/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz प्रेस क्लब के 21 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ Dinanath Pandey
प्रेस क्लब के 21 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
धनबाद:धनबाद प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आइआइटी आइएसएस के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर धनबाद के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन राकेश रोशन, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कांति ने नई कार्यकारिणी को पत्रकारिता के उच्चतम मानकों और पत्रकारिता की अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्रा, सत्यभूषण सिंह, रंजन झा, अरुण तिवारी, जयदेव गुप्ता, सुबोध बिहारी कर्ण, अशोक वर्मा, सुभाष मिश्रा, संजय मिश्रा, अजय सिन्हा, बिनय शंकर झा, पंकज सिन्हा, अशोक झा, उमेश तिवारी, ब्रह्मा चौधरी तथा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए चुनाव पदाधिकारी बिजय पाठक एवं अभय कुमार भट्ट को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शुभम संदेश के संपादक दीपक अम्बष्ट, खबर मंत्र के ज्ञान वर्धन मिश्रा, प्रभात खबर के जीवेश रंजन सिंह, दैनिक जागरण के डॉक्टर चंदन शर्मा, दैनिक भास्कर के अशोक कुमार, आवाज के अमित सिन्हा, बिहार ऑब्जर्वर के गणेश मिश्रा, 99 न्यूज़ के राकेश पाठक, टीवी 45 के राकेश सिन्हा तथा हिंदुस्तान के प्रभाकर जी को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव झा ने पत्रकार कल्याण कोष का गठन करने की घोषणा की। घोषणा होते ही ज्ञान वर्धन मिश्रा ने अपनी एक महिने की पेंशन राशि, गणेश मिश्रा ने एक महीने की सैलरी, राकेश पाठक ने 99 फाउंडेशन की ओर से 51000 रूपए, बिनय शंकर झा ने सिटी लाइफ की ओर से 21000 रूपए तथा मिरर मीडिया की ओर से धीरेंद्र राय ने 25000 रुपए कोष में देने की घोषणा की। समारोह में उपस्थित रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्रा लाल सोरेन ने नई कमेटी को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि झारखंड के सभी जिलों के पत्रकारों को एकजुट होना होगा। इसके लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। कहा कि कोई पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी पत्रकारों को समान दृष्टि से देखना चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए। उन्होंने नए पत्रकारों को अनुभवी पत्रकारों से कुछ सीखने की सलाह दी। समारोह में रांची प्लेस क्लब के महासचिव अमर कांत, धनबाद प्रेस क्लब के वरीय उपाध्यक्ष शशि भूषण राय, महासचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रतीक पोपट, अमर प्रसाद, बलवंत कुमार, सुरेंद्र यादव, शरद चंद्र पांडे, सचिव मोहन कुमार गोप, संजय चौरसिया, नवीन राय, राममूर्ति पाठक, चंदन पाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य विक्की प्रसाद, शांभवी सिंह, रोशन कुमार सिन्हा, विपिन कुमार रजक, गोपाल प्रसाद, शिल्पा सिंह व कन्हैया कुमार पांडे के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे।
बच्चा सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति : पूर्णिमा नीरज सिंह, जनता पर भी पड़ेगा असर लोग हुए भाऊक
धनबाद:रविवार को झरिया के पूर्व विधायक और झारखण्ड सरकार में पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह  के देहावसन पर श्रद्धांजलि-सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर जननेता व समाजसेवक बच्चा सिंह को याद करते हुए वर्तमान विधायक झरिया ने कहा कि जिन्होंने झरिया ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के मजदूर,किसान,आदिवासी व गरीब बहनों और भाइयों की सेवा में स्वयं को पूरी तरह समर्पित कर दिया था।उन्होंने कहा उनका निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि उन्होंने ही राजनीति में मेरा मार्गदर्शन किया। उनका प्यार,अभिभावकत्व और स्नेह ने ही मेरे लिए प्रेरणा पुंज की तरह काम किया है। उनकी कार्य-शैली ने मुझे जनता की आवाज़ बुलंद करने को प्रेरित किया। उन्होंने मुझे यह सिखाया कि कैसे गरीबों और कमजोरों की आवाज उठाकर उनके अधिकारों के लिए लड़ना है और उन्हें न्याय दिलाना है।झारखंड राज्य की स्थापना और विकास के लिए बच्चा सिंह के समर्पण और उनकी विरासत पर उन्होंने कहा कि बच्चा सिंह का जीवन एक मिसाल था। मैं उनकी परंपरा को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।उनकी अनुपस्थिति को किसी और माध्यम से नहीं बल्कि जनसेवा और जन-अधिकार की बात करके ही की जा सकती है। बच्चा सिंह जनता की समस्या को अपनी समस्या समझकर उसका निवारण करते थे।उन्होंने कहा मैंने हमेशा से बच्चा सिंह  के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास किया है और आगे भी उन्हीं रास्तों पर चलकर झरिया के लोगों की सेवा करती रहूँगी।मौके पर पूर्व उपमहापौर एकलव्य सिंह और अभिषेक सिंह के साथ समस्त सिंह परिवार मौजूद थे।
