/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की बिमारी के बाद आई पहली तस्वीर Rahul Kumar Pandey
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की बिमारी के बाद आई पहली तस्वीर
सिंदरी । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव के दौरान अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी बीमारी के बाद मंगलवार की देर शाम तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सिंदरी विधायक हैदराबाद के अस्पताल में 202 बी के बेड पर बिमारी से चार वर्षों से जूझ रहे हैं। झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिंदरी विधायक से मिलने पहुँचे। उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी तारा देवी विधानसभा की समस्याओं का समाधान और विकास कार्य देख रही हैं। इस खबर से सिंदरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की बिमारी के बाद आई पहली तस्वीर
सिंदरी । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव के दौरान अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी बीमारी के बाद मंगलवार की देर शाम तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सिंदरी विधायक हैदराबाद के अस्पताल में 202 बी के बेड पर बिमारी से चार वर्षों से जूझ रहे हैं। झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिंदरी विधायक से मिलने पहुँचे। उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी तारा देवी विधानसभा की समस्याओं का समाधान और विकास कार्य देख रही हैं। इस खबर से सिंदरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
एसीसी, मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी विफल मृतक तपन का शव एसीसी गेट पर रखकर बुधवार को भी आंदोलन रहेगा जारी - रामू मंडल
सिंदरी । अदानी एसीसी सिमेंट वर्क्स के नये प्रोजेक्ट में कार्यरत ठेकेदार विवेक इंफ्रा के ठेकाकर्मी तपन मंडल की कार्य के दौरान बीते 3 अगस्त को बेहोश होने और राँची रिम्स में 5 अगस्त की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। तपन की मौत के बाद शव को सिंदरी स्थित सीमाटाँड़ लाया गया। मृतक के परिजनों को मुआवजा और नियोजन के लिए आंदोलन कर मंगलवार को एसीसी मुख्य द्वार जाम किया गया। दो बार वार्ता के बाद भी आंदोलनकारियों की शर्तों पर प्रबंधन के साथ वार्ता विफल साबित हुई। रात 11 बजे एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत व झरिया अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद के साथ एसीसी प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच चली त्रिपक्षीय वार्ता भी विफल रही।
घटना के संबंध में तपन मंडल के भगिना ऋषि मंडल ने बताया कि तपन बीते शनिवार को कार्य के दौरान बेहोश हो गए थे। ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन ने तपन को एसीसी अस्पताल के बाद निजी चिकित्सक डॉ सी जी साहा के यहाँ इलाज के लिए ले गए। चिकित्सक ने तपन को धनबाद के असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ तपन की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने राँची के रिम्स अस्पताल रेफर किया। वहाँ सोमवार की शाम इलाज के दौरान तपन ने दम तोड़ दिया। शव के परिजनों के लिए मुआवजा और नियोजन की रुपरेखा तैयारी के बीच एसीसी प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया। परंतु पहली वार्ता विफल होने के बाद भाजपा, झामुमो, मासस, भाकपा माले सहित सभी दलों ने एकजुट होकर दोपहर एक बजे शव को रखकर एसीसी मुख्य द्वार जाम कर दिया। कुछ देर बाद एसीसी प्रबंधन द्वारा पुनः वार्ता के बुलावे पर सभी दलों ने परिजनों के साथ वार्ता की। आज से एसीसी सिंदरी का हुड़का जाम - रामू मंडलतीसरी वार्ता के बाद झामुमो नेता रामू मंडल ने बताया कि प्रबंधन के अड़ियल रवैये के खिलाफ बुधवार से हुड़का जाम रहेगा। एसीसी प्रबंधन 11 लाख रुपए मुआवजा राशि और संवेदक के अधीन नियोजन की पेशकश को ग्रामीणों ने ठुकरा दिया है। नियोजन पर गतिरोध कायम है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि के लिए 50 लाख रुपए और अदानी एसीसी सिंदरी सिमेंट वर्क्स में स्थायी नियोजन की माँग परिजनों की ओर से रखी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वार्ता में छाताटाँड़ पंचायत मुखिया गौरी हाँसदा, पंचायत समिति सदस्य सोहन सोरेन, झामुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल, रामू मंडल, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मासस केन्द्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, अंबुज मंडल, काँग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, झामुमो नेता बसंत ठाकुर, सुबल गोराईं, अशोक मंडल, दशरथ मंडल, नाजू सिंह सहित सभी दलों के नेता शामिल थे।
डीएवी क्लस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी का रहा दबदबा
