नवादा :- जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई का किया उदघाटन
आज दिनांक 17.08.2024 को श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर दीदी की रसोई का उद्घाटन किया। नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित दीदी की रसोई की शुरुआत की गई।
इस रसोई से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडेंट को शुद्ध, सुपाच्य एवं पौष्टिक भोजन काफी कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा । इंडोर मरीजों एवं उनके एक अटेंडेंट के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था होगी, जिसका भुगतान सरकार के द्वारा की जायेगी। मरीजों को नियमित मेनू के अनुसार भोजन दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने जीविका दीदियों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई शुरू होने से मरीजों को खान-पान की बेहतर सुविधा मिलेगी। दीदी की रसोई खुलने से घर के जैसा खाना मिलेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि दीदी के रसोई खुलने से मरीजों को पौष्टिक भोजन मिलेगा।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सिविल सर्जन नीता अग्रवाल ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों में दीदी की रसोई संचालित है । जीविका दीदी की रसोई से निर्धारित मेन्यु के अनुसार भर्ती मरीजों को नास्ता एवं खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन श्रीमती नीता अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, एलआरडीसी श्री प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी मो0 गुफरान मजहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजीव झा, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरि, जीविका के प्रबंधक नॉन फार्म टुनटुन कुमार साह, अधिप्राप्ति प्रबंधक प्रशांत कुमार, प्रबंधक- सामाजिक विकास संतोष कुमार, प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, जीविका एवं अस्पताल के कर्मी एवं दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 17 2024, 21:48