/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz जिला कोषागार में मुद्रांक उपलब्ध होने का स्वागत Ramgarh
जिला कोषागार में मुद्रांक उपलब्ध होने का स्वागत


 जिला की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जिलाअधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्वागत करते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया.

एवं कहा कि रामगढ़ जिला के स्थापना के लगभग 17 वर्षों बाद जिला के अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनों को भी जिला कोषागार से न्यायिक गैर न्यायिक व अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक की व्यवस्था होने पर कहा है कि इस सुविधा से रामगढ़ जिला के आम जनों को बहुत सुविधा होगी.

पहले इसके लिए हजारीबाग या रांची जाकर मुद्रण प्राप्त किया जाता था अब रामगढ़ कोषागार में मिलने से तुरंत मुद्रण उपलब्ध हो पाएंगे साथ ही होने वाले खर्च एवं परेशानियों से भी आम जन बच सकेगा.

धनंजय कुमार पुटूस ने सुनी दूध विक्रेताओं की समस्या


नए सरकारी नियम से दूध विक्रेताओं को हो रही है दिक्कत:धनंजय कुमार पुटूस

हज़ारीबाग़ : गुरुवार को रामगढ़ के खटाल संचालक दूध विक्रेताओं की एक अहम बैठक शहर के कुम्हार टोली में रखी गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति(RBSS) के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा रामगढ़ के खटाल संचालक दूध विक्रेताओं को यह निर्देश मिला है कि वह अपने गाय,भैंस,बछड़े आदि को निर्धारित नए समय पर ही चराने ले जाएं, जिसके कारण विगत कुछ दिनों से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज इन सभी दूध विक्रेताओं ने बैठक कर धनंजय कुमार पुटूस को अपनी समस्यों से अवगत कराया।

दूध विक्रेताओं की समस्याओं को गौर से सुनने के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि सरकारी आदेश के बाद से इन विक्रेताओं का व्यापार प्रभावित हो रहा है , जिसके कारण रामगढ़ में दूध की कमी हो रही है। जल्द ही संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क कर इनकी समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे।

राज्य की दिशा और दशा बदलने में जिम्मेदारी निभाएं आजसू के युवा कार्यकर्ता- पियूष चौधरी


दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत सिकनी के शिवालय मंदिर प्रांगण में युवाओं की बैठक संपन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रवक्ता छोटेलाल महतो जी एवं संचालन युवा नेता विक्की वर्मा ने किया।

 बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि युवा आजसू जिला सह प्रभारी तथा दुलमी प्रभारी अरविंद महतो जी, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जी तथा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो जी उपस्थित हुए। इस दौरान युवा आजसू संयोजक मंडली का गठन किया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पियूष चौधरी जी ने कहा कि राज्य के निर्माण में युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज वक्त की मांग है कि फिर से युवा आगे आएं और राज्य के नवनिर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। युवा सोच, युवा जोश के साथ युवा आजसू आजसू राज्य के नवनिर्माण में महती भूमिका निभायेगी। 

साथ ही संयोजक मंडली को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।आपसी तालमेल और समझ बूझ के काम करें और यह तय करें कि युवा आजसू राज्य के युवाओं का आवाज बने और उनके हक और अधिकार की लड़ाई में हमेशा खड़ी रहे। प्रखण्ड प्रभारी अरविंद महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य रूप से करण विजेंद्र, लीलमोहन कुमार, डब्लू कुमार, बादल चौधरी, किशोर कुमार, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

रामगढ़ की समस्याओं की आवाज गूंजे की लोकसभा में : मनीष


 रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट पर चर्चा के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ जिला की प्रत्येक समस्या को लोकसभा में पुरजोर तरीके से रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि रामगढ़ के बरकाकाना में रेलवे की समस्या के बारे में लोकसभा में शून्य काल के दौरान समस्या को रखा गया है जिस पर माननीय रेल मंत्री से भी वार्ता हुई है एवं रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बरकाकाना एवं हजारीबाग में देश के प्रत्येक बड़े एवं छोटे शहरों के लिए रेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

सांसद महोदय ने यह भी कहा कि रामगढ़ क्षेत्र खनिज से जुड़ा हुआ है इसलिए मैंने लोकसभा में रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी है और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खुलेगी उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ कैंटोनमेंट छावनी परिषद का बहुत जल्दी नगर परिषद में विलय होने वाला है इसके विलय होते ही रामगढ़ शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र की समस्या का समाधान हो जाएगा उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार ने बजट 48 लाख करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया है जो अपने आप में एक बिरला है एवं देश में प्रत्येक सप्ताह चार नई ट्रेन चलती है, बजट भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए है.

