्य है। उपरोक्त किसी भी निर्दिष्ट स्थान पर हस्ताक्षर के अभाव में आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा या उसकी उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जायेगा।

आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 सितंबर की शाम 05 बजे तक है। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र एवं अन्य नियम व शर्तों की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, गोण्डा से सम्पर्क किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने थाना मोतीगंज में नवनिर्मित आधुनिक भोजनालय का किया उद्घाटन

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना मोतीगंज में नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में बने भोजन को ग्रहण किया गया। थाना मोतीगंज में पूर्व में अवस्थित भोजनालय काफी जर्जर अवस्था में था, जिस कारण ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था ।

जिसको पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा संज्ञान में लेकर पुलिस भोजनालय को बनवाये जाने के निर्देश थानाध्यक्ष मोतीगंज को दिए गए थे । नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में पुलिस कर्मियों को मेनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। जिससे पुलिस कर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।

भोजनालय कक्ष मे पेयजल के लिए आरओ, वाटर कूलर, बैठने के लिए फर्नीचर, हाथ धोने के लिए बेसिन, गैस चूल्हा, स्टोर में खाद्य सामग्री के लिए कंटेनर व प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है। मेस की बेहतर सुविधाओं से पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे पुलिस कर्मी जनता की सेवा में और भी बेतहर तरीके से योगदान दे सकेंगे ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सुश्री शिल्पा वर्मा, थानाध्यक्ष प्रतीभा सिंह सहित अन्य अधि0 मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना इटियाथोक का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के साथ थाना इटियाथोक का औचक निरीक्षण किया ।

जिसमें थाना परिसर, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डों को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, प्र0नि0 दुर्ग विजय सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संघर्ष की कोख से जन्मे हैं समाजवादी-अभिषेक यादव

गोण्डा । नौजवान ढऊअ जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को एलबीएस महाविद्यालय के सामने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने युवाओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष कोख से हुआ है, समाजवादी पार्टी में छात्रों/नौजवानों ने कई बार बड़े आंदोलन कर सफलता हासिल की है।

आज छात्रों के साथ धोखा हुआ है, छात्रों को ठगा गया है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने नौजवानों से संघर्ष र्में साथ देने का आह्वान किया। पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि युवा शक्ति क्रांति लाने में सक्षम है। हम सब मिलकर सदस्यता अभियान को बल देंगे। सपा नेता सूरज सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जब जब समाजवादी सरकार बनी, तब युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने पिता स्व० पंडित सिंह को याद करते हुए कहा कि मंत्रीजी भी युवाओं की आवाज सदैव बुलन्द करते थे । सूरज सिंह ने कहा कि कोई भी युवा हो वो 24 घंटे उनके मदद सहयोग के लिए तैयार है।

सूरज सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा बड़ी संख्या में सपा से जुड़ रहे हैँ। सूरज सिंह ने सभी फ्रंटल के अध्यक्षगण और पदाधिकारियों को सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी। राष्ट्रीय सचिव संजय सविता ने गौरा से आये साथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

एलबीएस की छात्रा रिया सिंह, मुस्कान यादव, मुस्कान ओझा, सायबा रायनी ने रक्षा सूत्र बांधकर बेटियों की रक्षा की सौगंध ली। बहनों को रक्षा की सौगंध के साथ साथ रिटर्न गिफ्ट भी उपहार स्वरूप दिया गया। आयोजक दीपू यादव, जिलाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड, श्री सिद्धार्थ सिंह जिलाध्यक्ष छात्र सभा, श्री पंकज गोस्वामी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, श्री शहान अख्तर जिलाध्यक्ष युवजन सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। संचालन बब्बू सोनी राष्ट्रीय सचिव ने किया।

दो सगी बहनों ने अपने जीजा से तंग आकर रक्षाबंधन के मौके पर नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी

मनकापुर( गोंडा ) सोमवार को दो सगी बहनों ने अपने जीजा से तंग आकर रक्षाबंधन के मौके पर नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवा कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। घटना से गांव में कोहराम मच गया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार मिश्रौलिया गांव के मजरे गोफा निवासी सुरेश कुमार उर्फ गोबरे की दो बेटियां सुनीता (22) व पुनीता (17) ने सोमवार तड़के शौच जाने के बहाने नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी। माता-पिता के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। दोनों सगी बहनों ने दुपट्टे से एक दूसरे का हाथ बांधकर गहरे पानी में छलांग लगा दी थी ।

बताया जाता है कि माता-पिता को पहले से संदेह था, जिससे वह शौच को जाती बेटियों का पीछा कर रहे थे, लेकिन वह बेटियों से काफी दूर थे, नदी के किनारे अचानक सुनीता और पुनीता ने दुपट्टे से अपना हाथ एक दूसरे के हाथ से बांधकर नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दिया । जब तक पिता वहां पहुंचा, तब तक दोनों बेटियां डूब चुकी थी और वह निराश हो गया। गुहार लगाने पर जुटे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया । शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने डायल 112 को फौरी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवो को बाहर निकलवाया । इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आर के सिंह व उप जिला अधिकारी यशवंत राय , तहसीलदार सतपाल ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी । एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी तब तक गांव के दो युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली । दो सगी बहनों की मौत की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई । घटना से तामा पार गांव में कोहराम मच गया।

