/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सीपीआई(एम) ने बिजली उपभोक्ताओं से एसएमएस शुल्क वसूलने का जताया विरोध* Gonda
*सीपीआई(एम) ने बिजली उपभोक्ताओं से एसएमएस शुल्क वसूलने का जताया विरोध*

गोण्डा- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल गोण्डा / बलरामपुर ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजने का प्रति एसएमएस ₹10 तथा बकाये के कारण कनेक्शन काटने और जोड़ने का हर बार ₹50 वसूलने के निर्णय का तीव्र विरोध किया है।

सचिव मण्डल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही विद्युत दरें अत्यधिक बढ़ाई गयी हैं। प्री पेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से कंपनियों के मुनाफा कमाने का इंतजाम किया जा रहा है। अब एसएमएस तथा कनेक्शन जोड़ने और काटने के लिए मनमाना चार्ज वसूल कर पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को पूरी तरह से निचोड़ लेना चाहता है। इस निर्णय को लागू करके वह हर महीने लगभग 4 करोड़ रूपये से अधिक की वसूली करेगी।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रीपेड मीटर, बिजली निजीकरण, नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में गोण्डा बलरामपुर जनपदों में सघन आंदोलन चलाने का फैसला लिया है तथा जिला सचिव मण्डल ने अपनी ब्रांच इकाईयों का आवाहन किया है कि वह पावर कारपोरेशन के इस निर्णय के विरोध को भी जन अभियान का मुद्दा बनायें।

*क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, ऐसे करें आवेदन*

गोण्डा- शासन के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 21 अगस्त, 2024 को प्रातः 10:30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करके प्रतिभाग कर सकते हैं।यह जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गईं है।

गोण्डा में इस साल अब तक गैंगस्टर एक्ट में 88 के विरुद्ध 25 मामले दर्ज, 60 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गई। जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। महोदय द्वारा सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इसके बाद अपराध गोष्ठी कर दिनांक 04.08.2024 से 10 दिवस चलाये गए विवेचना निस्तारण विशेष अभियान के तहत थानावार विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। काफी दिनों से लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर इतनी लम्बी अवधि तक विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं की स्थिति में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में समीक्षा की गयी ।

अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कजरी तीज, चहल्लुम व जनमष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने तथा पोस्टर पार्टी को प्रतिदिन ब्रीफ कर समय से रवाना कराने हेतु बताया गया। उन्होंने मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए  साथ ही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया तथा पीआरवी वाहनों की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया।

गोण्डा पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 88 अभियुक्तों के विरुद्ध 25 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 60 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट के 03 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 70,83,729/- रु० की सम्पत्ति जब्त की गयी है । 155 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 12 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण’ की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, विशेष अभियोजन अधिकारी , निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के कोल्हमपुर व वजीरगंज क्षेत्र के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल वही उमारिया व शाह पुर गांव मे पीडी ने सुनी लोगों की समस्या ।

जिलाधिकारी ने जनता के बीच समस्याओं को क्रमवार सुना और आवश्यक विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराया वही कोल्हमपुर गांव मे एक शिकायतकर्ता को मौके पर ही दिलाई नकल लोगों ने ताली बजाकर किया धन्यवाद ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के उमारिया गांव मे पीडी चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया इस गांव मे चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग मे आने वाली जमीनों को लेकर किसान एकत्रित हुए थे पर जिलाधिकारी के ना आने से सभी मायूस दिखे, मुख्य अतिथि पीडी चंद्रशेखर का जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह ने बुके देकर स्वागत किया मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित गांव के रहने वाले मौजूद रहे।वही कोल्हमपुर गांव के दयालपुर गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा आकर लोगों की समस्याओं को सुना और इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा नकल ना मिलने की शिकायत की गई तो सचिव को तत्काल नकल बनाकर देने का निर्देश दिया दो मिनट मे शिकायत कर्ता को नकल मिलने से लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया ।