सिंदरी । डीएवी स्कूल सिंदरी में शुक्रवार को आयोजित डीएवी कलस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी की टीम का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने 8 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीता। वहीं छात्रों ने 10 स्वर्ण, 8 रजत और 4 कांस्य पदक पर अपनी जीत दर्ज की। विजेताओं को स्कूल प्राचार्य आशुतोष कुमार ने पुरस्कृत किया।
छात्राओं में अंडर 14 टूर्नामेंट में कक्षा 7 बी की रितिका खवास ने 800 मीटर और कक्षा 8 ए की अनिका कुमारी ने शॉटपुट में रजत पदक जीता। अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 8 सी की अर्पिता ने 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 बी की रिया कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 डी की अर्पिता ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी की डॉली ने लंबी कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए की अप्सरा कुमारी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, डॉली, प्राची, दीक्षा और अर्पिता ने 400 मीटर और 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। कक्षा 8 ए की दीक्षा ने 200 मीटर की दौड़ में रजत, कक्षा 10 बी की प्राची ने 800 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा 9 ए की अप्सरा ने शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया। अंडर 19 प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की वर्षा कुमारी ने लंबी कूद में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
छात्रों में अंडर 14 प्रतियोगिता में कक्षा 7 बी के पार्थो सारथी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 ए के संजीव कुमार ने गोला फेंक में स्वर्ण और कक्षा 9 ए के कृष्ण राज महतो ने लंबी कूद में रजत पदक जीता। छात्रों की अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 11 के जय नारायण महतो ने 100 मीटर दौड़ में रजत और ऊँची कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए के अमरदीप मरांडी ने 200 और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी के शोर्यनाथ सिंह ने 800 और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, बारहवीं ए के छात्र किशलय कुन्दन ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉट पुट में स्वर्ण पदक, किशलय कुन्दन, अमरदीप मरांडी, जयनारायण महतो, आयुष कुमार ने 400 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण और किशलय कुंदन, जयनारायण महतो, अमरदीप मरांडी, शोर्यनाथ सिंह ने 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रों की अंडर-19 प्रतियोगिता में बारहवीं ए के छात्र फ्रांसिस पात्रा ने 100 मीटर दौड़ में काँस्य और 200 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा बारहवीं ए के अमर कृष्ण मरांडी ने 400 मीटर दौड़ में रजत और 800 मीटर दौड़ में भी रजत, कक्षा 10 सी के छात्र अजीत कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में काँस्य, कक्षा 10 ई के सुमित कुमार लंबी कूद में काँस्य, कक्षा 12 ए के बिट्टू मंडल ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉटपुट में रजत, बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 400 मीटर रिले दौड़ में काँस्य और बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 1600 मीटर दौड़ में काँस्य और एथलीट, डिसकस थ्रो, रीले रेस की अंडर 14, 19 और 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की प्रतियोगिता में विजयी रहा। इस अवसर पर बच्चों शारीरिक शिक्षक व प्रशिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत शिक्षक बृजकिशोर द्विवेदी ने किया।
कांड्रा के बंद घर से सोने के गहनों सहित 10 लाख की हुई चोरी
सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा मध्य विद्यालय के समीप बर्नपुर सेल कर्मी संदीप कुमार महतो के बंद आवास से शुक्रवार की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा दस लाख रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। संदीप ने चार कैमरे व सोने चाँदी के आभूषण की चोरी की लिखित शिकायत गौशाला ओपी में की है। पुलिस केस दर्ज की प्रक्रिया कर रही है। भुक्तभोगी संदीप ने बताया कि बीते 22 जुलाई को वह माँ को लेकर बर्नपुर चला गया था। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रह रहे चाचा आनंद महतो ने घटना की सूचना फोन पर दी। घर पहुँचकर देखा तो पाया कि मुख्य दरवाजा सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे तीन आलमारी को तोड़ा गया है। आलमारी में रखे सोने के तीन कानबाली, सोने का एक गला का हार, सोने का एक मँगटीका, सोने की एक अँगूठी, बच्चे का सोने का गला का चेन, चाँदी का एक जोड़ा पायल गायब हैं। दिवान में रखे सोनी कंपनी का एक बड़ा कैमरा, निकॉन कंपनी के दो छोटे कैमरे और एक ड्रोन कैमरा पर भी चोरों ने हाँथ साफ किया है। संदीप ने बताया कि लगभग दस लाख रुपए के सामानों की चोरी हुई है। चोरी की सूचना गौशाला ओपी पुलिस को दी गई थी। सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सॉलन पाल करकेट्टा ने बताया कि चोरी की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आर्थिक संकट के कारण आदिवासी युवक का बीआईटी सिंदरी में नहीं हुआ नामांकन