कल्याणी डायग्नॉस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन, कोयलांचल वासियों को मिलेगा सुविधा
धनबाद: अत्याधुनिक मशीनों के साथ धनबाद में रविवार को कल्याणी डायग्नॉस्टिक सेंटर धनबाद वासियों की सेवा में आरंभ हो गया।सेंटर का उद्घाटन आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. ए.के. सिंह और मदन लाल गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सिंह ने सेंटर की सराहना की और इससे कोयलांचल वासियों को लाभ मिलने की बात कही।वहीं सेंटर संचालक रेडियो लाजिस्ट डाॅ. सुमित अग्रवाल ने बताया कि धनबाद में ऐसे कई जांच सेंटर हैं, लेकिन उनके सेंटर में काफी बेहतर व्यवस्था की गई है।यही नहीं गरीब और लाचार मरीजों को शुल्क में भी रियायत मिलेगी।इस अवसर पर गणेश गोयल,अनुप गोयल, डाॅ. मेजर चंदन, केशव हड़ोदिया, रुपेश अग्रवाल पंकज गोयल रमेश गोयल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
जिला परिषद मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन पूर्व सांसद पी एन सिंह ने किया
धनबाद: शनिवार को जिला परिषद मैदान, हीरापुर धनबाद में राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन धनबाद के पूर्व सांसद  पी एन सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुनील उरांव व पूर्व छात्र नेता मुकेश सिंह उपस्थिति रहे।।मेले में केरल हल्वा,पंजाबी जूती,पंजाबी फुलकारी, लखनऊ चिकन,बंगाल का कथा वर्क,भागलपुरी सिल्क खादी के वस्त्र, गाड़ी धोने का यंत्र, भदोही का कालीन, खुर्जा क्रोकरी साथ ही खाने पीने के स्टॉल  एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग, मिक्की माउस आदि की भी व्यवस्था की गई है।धनबाद में पहली बार इस मेले में हेंगर लगाया गया है।
भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति ने अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया
धनबाद:शनिवार को भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति ने अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया।समारोह का आयोजन हीरापुर अग्रसेन भवन में भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति झारखण्ड इकाई धनबाद जिला द्वारा किया गया। इस आयोजन में समिति से 540 सदस्यों ने हिस्सा लिया।समारोह में सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।इस दौरान समाज के बच्चों को पठन -पाठन की सामग्री वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।बांसफोर परिवार के तीन मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया समारोह में कुंदन कुमार बांसफोर,सुनिल बांसफोर,लड्डू बांसफोर,रमेश बांसफोर,मदन बांसफोर,कुंवर बांसफोर,बजरंगी बांसफोर,विजय बांसफोर,देवा बांसफोर, कन्हैया बांसफोर,आकाश बांसफोर,रमेश बांस‌फोर,राजेंद्र बांसफोर,विद्यार्थी बांसफोर,राजा बांसफोर,मनोज बांसफोर, प्रताप बांसफोर,रोशन बांसफोर,संतोष बांसफोर,सुनील बांसफोर,मुकुल बांसफोर,सुनील बांसफोर अन्य उपस्थित थे। मंच का संचालन राजेंद्र बांसफोर के द्वारा किया गया।
बी एस एस हाई स्कूल मे विधिक जागरूकता शिविर बच्चों को दी गई विभिन्न कानून के विषय में जानकारी
धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए 45 दिनों का जिला स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बीएसएस बालिका हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने बच्चों को विभिन्न तरह के कानून की जानकारी दी दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न स्कीमों के विषय में बताया। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2024 से 26 . अगस्त 2024 तक प्रखंड स्तरीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे डालसा धनबाद द्वारा एलएडीसीएस, पैनलअधिवक्ता , पिएलबी की टीम बनाकर दिव्यांगों को चिन्हित कर उन सभी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल धनबाद में जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को दिव्यांगों के अधिकार , पोक्सो अधिनियम , शिक्षा का अधिकार , के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । डिप्टी चीफ एलएडीसीएस अजय कुमार भट्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया , प्रधानाचार्य अंजुला गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से बच्चों में कानून की जानकारी मिलती है जिससे बच्चे लाभान्वित होते हैं। न्मयायाधीश ने बताया कि दिव्यांगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रखंड स्तरीय पैरा लिगल वॉलिंटियर एवं पूरी टीम कार्य कर रही है जिससे कि दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन सभी दिव्यांगों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए डालसा धनबाद तत्पर है । जागरूकता शिविर को सफल बनाने मे स्कूल के शिक्षक एवं पीएलबी अरविन्द कुमार, रत्नेश कुमार, रमेश कुमार त्रिपाठी, प्रीति कुमारी, राजेश सिंह , हेमराज चौहान, डालसा सहायक सौरव सरकार, अरूण कुमार का अहम योगदान रहा ।
