/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz युवाओं को चुनौतियों के लिए होना होगा जागरूक, साफ-सफाई पर दें ध्यान : हामिद रजा Durga Bhashkar
युवाओं को चुनौतियों के लिए होना होगा जागरूक, साफ-सफाई पर दें ध्यान : हामिद रजा







मोतिहारी  अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज कल्याणपुर प्रखंड के अलगबनी गांव में सना और पूनम किशोरी समूह के साथ बैठक हुई। जिसमें बच्चों के बीच स्वच्छता साफ सफाई के लिए हाथ धुलाई का प्रैक्टिस कराया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत से द चिल्ड्रेन के द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि मानव के जीवन में साफ सफाई की बहुत अहमियत है। अगर लोग स्वच्छ रहेंगे, साफ सुथरा रहेंगे तो स्वास्थ्य रहेंगे अब जो स्वास्थ्य रहेंगे तभी हमारा विकास होगा। श्री रज़ा ने कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है- विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है- प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है। जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन विकसित और विकासशील दोनों देशों में, युवाओं को मानसिक और सामाजिक जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, युवाओं को इन चुनौतियों के बारे में जागरूक करने, देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी भागीदारी बढ़ाने और उनकी क्षमता का सम्मान करने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 2000 ई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य युवाओं को समाज में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में अपने विचार रखी। मौके पर विकास मित्र प्रियंका कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका शाहिदा खातून,वार्ड सदस्य सुनील कुमार, यूथ नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, रुबी कुमारी, मोनिता कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, सुनंदा कुमारी, सलोनी कुमारी, कविता कुमारी, सना प्रवीण, शाहिना खातून, गुलफ्शां खातून, शैदा खातून ,फिजा खातून, खुशी खातून, नसरीन खातून, अंजलि खातून, जीनत खातून, सुबी खातून, नगमा खातून, गौसिया खातून ,सादिया सुल्तान, गौसिया फिरदौस,तारा खातून, सादिया सुल्ताना, अहसना खातून, मुन्नी खातून सहित बड़ी संख्या में युवा और युवती मौजूद थे।
जिलाधिकारी   सौरभ जोरवाल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में आयोजित








मोतिहारी सोमवार  को जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण  सौरभ जोरवाल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में 150 जीविका की दीदी को पूर्वी चम्पारण को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया । उक्त के पश्चात जीविका की दीदी को जनजागरुकता अभियान हेतु समाहरणालय परिसर से बलुआ चौक तक निकाले गये प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । प्रभात फेरी के माध्यम से जीविका की दीदी द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया । नशा छोड़ो ,बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो । जन-जन का यही पुकार ,नशा मुक्त हो बिहार । मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है । नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली । गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई । उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मुंशी सिंह महाविद्यालय एवं लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय एवं जिले के विद्यालयों में में छात्र - छात्राओं को शपथ ग्रहण के माध्यम से नशा मुक्त पूर्वी चम्पारण बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही सभी प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्वी चम्पारण जिले को नशा से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समन्वयक- सोशल, जिला प्रबंधक, बुनियाद, जीविका प्रखण्ड सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के गठन से जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार:लोहा पांडेय






फोटो रामगढ़वा । बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का गठन किये जाने से सूबे के साथ साथ जिले में विकास की रफ्तार तेज होगी।उक्त बातें लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के नेता लोहा पांडेय उर्फ पंकज पांडेय ने क्षेत्र भ्रमण के बाद रामगढ़वा में कही।प्रदेश महासचिव लोहा पांडेय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देश में बिहार की डबल इंजन की सरकार में सूबे में विकास तेज गति से हो रही है ।सरकार की ओर से बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद दोनों मनोनीत उपाध्यक्ष व सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है ।लोहा पांडेय ने कहा कि उनके पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के निर्देशन में व लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के कुशल नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत हो रही है ।और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में जबरदस्त बहुमत से सरकार बनेगी ।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर  श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,बैठक