सिंदरी । झारखंड में आदिवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार दावा पेश कर रही है। परंतु धरातल पर सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। इसकी एक झलक बीआईटी सिंदरी में बीटेक के नये सत्र में नामांकन के दौरान मिला। पश्चिमी सिंहभूम का अभ्यर्थी संजीव कुमार कर्मा को नामांकन के काउंसलिंग में आईटी शाखा चयनित हुआ।
आईटी शाखा में चयनित अभ्यर्थियों को 24 जुलाई को नामांकन कराना था। परंतु संदीप के पास नामांकन के पैसे नहीं थे। संजीव नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बीआईटी सिंदरी पहुँचा। संकायाध्यक्ष डॉ डी के तांती को स्थिति बताते हुए संजीव ने कहा कि उसके पास नामांकन के लिए 9 हजार रुपए नहीं हैं। संजीव ने बताया कि वह एसटी कैटेगरी का छात्र है और पिता अर्जुन कर्मा पश्चिम सिंहभूम के रेलवे संवेदक के यहाँ दैनिक वेतन पर काम करते हैं। संजीव पाँच भाई बहनों में सबसे बड़ा है और तीन बहनें पढ़ाई कर रही हैं। उसने बताया कि पिता ने संवेदक से इस एवज में रुपए की माँग की थी परंतु एडवांस नहीं मिल पाया।
संस्थान निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि एक छात्र का रुपए के अभाव में नामांकन नहीं हो पाया है। मामला संज्ञान में है।
सिंदरी के व्यापारी और जनता ने आग से बचने के उपाय मॉकड्रिल में सीखे - दीपू
सिंदरी । सिंदरी के शहरपुरा बाजार के विद्यापति परिषद के सामने शुक्रवार की शाम में झारखंड फायर सर्विसेज सिंदरी शाखा और सिंदरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें सिंदरी के दुकानदारों सहित जनता ने आग से बचाव की जानकारी ली। सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने बताया कि बिल्डिंग, बाजार, दुकान घर में गैस सिलेंडर से आग लगने से खुद को सुरक्षित रखते हुए आग पर काबू पाए जाने के तरीके मॉकड्रिल में बताए गए। फायर एक्सटिंग्विशर उपकरण की सरलता से प्रयोग की जानकारी भी दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला से लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। आग से कैसे बचाव किया जाए की आग लगे ही ना इसकी उपाय काफी विस्तृत रूप से फायरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया। मॉकड्रिल का संचालन दिलीप रिटोलिया और धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार दीपू ने किया। मॉकड्रिल में सिंदरी फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर सुमंत कुमार सिंह चौहान, दैनिक प्रभारी सह लीडिंग फायरमैन मो फरीद, फायरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, फायरमैन माधो गोप, सिंदरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, राजीव सिंह उर्फ मुन्ना, पवन शर्मा, दीपू शर्मा, दीपक चौरसिया, कृष्ण कुमार अग्रवाल सहित व्यापारी व सिंदरी की जनता उपस्थित थी।
एक मुलाकात अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत सिंदरी पहुँचे काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
सिंदरी । एक मुलाकात अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार के आवास पर सोमवार को काँग्रेसियों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोकारो से निरसा भ्रमण के बीच पड़नेवाले प्रखंड अध्यक्ष के घर पर जाकर क्षेत्र के काँग्रेसियों से सादगी के साथ मुलाकात की जा रही है। चास, पुटकी, करकेंद, झरिया, सिंदरी होते हुए निरसा तक 12 कार्यक्रम है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह दौरा मंडल अध्यक्ष के घर पर होटल रेडिसन ब्लू से खाना मँगाकर खाने वाला दौरा नहीं है। उन्होंने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि काँग्रेस अपने गठबंधन दलों के साथ सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में समन्वय का अभाव रहा है। बूथ स्तर से लेकर प्रत्याशी तक समन्वय स्थापित करने के लिए संगठन मजबूती से काम कर रही है। गठबंधन में दलों की स्थिति को देखते हुए प्रत्याशी घोषित किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा किए गए दावे के अनुसार उनकी सिर्फ 22 सीटों पर ही संगठन है। उन्होंने भाजपा के 400 पार के नारे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 400 का दावा कर 240 भी नहीं लाने वाली गठबंधन नहीं है।
मौके पर प्रदेश महासचिव शमशेर आलम, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राशिद रजा अंसारी, रमेश जिंदल, जवाहर महथा, मनोज कुमार, सिंदरी कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, विदेशी सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आर प्रभाकर, अजय सिंह, मोहम्मद कामरान, सुरेश चौधरी, मुन्ना पांडेय, पूर्णेन्दु सिंह, सत्येंद्र सिंह, ललन ठाकुर, विजय कुमार सोरेन, चंद्र विजय सिंह, कमलेश तिवारी, संतोष सिंह, नकुल वर्मा, पप्पू झा, अशोक सिंह सहित कई कॉंग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
