सिपाही भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों से ठगी में अफसर समेत चार गिरफ्तार, 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज भी पकड़े गए
डेस्क : बीते रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इस दौरान अभ्यर्थियों से ठगी मामले में अधिकारी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया। वहीं अलग-अलग जिलों में गड़बड़ी करने के आरोप में 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज पकड़े गए।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार सभी जिलों में मौजूद 545 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थी गड़बड़ी करते पकड़े गए। इनमें भागलपुर में 1 और सहरसा में 2 समेत 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, पश्चिम चंपारण में एक अभ्यर्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में निष्कासित किया गया है। ओएमआर कार्बन कॉपी लेकर भागने समेत अन्य तरह की गड़बड़ी करने के आरोप में पटना में 2, भोजपुर में 2 और गया में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इधर, गोपालगंज में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 50 हजार से एक लाख रुपए की ठगी कर रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 24 निवासी व बिजली कंपनी का ऑपरेटर रंजीत कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान, अभिषेक कुमार,दीपक कुमार शामिल हैं।
छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से 35 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ,कुछ सर्टिफिकेट व मोबाइल आदि जब्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है।
Aug 19 2024, 12:22