*चैंपियन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिले और प्रदेश स्तर के खिलाड़ी व खेल प्रेमी*
सुल्तानपुर,जिला ओलंपिक एवं जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्र और उपाध्यक्ष रामेंद्र की अगुआई में इकट्ठा हुए सभी खेल संघों के लोग* सुल्तानपुर l जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे जिले सहित प्रदेश स्तर की नामी गिरामी हस्तिओं नें पहुँच कर जिले के खेल रत्न वेद प्रकाश चैंपियन को श्रद्धांजलि अर्पित की l जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओ पी सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राम शिरोमणि वर्मा ने उन्हे खेल नायक बताया साथ ही जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने बताया की उन्होंने जिला ओलंपिक और वॉलीबाल संघ के सचिव के पद पर रहते हुए कई खिलाडियों का लक्ष्य पूरा किया और उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाने का कार्य किया, पंकज दुबे ने बताया की उनके निर्देशन में कई खिलाड़ी आज सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्र ने उन्हे जिले के खिलाडियों के लिए त्यागी पुरुष बताया,उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा ने कहा की उनके जैसा व्यक्तित्व किसी का नहीं था, विरले लोग ही ऐसे होते हैं, इसके अलावा रितेश रजवाड़ा, अनूप संडा,रूपेश सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये, संघ के प्रवक्ता डॉ अब्दुल हमीद और शिवम सिंह गोलू ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को संचालित किया, व्यवस्था में राना, अनस आलम,जगन्नाथ वर्मा, दिनेश तिवारी,सर्वेश सिंह, अनिल, पवन शर्मा, शिवम, भानु, जीशान आदि रहे l इस अवसर पर जिले के सभी संघ के पदाधिकारी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे *प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद* डॉ सुधाकर सिंह, प्रवीण अग्रवाल, राम बहादुर मिश्रा, राहुल तिवारी, अभिनव सिंह, राम प्रकाश मौर्य,आशु श्रीवास्तव, बबलू सिंह, शत्रुघ् सिंह,सर्वेश सिंह, चित्रसेन सिंह, विक्रम सिंह, एस एन सिंह, अनिल शर्मा, अरिफ् नियाज़, शिव प्रताप सिंह, महेश यादव, पल्लवी तिवारी, मधुप सिंह,रविंद्र शुक्ला,जगजीत सिंह छन्गू ,दीपक श्रीवास्तव, हीरालाल यादव,राजकुमार सरोज,इरशाद, अजय सिंह, गौरव मौर्य वकार अहमद
Aug 13 2024, 00:29