/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz राज्यमंत्री ने तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया Gonda
राज्यमंत्री ने तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया

गोण्डा । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग उ०प्र० जे.पी.एस. राठौर ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, जिला पंचायत प्रांगण में विकास प्रदर्शनी का अवलोकन, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मास्टर ट्रेनर को सम्मानित तथा एनसीसी कार्यालय से तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली







नवाबगंज (गोंडा)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर से यात्रा शुरू हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। 




तिरंगा यात्रा कस्बे के थाना चौराहा,घंटा घर तिकोना पार्क होते हुए थाने पर आ कर समाप्त हुई।इस मौके उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुवेर्दी,महिला दरोगा अंतिमा सिंह, दीवान देवेन्द्र कुमार, आरक्षी अमित सिंह, अतुल सिंह, विजय बहादुर यादव, महिला आरक्षी नीलू सिंह, सपना सहित थाने का पूरा स्टाफ शामिल रहा।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जनप्रतिनिधियों ( सांसद/विधायक) के साथ मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की

गोण्डा । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/08/2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने जनपद के जनप्रतिनिधियों ( सांसद/विधायकगण) के साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से संबंधित बिन्दुओं पर मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की ।

विचार विमर्श के दौरान जनप्रतिनिधिगण द्वारा जनपद गोण्डा के खोड़ारे थाना अन्तर्गत गौरा चौकी को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में भेजे गये प्रस्ताव, थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत सरयूघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने एवं थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी ।

इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया है थाना खोड़ारे अन्तर्गत पुलिस चौकी गौरा को थाना बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को वर्ष 2023 में प्रेषित किया जा चुका है, जो वहां लंबित है तथा जनप्रतिनिधियों के स्तर से पैरवी होने पर उक्त कार्य में तेजी आ जायेगी । पुलिस चौकी सरयूघाट को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है, जिसके पूरा होते ही प्रस्ताव द्वारा उचित माध्यम शासन को भेजा जाएगा ।

विधायक कटरा बाजार द्वारा अवगत कराया गया कि थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में 20 वर्ष पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति की जानकारी की जानी चाहिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की पुनः समीक्षा कर शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा ।

गोष्ठी में जनपद की कानून व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा की गयी । विचार विमर्श के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में अपने–अपने विचार व्यक्त किये तथा कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु अपने - अपने सुझाव भी दिये । जिसपर अमल करने एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया ।

गोष्ठी के दौरान विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, विधायक कटरा श्री बावन सिंह, विधायक मेहनौन श्री विनय द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, विधान परिषद सदस्य गोण्डा श्री अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह एवं विधायक सदर प्रतिनिधि श्री अजय सिंह उपस्थित रहे।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद

गोण्डा । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील व कलेक्ट्रेट में डीएम नेहा शर्मा की उपस्थिति में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा विभाजन त्रासदी में जान गंवाने वालों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि आज का दिन 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जो देश अपना अतीत याद नहीं रखता है उसका भविष्य भी नहीं बचता है।

विभाजन विभीषिका के दौरान प्रभावित होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि देश की एकता को खण्डित करने वाली शक्तियों व कारकों को रोकने का प्रयास करें। इसके साथ ही जाति, धर्म व क्षेत्रियता से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखें। आपसी वैमन्यस्ता को दूर करें। आज के समय में सोशल मीडिया के आने से देश की एकता व अखण्डता के प्रति हमे और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है।

"हर घर तिरंगा अभियान" के अवसर पर पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए निकाली गयी भव्य तिरंगा पद यात्रा

गोण्डा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को उत्पन्न करने के लिए तिरंगा पद यात्रा निकाल कर जनपदवासियों को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया ।

गुरूनानक चौक से तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । तिरंगा पद यात्रा जोश के साथ निकाली गयी जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया । तिरंगा पद यात्रा गुरूनानक चौक से पीपल चौराहा, एकता चौराहा, वीर अब्दुल हमीद चौक होते हुए निकाली गयी । इस दौरान राष्ट्रीय गीत व धुनों का वादन किया गया।

तिरंगा पद यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान तथा देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्र०नि० को० नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