केटीएमपीएल ने किया महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ
सिंदरी । सेल की एमडीओ कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने रामकृष्ण मिशन आश्रम सिंदरी में सीएसआर के तहत महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेल के कार्यकारी निदेशक अनूप कुमार और केटीएमपीएल के सीईओ प्रवीण कोटा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से हमारा परिवार, समाज और देश विकास हो सकता है। सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने महिलाओं से कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेकर अपनी दक्षता में विकास कर स्वावलम्बी बने। कार्यक्रम की शुरुआत में केटीएमपीएल एचआर प्रमुख चीट्टी बाबू ने बताया कि टासरा परियोजना से प्रभावित परिवार की महिलाओं के कौशल विकास तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केटीएमपीएल सीएसआर की एक पहल है। इसमें सिलाई कढ़ाई, जूट से वस्तुओं का निर्माण, बांस शिल्पकला, जलकुंभी शिल्पकला में प्रशिक्षण दिया जाएगा l सीएसआर विभाग के अमितेष चंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार माह कोर्स कराए जाएँगे। इसमें पहले महिने मेन सिलाई मशीन संचालन, सीधी एवं घुमावदार सिलाई, माप लेने एवं काटने की विधि, दूसरे महिने में पुराने कॉटन जींस, चमड़े और दस्तानों की सिलाई विधि, तीसरे माह में सुरक्षा जैकेट, महिलाओं के परिधान, बच्चों के पोषक सिलाई विधि और चौथे माह में जलकुंभी से विभिन्न उत्पादों के वस्तुओं की शिल्पकला प्रशिक्षण दिये जायेंगे। कार्यक्रम में सेल मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, सेल टासरा व चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, केटीएमपीएल सीइओ प्रवीण कोटा, परियोजना निदेशक टी रमेश, सेल टासरा जीएम एस कुरील, सेल जीएम अदनान, वित्त जीएम आदित्य सिंह, सीएसआर जीएम एस एस सिंह, भू संपदा डीजीएम पंकज मंडल, पर्यावरण एवं सीएसआर डीजीएम पंकज कुमार, माइंस डीजीएम के एम तिवारी, माइंस मैनेजर टासरा राजेंद्र प्रसाद, आर के राहुल, डी के ठाकुर, केटीएमपीएल के उमा महेश, बसंत किस्पोट्टा, मेघा मिश्रा, रूपा कुमारी, लीला कुमारी सहित टासरा व रोहड़ाबाँध के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
राजद झारखंड में 22 सीटों पर लड़ सकती है विधानसभा चुनाव - तारकेश्वर राजद ने सिंदरी कार्यालय में मनाया 28 वाँ स्थापना दिवस
सिंदरी । राष्ट्रीय जनता दल धनबाद जिला कमेटी ने सिंदरी स्थित कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ 28 वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कार्यालय में झण्डोत्तोलन कर और केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने गरीबों और शोषितों के ध्रुवीय नेता भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की रोहड़ाबाँध स्थित आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दिशानिर्देश के अनुसार धनबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर विधायक प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। गरीबों और शोषितों के आवाज को बुलंद करने वाली पार्टी राजद झारखंड में सत्ता की सहयोगी बनेगी। सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और संगठन को मजबूती प्रदान की जा रही है। मजबूत संगठन नये पायदान की ओर बढ़कर सरकार में भागीदारी को तराशने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने मंत्री काल में गरीबों के नियोजन पर विशेष ध्यान रखा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार सहित झारखंड में राजद गरीबों और शोषितों की आवाज बन गया है। अब सरकार में रहकर उनके कार्यों को पूरा करने की जरूरत है। धनबाद में भी इसे मजबूत करने के लिए राजद जिलाध्यक्ष कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव और धन्यवाद ज्ञापन बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल ने किया। कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एस आई कादरी, जयराम सिंह यादव, डी सी चौधरी, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, बैधनाथ यादव, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लखपति सिंह, विनोद पासवान, बिट्टू यादव, प्रसिद्ध राम, सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल, पन्ना लाल यादव, विनोद यादव, राजकिशोर यादव, ऋषि यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव, मनन यादव, विनय सिंह, शिवजी यादव, संजीत यादव, संजय यादव, योगेश यादव, हरविंदर सिंह, झामुमो नेता रामू मंडल, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनवरी खातून, राजद नेत्री गुलशन खातून सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे।