छात्राओं की शिक्षा के लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने चलाया नामांकन अभियान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है। उनका बलिदान हमें देश प्रेम की शिक्षा देता है और हमें अपने कर्तव्यों की प्रेरणा मिलती है।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया है कि इंटर पास करने वाली कोई छात्रा अब उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय छात्राओं के नामांकन के प्रति बहुत गंभीर है। प्रोफेसर सत्यकाम ने छात्राओं का उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए महिला अध्ययन केंद्र को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए केंद्र की नवनियुक्त प्रभारी प्रोफेसर श्रुति को अभिप्रेरित किया।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में लड़कियों को पढ़ाने लिखाने की मुहिम में मुक्त विश्वविद्यालय शामिल होकर यह संकल्प पूरा करना चाहता है कि इंटर पास करने वाली प्रदेश की कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं भी छात्राओं को मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए उत्प्रेरित करें। कुलपति ने कहा कि उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय को भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाना है। इसके लिए विश्वविद्यालय ए डबल प्लस की तैयारी में अभी से जुट गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Aug 16 2024, 19:55