घाघरा के बाढ़ से घिरे गांवों का डीएम ने किया दौरा

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के घाघरा के बाढ से घिरे गांवो का दौराकर डीएम ने बाढ प्रभावित लोगो से राहत सामग्री प्राप्त कराये जाने से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ प्रभावित गांवो पर बराबर निगाह बनाये रखे एवं हर संभव मदद करे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी ने तरबगंज तहसील के बहादुरपुर मांझा,ब्यौंदा मांझा एवं बाढ से प्रभावित क्षेत्र दत्तनगर डेमवा रोड का निरीक्षण किया है।डेमवा घाट को जाने वाली डेमवा रोड सड़क बाढ की चपेट मे आने से पूर्ण रूप से कई मीटर सड़क बीच-बीच मे कई जगह कट गयी है।इन तीन गांवो के दर्जन भर से ज्यादा मजरे बाढ की चपेट मे है। खेतो मे लगभग चार-चार फीट पानी बह रहा है। कई जगह तो इतना पानी है की लोग डूब सकते है। ऐसे मे लोग एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए जाने नावो का प्रयोग कर रहे है।लगभग दस हजार आबादी बाढ के पानी से प्रभावित है। फसले पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। पशुओ की चारे की समस्या बनी हुई है।

डीएम नेहा शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी एव॔ एसडीएम राजस्व कर्मियो के साथ इन बाढ प्रभावित गांवो का दौरा कर बाढ से जुडे कर्मचारियो को सख्त निर्देश दिए है कि बाढ से प्रभावित गांवो का बराबर दौरा करते रहते हुए प्रभावित लोगो को हर संभव मदद की जाए।जिलाधिकारी ने बाढ प्रभावित परिवारो से राहत सामग्री वितरण के बारे मे जानकारी भी की है। लोगो ने बाढ राहत सामग्री पाये जाने की बात बताई है। ग्रामीणो ने बाढ के बाद हो रही कटान की भी जानकारी दी। इस दौरान दत्तनगर प्रधान प्रतिनिधि राजाराम यादव ब्यौदा, माझा प्रधान केशवराम यादव सहित गांव व राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे।

ग्राम चौपालों में ग्रामीणों के शिकायतों का किया गया समाधान

गोण्डा । जनपद मुख्यालय के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्होंने बेलसर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धनईपट्टी, सिंहपुर, नगदही, खमरौनी, पकवानगांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपालों में ग्राम वासियों द्वारा राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत, राजस्व मामले आदि से संबंधित समस्या को रखा गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत नगदही में ग्रामीणों ने अवगत कराया की जल जीवन मिशन के द्वारा पानी सप्लाई नहीं की जा रही है, तथा रोड को खराब कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल समस्याओं का समाधान करने की निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने की हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुवात

ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्रामों के ग्रामीण को 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से कहा की तिरंगा हमारे देश की "आन बान और शान है" इसलिए हमें इस कार्यक्रम को पूरे सम्मान के साथ मानना है तथा तिरंगे पर बहुत ही विशेष ध्यान देना है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सम्मान के साथ मनाया जा सके। ग्राम चौपाल के दौरान सभी गांवों में ग्रामीणों को तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी तरबगंज, नायब तहसीलदार बेलसर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एक्सईएएन निमार्ण खंड 2 वीके त्रिपाठी, ए ई रामनिवास, खंडविकास अधिकारी बेलसर विजय कान्त मिश्र, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तालाब में उतराता मिला था महिला का शव, मृतका की मां ने शव का किया पहचान

नवाबगंज (गोंडा)। तालाब में उतराता मिला था महिला का शव, मृतका की मां ने शव का किया पहचान।

बीते रविवार की दोपहर में लगभग 01:45 बजे रामापुर गांव के भैंसा मजरा स्थित तालाब में एक महिला का शव उतराता मिला था। गांव के चौकीदार आशाराम ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा मृतक महिला की पहचान उसकी मां शांति देवी निवासी ग्राम अजानीपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती ने अपनी बेटी संगीता सोनकर के रूप में की है। मृतका की शादी रामनगर भैंसहवा निवासी सुरेंद्र सोनकर के साथ 03 वर्ष पूर्व हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक राहुल पांडेय ने जन्मदिन पर विद्यालय के बच्चों को चाकलेट टाफी व कापी पेंसिल देकर मनाया