मोतिहारी शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी  श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक विस्तारित अवधि दिनांक 20.08.2024 तक शत् प्रतिशत सी०एम०आर० अधिप्राप्ति सूनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में प्रखण्डवार अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे सुगौली में 18 लॉट, बंजरिया में 15 लॉट, तुरकौलिया में 19 लॉट,मोतिहारी में 19 लॉट,कोटवा में 06 लॉट तथा पिपरा कोठी में 01 लॉट सहित कुल 78 लॉट अवशेष पाया गया। इन प्रखंडों के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विभाग द्वारा सीएमआर जमा करने में अंतिम रूप से दिनांक 20.08.2024 तक अवधि विस्तार दिया गया है। उक्त निर्धारित तिथि तक में लंबित सीएमआर शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी के सीएमआर संग्रह केन्द्रों पर अनिवार्य रूप जमा करना सुनिश्चित करें। विगत सप्ताह से अबतक सीएमआर जमा करने में लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सख्त निदेशित किया गया कि जिस पैक्स के पास अधिक संख्या में सीएमआर जमा करना बाकी है, उन पैक्स अध्यक्षों से सम्पर्क स्थापित करते हुए सी०एम०आर० में गिराने में तेजी लायें। प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि पैक्स अध्यक्ष अपने कार्य स्थल पर एवं घर पर नहीं मिलते है। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिन पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सीएमआ जमा करने में आना-कानी की जा रहा है एवं कार्य स्थल पर या घर पर नहीं मिलते है, उनके विरूद्ध पुलिस बल के साथ जाकर पैक्स अध्यक्षों की खोज कर सी०एम०आर० जमा कराने की दिशा में सख्त कार्रवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मोतिहारी के द्वारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में अधिप्राप्ति हेतु उक्त विस्तार अवधि के उपरांत आगे अवधि विस्तार विभाग द्वारा दिये जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में दिनांक 20.08.2024 तक शत्-प्रतिशत सीएमआर नहीं गिराने की स्थिति में पैक्स/मिलर/प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 36 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।











मोतिहारी शुक्रवार  को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 36 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई । प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा । आज स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र भारती के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया । इस अवसर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, श्री राजेश्वरी पांडेय,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा-सह - विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक








जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण  सौरभ जोरवाल के द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई जिसमें पदाधिकारी को दिए गए कार्य की जानकारी प्राप्त की गई एवं सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान का रंग रोगन किया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान को समतल बनाएं तथा जहां कहीं जरूरत हो उसे ठीक करा दें। बरसात के मौसम को देखते हुए गांधी मैदान के अंदर परेड ट्रैक को ठीक कर देने का निर्देश दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट बना लेंगे। मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन माननीय प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण जिला- सह- शिक्षा मंत्री बिहार सरकार के द्वारा सुबह के 9:00 बजे किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रीय झंडा के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। गांधी मैदान स्थित गांधी उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा के द्वारा बताया गया कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों के प्रतिमा पर भी पदाधिकारियो के द्वारा माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए सूची बना दी गई है। गांधी मैदान,गांधी उद्यान, समाहरणालय परिसर सहित सभी प्रमुख पथों एवं शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं प्रतिमा स्थल की साफ सफाई करा देने का निर्देश नगर निगम मोतिहारी को दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया,फेसबुक, वेव कास्ट के माध्यम से कराने निर्देश दिया गया ताकि लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यावलोकन कर सकें। इस अवसर पर मोतीहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की जानकारी प्राप्त की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि संध्या 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा इसके लिए प्रदर्शन के आधार पर विद्यालयों का चयन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य,समूह गान, एकल गायन, एकल नृत्य, थीम आधारित नृत्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक विद्यालय के अधिकतम दो कार्यक्रम ही सम्मिलित किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो दिया जाएगा एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मिनट टू मिनट प्रोग्राम बना लिया जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के महादलित टोलों में टोले के बुजुर्ग महादलित व्यक्ति अथवा महिला से झंडोत्तोलन कराया जाएगा।इस अवसर पर महादलित टोले में एक सरकारी पदाधिकारी उपस्थित होकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा के द्वारा बताया गया इसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी की सूची बना दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र भारती, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्री श्रेष्ठ अनुपम सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
तुरकौलिया और कोटवा के पीडीएस दुकानदारों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक






पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी श्री श्रेष्ठ अनुपम के द्वारा जिला के तुरकौलिया और कोटवा प्रखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी डीलरों से एक एक कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं बिल्कुल स्वच्छ बनाई जाए। सभी उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि घटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसडीओ ने कहा की वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीडीएस लाभूकों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करेंगे। कहीं से भी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने विक्रेताओं को आस्वस्थ भी किया कि किसी के प्रभाव या प्रलोभन में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडीएस का कोई भी दुकानदार कभी भी अपनी समस्या लेकर मिल सकता है या बता सकता है। एसडीओ के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए गए टास्क में हर संभव सहयोग करने और इस कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
महावीरी झंडा पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर हुई बैठक







रामगढ़वा स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को नागपंचमी व महावीरी झंडा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी ने की ।बैठक के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि झंडा जुलूस अखाड़ा प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट व तय समय के अंदर निकाले ।जुलूस के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया ।वही अखाड़ा निकालने के लिए लाइसेंस लेना निवाड़ी है ।डीएसपी ने बताया कि जुलूस में डीजे प्रतिबंधित शस्त्र पर पाबंदी रहेगी ।किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर साईबर सेल की पैनी नजर है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।वही थानाध्यक्ष सचिदानन्द पांडेय ने बताया कि नागपंचमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी।बैठक में मुखिया जीतन सिंह,लालबाबू यादव,मुन्नू पाठक,सुरेंद्र पटेल,सुरेंद्र यादव,मोसैयब हुसैन,सरोज कुमार,जई साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्रो मे बोलबम के जयघोष से गुंजता रहा.






सुगौली . सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्रो मे बोलबम के जयघोष से गुंजता रहा शिवालय मंदिर परिसर क्षेत्र काफी चहल पहल रहा. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। अहले सुबह से बोल बम - जय भोलेनाथ की गूंज गूजने लगी। सोमवारी को लेकर सुगौली के महादेव टोला स्थित युग्म पंचमुखी शिव मंदिर मे आस्था का शैलाब उमड पडा। अहले सुबह से युग्म पंचमुखी शीव मंदिर मे श्रद्धालु पूजा अर्चना में जूट गए। हजारो की जत्था में पुरूष महिलाएं, छोटे छोटे बच्चें डीजे व शिव भक्ति के धून पर नाचते झूमते सिकरहना नदी पहुचकर जल भर सिकरहना से कुछ शिवभक्तो की टोली अरेराज सोमेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए निकल गए .जबकि अधिकांश शिवभक्त शिवालय युग्मपंचमुखि शिव मंदिर पहूंच कर लोगो ने जलाभिषेक किया। अर्ध रात्रि से ही से बोलबम के जयघोष से आस पास का माहौल गूंजयमान रहा। आसपास का माहौल भक्तिमय बन उठा। श्रद्धालु गाजे- बाजे के साथ सिकरहना नदी मे जलबोझी के लिए पहुंचे। बोलबम के जयघोष के साथ जल भरने पहुंच रहे थे। जहां से जल भरने के बाद एक-एक कर कावरियां की टोली सिकरहना से चलकर शिवालय मंदिर पहूंचकर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सहित पुलिस बल मंदिर परिसर मे शांति व्यवस्था मे लगे रहे है। वहीं मेला का भी लोग आनंद ले रहे है।
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक नही हुआ तिरूवाह का विकास :अजय झा फोटो अजय झा का







रामगढ़वा सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के तिरूवाह के रूप में मशहूर अधकपरिया, सिसवनिया, पिपरपाती, भेरिहाडी ,धन गढ़वा का विकास जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक विकास नही हो सका है ।जबकि दूसरे अन्य इलाकों का विकास जम कर हुआ है।उक्त बातें सुगौली विधानसभा क्षेत्र के वरीय समाजसेवी अजय झा ने रविवार को कही।समाजसेवी अजय झा ने कहा कि जब तक सुगौली का नेतृत्व बाहरी व्यक्ति करेगा तब विकास नही हो पायेगा।इन्होंने बताया कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़वा प्रखंड के सोलह पंचायतों में विधायक ने जो अपने एच्छिक कोष से जो विकास कार्य कराए है उस योजना से लोगो को लाभ नही मिल पा रहा है ।इन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार विकास के लिए करोड़ो रूपये दे रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति कमजोर रहने के कारण क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है।