 एवं यह बजट महिलाओं के शक्ति करण का बजट है इस बजट में युवाओं व व्यापारियों के लाभ के लिए बजट हैं, मोदी सरकार तीन करोड़ आवासीय भवन का निर्माण करवाने जा रही है जो एक उपलब्धि होगी उन्होंने अपनी संबोधन में कहा कि बड़काकाना, हजारीबाग रेलवे के तेहरीकरण के लिए भी मेरे द्वारा मांग रखी गई है रामगढ़ शहर का शीघ्र ही फोर लेन होकर गुजरेगी, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने रामगढ़ में कोल्डस्टोर्ज लगाने की मांग की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड को स्पेशल पैकेज की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां इतने संसाधन उपलब्ध है जिनका उपयोग करने पर ही अपने आप यहां के सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा उन्होंने कहा की झारखंड में उद्योग का माहौल नहीं है उद्योग का माहौल पैदा करने के लिए यहां की विधि व्यवस्था में सुधार करना होगा रावता क्षेत्र के बारे में उन्होंने स्पष्ट कहा रावता की जमीन संबंधित समस्या के बारे में जायसवाल ने यह स्पष्ट कहा कि वहां की समस्याओं के बारे में वह अवगत नहीं है इस बारे में व्यापारी उनके साथ बैठक करके उसे समस्याओं से अवगत कारण उसकी समस्या समाधान शीघ्र किया जाएगा इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मनीष जायसवाल को दादा बनने पर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

 साथ ही पूर्व अध्यक्षों द्वारा एवं टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा उनको बुके देखकर स्वागत किया गया रामगढ़ शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा भी पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया मंच संचालन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया इस अवसर पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष सुबोध पांडे दुर्गा प्रसाद सिंह मनजी सिंह राजू चतुर्वेदी कुंटु बाबू परशुराम शाह विमल बुधिया अमित साहू मानिकचंद जैन मुरारी लाल अग्रवाल हरीश चौधरी अमित साहू उमेश राजगढ़िया बालकृष्ण जालान तेजिंदर सिंह सिकंदर सिंह अमित अग्रवाल मनोज बंसल अनिल अग्रवाल फिरोज खान ओमप्रकाश नायक पलविंदर सिंह जैसल निशान जैनएवं अन्य उपस्थित थे.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के रामगढ़ इकाई वार्ड नंबर 04 मे कमेटी का किया विस्तार

रामगढ़ : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के वार्ड नंबर 04 मे कमेटी विस्तार भारती कुशवाहा की अध्य्क्षता तथा संचालन कुणाल कुशवाहा ने किया। 

इस बैठक मे केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी तथा सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। सभी ने JBKSS/JLKM के सुप्रिमो टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा सभी समुदाय को एक साथ जोड़कर संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने को लेकर सभी कटिबद्ध है।

 निश्चित तौर पर 2024 एक बदलाव का संकेत है। वार्ड नंबर 04 मे कमेटी विस्तार करते हुए संरक्षक सावन कुमार,अध्यक्ष पद के लिए डब्लु कुमार, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, अरुण गुप्ता, सचिव राजेश कुमार, सह सचिव सुभाष कु दंगी, मनटू सोनकर, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार, नीतीश राणा, संगठन सचिव पिंटू कुमार, डेविड कुमार, कार्यसमिति सदस्य अभय कुमार, यशवंत कुमार, संतोष राज, रंजीत कुशवाहा, तपन कुमार, निलेश कुमार,अमित कुमार को सर्वसमिति से बनाया गया। इस कमेटी विस्तार में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, पनेश्वर महतो, सुदर्शन महतो,संतोष टिडुवार, भारती कुशवाहा, रूपा महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, बिहारी महतो, देवानन्द महतो, पवन कुमार महतो, कुणाल कुशवाहा, सूरज मुंडा,आनंद कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, प्रेम कुमार, सूरज मुंडा, राम कुमार, कैलाश कुमार, पिंटू कु के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

डीसी,सीईओ व सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक पहल रंग लाया:धनंजय कुमार पुटूस


रामगढ़ फुटबॉल मैदान के बाहर लगने वाले सब्जी मंडी को पुनः नये बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। लगभग दो वर्षों से खुदरा सब्जी विक्रेताओं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसका समर्थन रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के केंद्रीय धनंजय कुमार पुटूस भी कर रहे थे।

पुनः सब्जी मंडी लगने के उपरांत शुक्रवार को धनंजय कुमार पुटूस ने अपने समर्थकों के साथ वेंडिंग जोन पहुंचकर खुदरा सब्जी विक्रेताओं को बधाई दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिसका खुदरा सब्जी विक्रेता संघ के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति समर्थन कर रही थी।

इस मामले पर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार व छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश व खुदरा सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक प्रयास रंग लाया और पुनः वेंडिंग जोन में खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा रहे हैं।

आज जो सफलता मिली है उसमें नीरज मंडल,संजय बनारसी,संजय कश्यप,नंदू जमीदार के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का अहम योगदान है।

