जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास हुए भगदड़ मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
डेस्क : बीते 12 अगस्त को जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास भगदड़ मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर समाहर्ता (आपदा) ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर बराबर थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस पदाधिकारी और छह सिपाही को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा दो सिविल दंडाधिकारी, सिविल सर्जन और दो चिकित्सकों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर संबंधित विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। वहीं, कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में कुल 48 व्यक्तियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जांच कमेटी ने 15 अगस्त को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जहानाबाद को रिपोर्ट सौंपी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आलोक में 11 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसमें बराबर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, तीन पुलिस अवर निरीक्षक, एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक एवं छह सिपाही शामिल हैं।
बराबर में प्रतिनियुक्त सिविल दंडाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी एवं मखदुमपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पुरुषोतम कुमार के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है।
बता दें जहानाबाद जिल में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 12 अगस्त को हुई भगदड़ 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Aug 18 2024, 14:13