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के सतिया गांव मे शिक्षक राहुल पांडेय ने जन्मदिन पर विद्यालय के बच्चों को चाकलेट टाफी व कापी पेंसिल देकर मनाया ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सतिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राहुल पांडेय ने अपने जन्मदिन पर बच्चों के बीच मनाया उन्होंने बच्चों को कापी किताब चाकलेट व टाफी दिया तथा बच्चों के साथ केक काटकर मनाया उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच रहना और बच्चों की जरुरतों का ध्यान देने से जो आनंद मिलता है वह कही नही है इन बच्चों मे मै अपना बचपन देखता हू यह कार्यक्रम विद्यालय की छुट्टी के बाद विद्यालय परिवार मनाया गया।

इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधान अध्यापक संदीप यादव, सहायक अध्यापक आकांक्षा मिश्रा, मस्तराम मौर्या, सुबराती देवी सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे ।

डीएम नेहा शर्मा ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई







गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कालाबाजारी में संलिप्त पाई गई फर्म मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन को तत्काल प्रभाव से काली सूची में डाल दिया है। इस फर्म को अगले 05 वर्षों के लिए खाद्य विभाग का कोई भी कार्य करने पर रोक लगा दी गई है। फर्म मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनर राजेश यादव को भी आगामी 05 वर्षों के लिए खाद्य विभाग के किसी भी टेंडर में भाग लेने से रोक लगा दी गई है। खास बात यह है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह कार्रवाई 2021 से लंबित एक प्रकरण में की है। विभागीय स्तर पर कई बार नोटिस के बावजूद भी इस प्रकरण में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही थी। लेकिन, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा ने न केवल प्रकरण प्रकाश में आने पर इसका संज्ञान लिया बल्कि दोषी संस्था के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की।




दोबारा विभाग में घुसने की कर रहा था कोशिश




संभागीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन संभाग गोण्डा द्वारा बीती 02 जुलाई को संभाग के जनपदों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत सिंगल स्टेज के खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हैंडलिंग व परिवहन कार्य के लिए ई-निविदा आमंत्रित की गई थी। इसके क्रम में मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन की फर्म में पार्टनर रहे राजेश यादव द्वारा ई-निविदा में भाग लिया गया। गोरखपुर निवासी सूरज सिंह और परमाल सिंह यादव ने अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से राजेश यादव के खिलाफ जांच कर निविदा निरस्त कराने का अनुरोध किया। आरोप लगाया गया कि राजेश यादव मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनर रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है।




शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन पूर्व में जनपद गोण्डा के बेलसर ब्लॉक में सरकारी खाद्यान्न के हैंडलिंग और परिवहन ठेकेदार के रूप में कार्य कर रही थी। 2021 में मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ी गई थी। सरकारी खाद्यान्न की बोरियों को चावल मिल नारायण इंडस्ट्रीज पर पलटा जा रहा था। इस प्रकरण में मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर लालजी सिंह, चावल मिल मेसर्स नारायण इंडस्ट्रीज के प्रो. विशाल सिंह और विपणन निरीक्षक संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और संस्था का ठेका निलंबित कर दिया गया था। राजेश यादव मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनर रहे हैं।




जिलाधिकारी गोण्डा और प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन संभाग नेहा शर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही समस्त तथ्यों पर जिला शासकीय अधिवक्ता, सिविल और क्रिमिनल से संयुक्त आख्या प्राप्त की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी हेतु खाद्यान्न की कालाबाजारी और डायवर्जन को रोकने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी हैंडलिंग और परिवहन व्यवस्था में पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कालाबाजारी करने वाले तत्वों को सरकारी खाद्यान्न के हैंडलिंग/परिवहन व्यवस्था से दूर रखने हेतु फर्म मेसर्स लालजी कंस्ट्रक्शन को तत्काल प्रभाव से काली सूची में डालने के आदेश दिए गए हैं। आगामी 05 वर्षों के लिए खाद्य विभाग का कोई भी कार्य करने से इसे डिबार कर दिया गया है। फर्म के पार्टनर रहे राजेश यादव को भी 05 वर्षों के लिए खाद्य विभाग के किसी भी टेंडर में भाग लेने से डिबार कर दिया गया है।