*क्षेत्र पंचायत की बैठक में छलका ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबरों का दर्द*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- पूर्व में जारी एजेंडानुसार भागीरथी गार्डेन में क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई गई,जिसमे मुख्य अतिथि विधायक कोरांव को बनाया गया था किंतु वे नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा।
बैठक की कार्यवाही सदन में चली तो पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम्य विकास से संबंधित निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमे कहा गया कि प्रधान लोग नए प्रस्ताव के अनुसार कार्य आगे नहीं बढ़ा रहे। जिस पर कई प्रधानों ने राजस्व विभाग के लेखपाल को जिम्मेदार ठहराए। प्रधानों की ओर से प्रधान लीडर्स ने सदन को बताया कि लेखपाल भूमि प्रबंधक समिति का सचिव मंत्री होता है। किंतु जब उसे प्रधान बैठक या अन्य माध्यम से स्वयं बताया जाता है कि जीएस लैंड को खाली कराना है या दुर्पयोग हो रही बंजर परती भूमिका गरीबों को पट्टे देना है अवैध कब्जे से मुक्त कराना है तो लेखपाल के पास समय नहीं है। कई चक्रोड नालिया खलिहान नवीन परती बंजर नाला की जमीनें जिस पर मनरेगा से कार्य होना है पेड़ लगाना है या आवंटित लोगों को कब्जा दिलाना है तो प्रधानों को कोई नहीं सुनता। न ही एसएफएम तहसीलदार सुनते हैं। जिससे समग्र विकास में बाधा आ रही। सदन में आश्वस्त किया गया कि अविलंब पत्र उक्त अधिकारियों के पास जारी किया जाएगा।
चर्चा है कि एसडीएम ने सोशल मीडिया से जानकारी दी कि लेखपाल पंचायत भवनों पर सुम्मवार को बैठेंगे,किंतु कोई नहीं बैठा। बीडीसी के दर्द थे कि प्रमुख बीडीओ सभी को कुछ न कुछ कार्य कराने के लिए दें। इसी तरह छोटी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भी सदन में कुछ न कुछ विकास के निमित्त कार्य योजना प्रस्तुत की। जिस पर प्रमुख और बीडीओ कोरांव को प्रसाद वितरण करना है। आश्वासन तो दिया गया सदन के सदस्यों को किंतु वह समय बताएगा। किसको क्या मिला क्या नहीं। प्रधानों ने सचिवों की लापरवाही से कई पुरुस्कार योजनाएं और कई विकास परक कार्य में कामयाबी न मिलने का ढींगरा फोड़ा।
कुल मिला कर खंड विकास अधिकारी कोरांव सदन की बैठक का हवाला देते हुए पंचायतों के तरफ से उठे सवाल,प्रस्ताव,समस्याओं को विधिवत डीएम प्रयागराज,सीडीओ,और एसडीएम कोरांव को पत्र भेज कर त्वरित उपरोक्त समस्याओं के निदान कराए जाने की मांग की है अन्यथा कागजों पर प्रधान अध्यक्ष और कागजों पर ही सचिव और मंत्री लेखपाल बने रहेंगे।
Aug 18 2024, 19:30