वही गांव मे सडक की समस्याओं को लेकर शिकायत आयी जिसे प्रधान अमरनाथ पांडेय निर्देश देकर कहा मनरेगा कच्ची सडक को काम जल्द कराये इस मौके पर आनंद पांडेय ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्रा सहायक अध्यापक राम अनुज, विकास सिंह, कदीरुन निशा, सज्जन अली, ज्योति पांडेय सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।वही वजीरगंज विकास खंड के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर भी लोगों की समस्याओं को सुना इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि हरनाम सिंह अजय सिंह विजय प्रताप सिंह आनंद तिवारी मौजूद रहे यही जिलाधिकारी जनपद मुख्यालय रवाना हो गयी ।पीडी अपनी टीम साथ शाहपुर गांव मे जा पहुचे जहा पर प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी व प्रधान इम्तियाज ने संयुक्त रूप से बुके देकर अधिकारीयो का जोरदार स्वागत किया इस दौरान पेंशन चकरोड आदि की समस्याओं का सभी स्थानो पर समस्या आयी जिसका जल्द निस्तारण का भरोसा अधिकारियों द्वारा दिया गया है ।मौके पर डीपीआर ओ लालजी दुबे डीसी मनरेगा जे एन राव, एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, बीडीओ विजयकांत मिश्रा, एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता, बीसी कमलेंद्र पांडे, सचिव पवन गौतम, उज्जवल यादव श्याम जी पांडेय, के वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

ब्रिटिश कालीन चौकी पर चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ पहुंच कर फहराया तिरंगा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। जिसमें लोगों ने अपने-अपने घरों में झंडा फहराया। कई सरकारी विद्यालयों और इमारत पर भी ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। अमृतपुर थाना क्षेत्र में स्थित पुरानी पुलिस चौकी तहसील सभागार में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही साथ लोगों ने डीजे लगाकर स्वतंत्रता दिवस की यात्रा भी निकाली। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद फर्रुखाबाद ग्राम अमृतपुर के अंदर बनी ब्रिटिश कालीन पुरानी पुलिस चौकी पर फहराया पर तिरंगा एवं मिठाइयां बांटी गयी। इसकी अध्यक्षता कर रहे चौकी इंचार्ज विमल कुमार सिंह एवं संजीव अग्निहोत्री जिला सलाहकार बजरंग सेवा दल संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें गांव के भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष आलोक बाजपेई भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अशोक यादव फौजी ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी मंगलूराम मनोज बाजपेई राधेश्याम त्रिपाठी राजेन्द्र शर्मा अंकित सकटे लाल एवं जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान एवं भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित रहे। अमृतपुर थाने में थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने ध्वज फहराया।

शासन प्रशासन से कटरा कुटी धाम का सर्वांगीण विकास तथा सड़क का उच्चीकरण किया जायेगा

नवाबगंज (गोंडा)। कटरा कुटी धाम पर अयोध्या धाम के प्रसिद्ध समाजसेवी विपनेश पांडे ने श्रद्धालुओं, संतो एवं जनता जनार्दन की सेवा हेतु बनाए गए अतिथि कक्ष भोजनालय पाकशाला का लोकार्पण समारोह में पहुंचे अयोध्या धाम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि शासन प्रशासन से कटरा कुटी धाम का सर्वांगीण विकास तथा सड़क का उच्चीकरण किया जायेगा !

पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने पंचमुखी हनुमान जी का चित्र मुख्य अंगवस्त्र माल्यार्पण भेंटकर मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का कुटी पर स्वागत अभिनंदन किया ! अति विशिष्ट अतिथि विहिप के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा की संस्कृति की रक्षा व हिंदू समाज की सर्वोत्तम सेवा हेतु कटरा कुटी धाम का संपूर्ण विकास वास्तव में समाज और श्रद्धालुओं की सख्त जरूरत है ।

विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह चौसेला ने कहा कि कटरा कुटी धाम अत्यंत प्राचीन तपोभूमि है अभी तक तो इस तपोभूमि के बल पर भजनना नंदी संत ही पधारा करते थे किंतु पिछले 300 वर्ष से यह कुटी लोक कल्याण हेतु समर्पित है ! अति विशिष्ट अतिथि विपनेश पांडे ने कहा कि जब भी मुझे हनुमान जी के सेवा में अवसर मिलेगा ऐसे ही सेवा करते रहेंगे ।