रक्षाबंधन पर्व पर जहां बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने की तैयारी कर रही थी, वहीं घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई । मृतक बेटियों के पिता राम सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी का विवाह मनकापुर के पचपुती जगतापुर गांव के मजरे कॉलोनी पुरवा निवासी अशोक कुमार के साथ हुई है, वहीं दूसरी बेटी सुनीता कुछ दिन पहले वहां गई हुई थी और शुक्रवार को अपने घर वापस आई । घर वापस आने के बाद उसका जीजा अशोक कुमार का उसे लगातार धमकी भरा फोन आने लगा, पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा फेसबुक पर गंदा वीडियो वायरल करने की बेटी को लगातार धमकी दे रहा था, जिससे वह रात भर सो नहीं पाई और सुबह उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना से पूरे इलाके में मातम फैल गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेजा है।

यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को दी गई आरोग्य किट

गोण्डा । रक्षाबंधन के पावन अवसर के मौके पर जिलाधिकारी की अनूठी पहल पर यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को रविवार को  रक्षा सूत्र आरोग्य किट प्रदान की गयी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन  ने सभी यातायात सुरक्षा कर्मियों व मीडिया कर्मियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनको अपने हाथों से रक्षा सूत्र आरोग्य किट प्रदान की।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुये यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को अपने हाथों से आरोग्य किट प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार मे मदद करती है वहीं यातायत कर्मी भी अपना अहम योगदान देते हुए समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि दोनों लोग अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।

उन्होंने सभी यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों के द्वारा समाज के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि आप लोग लगातार बाहर क्षेत्र में रहकर बरसात हो गर्मी हो या सर्दी, अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं। अतः आप लोगों की सेहत का ध्यान रखने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर आपको आरोग्य किट दी जा रही है जो कि आपका स्वास्थ्य के प्रति काफी लाभदायक होगी। साथी आयुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें यातायात के नियमों का पालन करने से हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

ब्रह्माकुमारी आश्रम की भागीदारी

रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों ने भी पुलिस कर्मियों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल हाथों में कलावा बांधने का अवसर नहीं है, बल्कि भाई-बहन की रक्षा करने का एक पवित्र कर्तव्य है। आयुक्त व जिलाधिकारी ने ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर हार्दिक बधाई दी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मी बाहर क्षेत्र में जाकर काम करते हैं इस कारण उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह आरोग्य किट काफी सहायक सिद्ध होगी। आरोग्य किट के माध्यम से यातायात कर्मी व मीडिया कर्मी अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे व अपने काम को अच्छे तरीके से कर सकेंगे।

यातायात पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों ने रखें अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने से ही वह अपने आप को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय हमें सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा भी अपने विचार रखे गए ।उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी कई बार अपने काम को अंजाम देते वक्त यातायात नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं परन्तु सभी उन्होंने सभी अन्य मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि सभी मीडियाकर्मी यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक, सिटी मजिस्ट्रेट व समस्त मीडिया कर्मी व यातायात पुलिस कर्मी अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
उज्जवला कनेक्शन के बाद भी गोबर के उपले पाथ रही गंगाजली

नवाबगंज (गोंडा) ग्रामीण क्षेत्रों में एक कहावत बहुत ही मशहूर है 'मजा मारैं गाजी मियां धक्का सहैं मुजावर।'क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के तिवारी पुरवा मजरे की रहने वाली दलित महिला गंगाजली के ऊपर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है, क्योंकि दलित महिला गंगाजली के नाम पर कागजों में उज्जवला कनेक्शन हो चुका है लेकिन आज भी वह गोबर के उपलो और लकडिय़ों से मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है ।

गंगाजली ने बताया कि उसके पति मजदूरी करते हैं। उज्जवला योजना के शुरूआत में ही उसके नाम पर गैस कनेक्शन कस्बे की भार्गव गैस एजेंसी पर हुआ था लेकिन सालों बाद भी उसे सामान तो नहीं मिला लेकिन सब्सिडी की रकम उसके डाकघर के खाते में आती रही । पीड़िता ने बताया कि दर्जनों बार वह एजेंसी पर गई लेकिन एजेंसी के मालिक ने उसे सामान नहीं दिया और यह कहकर वापस कर दिया कि जिसके माध्यम से कागज जमा कराई थी उसे लेकर आओ तब देंगे।

कनेक्शन होने के बावजूद गंगाजली गोबर के उपलो और बगीचों से लकडिय़ां चुनकर मिट्टी के चूल्हे पर गर्मी और धुएं के बीच खाना बनाने को आज भी मजबूर है। इस संबंध में जब जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला से लिखित शिकायत कराइये फिर जांच कर कारवाई की जायेगी।

पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर दीघार्यु की कामना की

नवाबगंज (गोंडा)। एकल विद्यालय परिवार की तरफ से थाने में पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर दीघार्यु की कामना की गई, वही पुलिसकर्मियों ने रक्षा करने का वचन देकर बहनो को आशीर्वाद दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना परिसर मे शुक्रवार को एकल विद्यालय अभियान संस्था की बहनों ने प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सहित सभी आरक्षियों को रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीघार्यु होने की कामना कर भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार का सभी ने मिलजुल कर मनाया।थाना प्रभारी निरीक्षक ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया।

उन्होंने कहा कि एकल की बहने समाज में शिक्षा के माध्यम से जिस प्रकार जनजागरूकता फैला रही है वह प्रशंसनीय है। हम उनके साथ सदैव खड़े हैं। संच समिति अध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। लाल बिहारी पांडेय संच प्रमुख शिवानी सिंह,रीता गुलाटी सहित अन्य बहने व लोग भी मौजूद रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में 05 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 05 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

*परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, म0आ0 शाहिना बानों आदि उपस्थित रहे।