*मोंटफोर्ट अकादमी स्कूल में आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।*
धनबाद (तोपचांची):मोंटफोर्ट अकादमी,राजगंज के प्रांगण में देश की आजादी के 78वें महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय के चेयरमेन मनीष अग्रवाल, प्रिंसिपल राजेश कुमार ने झंडोतोलन कर देश को सलामी दी तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर एस. के. कश्यप ( चीफ साइंटिस्ट एंड हेड माइन मेकेनिकल डिजाइन इंजीनियरिग प्रोफेसर ऑफ ए. सी. एस. आई. आर. सी. एस. आई. आर. सिमफर, गेस्ट ऑफ ऑनर खोरठा संगीत सम्राट गीतकार विनय तिवारी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जूनियर बच्चों ने स्कूल की संगीत शिक्षिका अपर्णा नाथ जिसने धनबाद के सबसे प्रतिष्ठित संस्कृत मंच काला हीरा में अनेकों बच्चों को अपने संगीत प्रशिक्षण से अवार्ड दिलाया है के निर्देशन में डांस एवं गीत गाया,सीनियर बच्चों ने डांस,सॉन्ग,माइम, भांगड़ा,गिद्दा,खोरठा लोक गीत पर डांस, शबद,नाटक, रिस्की बैंड एवं अन्य कई उम्दा प्रदर्शन किए।
विधालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की बाजी लगा कर हमें आजादी तो दिलाई मगर इस आजादी को बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। आजादी का सही अर्थ देश की रक्षा,प्रेम,भाईचारा,सद्भावना, बड़ों का आदर,सभी धर्म का सम्मान एवं उत्तम ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना है। खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम अपनी भाषा एवं संस्कृति को बचाये रखें क्योंकि हमारी भाषा एवं संस्कृति से ही हमारी पहचान है ।इस अवसर पर अनेकों गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।
Aug 16 2024, 17:44