पत्रकार को विज्ञापन न मिलने से अस्पताल को कर रहे बदनाम
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील अन्तर्गत नया हास्पिटल खोलने का सिलसिला जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला मध्यप्रदेश हनुमना के पास की रहने वाली लगभग दस वर्ष तक साफ सफाई करने का काम करते करते डाक्टर बनने का सपना देखने लगी। जो आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के सहयोग मिलने पर महिला ने आरती हास्पिटल कोसफरा नहर पर कोरांव जनपद प्रयागराज में हॉस्पिटल खोल कर सपना पूरा करने में सफल रही ।
डिलेवरी कराने का काम कर रही है लगभग ३० बेड डाल कर मरीजो को भर्ती कर इलाज कर रही है। लोगों में चर्चा यह है कि आज तक कई डिलेवरी कराने वाली महिलाओं की मौत हो चुकी है। कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को आगाह कर चुके हैं। लेकिन टीम हर माह पहुंच कर मोटी रकम वसूल कर चलें जाते है। इस समय लगभग जिला मुख्यालय से ज्यादा कोरांव में हास्पिटल खोल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं नहर के किनारे बिना नहर विभाग के आदेश पर बड़ी वाहन हास्पिटल में प्रवेश करने के वास्ते पुलिया बना देने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से क्षेत्र वासियों ने मांग करते हुए आरती हास्पिटल बन्द कराने की मांग की गई है जिससे भोली भाली जनता इन लूटेरों से बच सके।
Aug 16 2024, 19:26