नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल।
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने पर्यावरण के संतुलन हेतु नवादा जिले के 10 सरकारी विद्यालय जिसमें लीगल लिटरेसी क्लब स्थित है, में पेड़ लगाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु आज उनके प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में वृक्षारोपण करने के संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने निर्देश दिया कि जिस जिस विद्यालय के परिसर या अहाते में खाली जमीन है उस पर छायादार एवं अन्य प्रकार के इमारती लकड़ियों वाले पौधे विद्यालय प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी जाए एवं उसके सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध के लिए विद्यालय के प्रधानाध्याकों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारीगण एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवादा, कन्हाई इण्टर विद्यालय, नवादा, गॉंधी इण्टर विद्यालय, नवादा, प्रोजेक्ट बालिका इण्टर विद्यालय, नवादा, श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह इण्टर विद्यालय, नवादा, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, नवादा, सेठ सागरमल अग्रवाल महाविद्यालय, नवादा के प्राचार्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 14 2024, 14:32