वेंडिंग जोन का मुआयना करने के क्रम ये महसूस हुआ है कि अभी भी यहाँ कुछ कमियां है जिसे संबंधित अधिकारियों से बात कर इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

सब्जी विक्रेताओं के हर सुख दुख में हमलोग व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य पहले की भांति ही आगे भी खड़े रहेंगे।

मारवाड़ी युवा मंच ने नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट का किया वितरण


रामगढ़ :-मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन के अंतर्गत आज दिनाँक 20 जुलाई को श्री राकेश मोदी जी के सम्मान में कन्या भ्रूण संरक्षण के अंतर्गत नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट का वितरण एक निजी अस्पताल में किया गया। 

मंच के सदस्यों ने अस्पताल में नवजात कन्याओं के माता पिता को बधाई दिया एवं एवं उन्हें बेबी किट देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चर्चा की। मारवाड़ी युवा मंच के ने नवजात कन्याओं को शुभाशीष भी दिया। 

मौके पर अस्पताल की मुख्य नर्स बेबी सिंह, सीमा देवी, सुजाता, पिंकी कुमारी, एवं मीना देवी को भी मंच ने सम्मानित किया एवं उन्हें नारी चेतना एवं महिलाओ के आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक नीतेश बेरलिया एवं संतोष गोकुलका, अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं मंच के अन्य सदस्यों का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का 9 दिवसीय कार्यक्रम का आज से शुभारंभ।

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का 15 जुलाई से 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज पहला कार्यक्रम झारखंड प्रांत के पूर्व प्रथम अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के सम्मान में किया गया जिसके तहत जरूरतमंदों के बीच रेनकोट एवं छाता वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद मेवाड़ को पुष्पगुच्छ देकर उनके हाथों द्वारा वितरण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा करीब 100 छातो एवं रेनकोट का वितरण किया गया। 

यह कार्यक्रम मेन रोड सुभाष चौक में आयोजित किया गया था। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया इस 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत हम अपने झारखंड प्रांत के अबतक के 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के सम्मान में समाज जन सेवा को समर्पित कर रहे है।

उन्होंने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया इस 9 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग अलग जन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सेवा, रोजगार सेवा, खेलकूद विकास सेवा, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, आदि का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, राहुल अग्रवाल, नीलींद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, वरुण बगड़िया, प्रदीप अग्रवाल, आयुष बजाज, अरुण बगड़िया, अमित मित्तल, सुमित बौंदिया, निखिल अग्रवाल, राहुल पिलानीया, राकेश अग्रवाल, हनी अग्रवाल, आशुतोष बेरलिया, नीतेश बेरलिया, आशीष अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


झालसा के निर्देशानुसार आज शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ आलोक कुमार दुबे,के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे वादो के निम्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कमर्चारी को आवश्यक निर्देश दिए एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए 5 बैंचों का गठन किया गया। 

जिसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय बाद, भू अधिग्रहरण वाद कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित मामला, बिजली अधिनियम बाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपील, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज केस, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित बाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निस्पादन हुआ।

1. प्रथम बेंच के सदस्य 1. कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, 2. सुश्री संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज ॥ एवं 3. मंजुरी चाकी, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

2. द्वितीय बेंच के सदस्य 1. मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. एवं 3 अमरनाथ बंका, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

3. तृतीय बंच के सदस्य 1. संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. रोहित कुमार, सिनियर सिविल जज V एवं 3. विघ्नेश दुबे, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

4. चतुर्थ पीठ के सदस्य 1. प्रदीप कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत 2. देवथन बैठा, सदस्य, स्थायी लोक अदालत और 3. अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, रामगढ़।

5. पंचम पीठ के सदस्य 1. शिव कुमार शुक्ला, अध्यक्ष कज्यूमर फोरम 2. कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम एवं 3. जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता, डालसा, रामगढ़।

दीप प्रज्वलित समारोह- इस समारोह में आलोक कुमार दुबे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ की अध्यक्षता में दीपप्रज्योलित समारोह का आयोजन हुआ जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि विमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, व्यव्हार न्यायालय, रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अधिवक्तागण, मध्यस्थ्यता केंद्र के मेडियेटर्स, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे। तत्पश्चात डालसा अध्यक्ष ने इसे कैसे सफल बनाया जाए एवं इसकी क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी संक्षेप में दिए ताकि लोग जागरूक हों एवं इसका अधिकाधिक लाभ उठा सकें।

कोर्ट में लंबित मामलो का निम्पादन- 2161

समझीता राशि रू० 22283780/-

पी लिटिगेशन एवं बैंको का कुल निस्पादन- 9652

समझीता राशि रू० 40182621/-

कुल वादों का निस्पादन- 11813 

कुल समझौता राशि- रू० 64379291