डॉ अरुण सिंह कहा कि कटरा कुटी धाम अयोध्या का उत्तरी प्रवेश द्वार है इसका संपूर्ण विकास शासन के सहयोग से किया जाना अति आवश्यक है ! ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र कटरा की पूज्य बहन प्रतिमा ने ईश्वरीय सौगात देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ! कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पांडे रवि ने किया अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण सिंह ने किया ।

इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता ,किट्टू तिवारी ,विनोद गुप्ता पप्पू, परशुराम शर्मा ,दिवाकर मौर्य ,अर्णव पांडे शिवांशु सिंह ,प्रवीन सिंह ,शशिकांत आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे! विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया !

राज्यमंत्री ने तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया

गोण्डा । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग उ०प्र० जे.पी.एस. राठौर ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, जिला पंचायत प्रांगण में विकास प्रदर्शनी का अवलोकन, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मास्टर ट्रेनर को सम्मानित तथा एनसीसी कार्यालय से तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली







नवाबगंज (गोंडा)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर से यात्रा शुरू हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। 




तिरंगा यात्रा कस्बे के थाना चौराहा,घंटा घर तिकोना पार्क होते हुए थाने पर आ कर समाप्त हुई।इस मौके उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुवेर्दी,महिला दरोगा अंतिमा सिंह, दीवान देवेन्द्र कुमार, आरक्षी अमित सिंह, अतुल सिंह, विजय बहादुर यादव, महिला आरक्षी नीलू सिंह, सपना सहित थाने का पूरा स्टाफ शामिल रहा।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जनप्रतिनिधियों ( सांसद/विधायक) के साथ मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की

गोण्डा । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/08/2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने जनपद के जनप्रतिनिधियों ( सांसद/विधायकगण) के साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से संबंधित बिन्दुओं पर मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की ।

विचार विमर्श के दौरान जनप्रतिनिधिगण द्वारा जनपद गोण्डा के खोड़ारे थाना अन्तर्गत गौरा चौकी को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में भेजे गये प्रस्ताव, थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत सरयूघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने एवं थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी ।

इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया है थाना खोड़ारे अन्तर्गत पुलिस चौकी गौरा को थाना बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को वर्ष 2023 में प्रेषित किया जा चुका है, जो वहां लंबित है तथा जनप्रतिनिधियों के स्तर से पैरवी होने पर उक्त कार्य में तेजी आ जायेगी । पुलिस चौकी सरयूघाट को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है, जिसके पूरा होते ही प्रस्ताव द्वारा उचित माध्यम शासन को भेजा जाएगा ।

विधायक कटरा बाजार द्वारा अवगत कराया गया कि थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में 20 वर्ष पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति की जानकारी की जानी चाहिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की पुनः समीक्षा कर शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा ।

गोष्ठी में जनपद की कानून व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा की गयी । विचार विमर्श के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में अपने–अपने विचार व्यक्त किये तथा कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु अपने - अपने सुझाव भी दिये । जिसपर अमल करने एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया ।

गोष्ठी के दौरान विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, विधायक कटरा श्री बावन सिंह, विधायक मेहनौन श्री विनय द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, विधान परिषद सदस्य गोण्डा श्री अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह एवं विधायक सदर प्रतिनिधि श्री अजय सिंह उपस्थित रहे।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद

गोण्डा । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील व कलेक्ट्रेट में डीएम नेहा शर्मा की उपस्थिति में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा विभाजन त्रासदी में जान गंवाने वालों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि आज का दिन 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जो देश अपना अतीत याद नहीं रखता है उसका भविष्य भी नहीं बचता है।

विभाजन विभीषिका के दौरान प्रभावित होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि देश की एकता को खण्डित करने वाली शक्तियों व कारकों को रोकने का प्रयास करें। इसके साथ ही जाति, धर्म व क्षेत्रियता से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखें। आपसी वैमन्यस्ता को दूर करें। आज के समय में सोशल मीडिया के आने से देश की एकता व अखण्डता के प्रति हमे और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है।