*25 सदस्यीय जापानी छात्र पहुंचा धनबाद के निर्मला स्कूल,जानिए सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक भर्मण के क्या हैं उद्देश्य*
धनबाद के गोविन्दपुर में संचालित निर्मला स्कूल में रोक्को हाई स्कूल जापान से 25 सदस्यीय छात्रों एवं शिक्षकों की एक टीम शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भर्मण पर पहुंची जहां उनका स्वागत विद्यालय परिवार के तरफ से प्रिंसिपल फादर एल्फर्ड बालमुचू,निदेशक फादर अजय तिरु एवं विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया।

जापान से आए छात्रों ने यहां के छात्रों के के छात्रों से बातचीत की एवं के तौर तारीख को एवं यहां की संस्कृति से अवगत हुए इसके अलावा जापानी छात्रों ने अपनी सभ्यता संस्कृति से बच्चों को रूबरू कराया। उनके साथ फादर पीटर एस.जे. एवं स्कूल के प्रिंसिपल mr.सुमिओ भी मौजुद रहें।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य फादर एल्फर्ड बालमुचू ने बताया कि भारत भर्मण पर आये इन छात्रों के ग्रुप से मिलकर निर्मला के विद्यार्थियों ने उनकी संस्कृति एवं पढ़ाई लिखाई के तौर तरीके को जाना एवं स्थानीय कलाओं से अवगत कराया ठीक हमारे छात्रों से भी जापानी छात्रों ने बहुत कुछ सीखा।
निर्मल महतो झारखंड आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई :सदानंद महतो
धनबाद : तोपचांची प्रखंड के गोमो रोड स्थित महतो मार्केट में स्वर्गीय निर्मल महतो का 37 वां शहादत दिवस मनाया गया।इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस कार्यक्रम में आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष थे।वे बड़े़े सरल स्वभाव के थे।वे झारखंड आंदोलन की लड़ाई में बड़ी भूमिका में थे। वे युवाओं को सक्रिय राजनीति से जोड़ने की अहम भूमिका निभाए।झारखंड को शोषण मुक्त बनाना इनका सपना था।इस कार्यक्रम में आजसू के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से पुष्पांजलि दी।मौके पर रमेश जायसवाल,सोमर डोम, मनोज गोप,गिरधारी महतो,ओमप्रकाश महतो,धीरेंद्र राम,रामचंद्र ठाकुर,लखन महतो आदि लोग मौजूद थे।
इारखण्ड मैदान में 10 और 11अगस्त को फुटबॉल खिलाड़ी दिखाएंगे अपना प्रतिभा का जलवा
धनबाद:धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आगामी 10 और 11 अगस्त को दो दिवसीय दिवारात्री विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन झारखण्ड मैदान हीरापुर, धनबाद में होगा।इसी संदर्भ में शुक्रवार को सामुदायिक भवन, झारखंड मैदान, हीरापुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव विकास साव ने बताया कि दो दिवसीय दिवारात्री टुर्नामेंट में कुल 32 क्लबों ने खेलने हेतु इन्ट्री कराई है। इस टुर्नामेंट के विजेता टीम को 17,000/- रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। उपविजेता को 12,000/- रूपये नगद के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरे स्थान को 6,000/- रूपये नगद और चौथे स्थान को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त शाम 6 बजे तक है।इस टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 10 अगस्त को संध्या 8:00 बजे होगा। जिसनें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दन, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, कुम्भनाथ सिंह, विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह, रूपा सिंह होंगे। आगामी 11 अगस्त को संध्या 7:00 बजे फाइनल मुकाबला तथा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल,विकास रंजन, रूपा सिंह,मिथिलेश पासवान,प्रमोद यादव, उर्मिला देवी,भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव रूपेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे।संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से बबलु ठाकुर, बबलु मिश्रा,अजीत सिन्हा, विकास साव,विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह,रूपा सिंह,  तारकनाथ दास,अनिल लाल, सतीश प्रसाद,संतोष यादव, अजय बास्की,छोटू, मोटू रोशन,विमलेश,नितिश, राकेश ठाकुर,मोटू ठाकुर, मुकेश,राजू,अक्षय, डिलडिल,प्रमोद यादव, उर्मिला देवी,विश्वनाथ यादव, पारस बनर्जी,तापस दा,संजय कुशवाहा,दिलीप साव,अरूण साव,मिथुन साव,संजय साव,विकास ठाकुर,कमलेश यादव, कपिल यादव,चिकु उपस्थित थे।
गोविंदपुर थाना पहुंचे जोनल आईजी गार्ड ऑफ ऑनर से जवानों ने किया सम्मान
धनबाद:कोयलांचल प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरिक्षक (आईजी) डॉ. माइकल राज एस ने बुधवार को गोविन्दपुर थाने का निरीक्षण किया।धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने उनका स्वागत किया।जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम करने वाले प्रिंस खान जैसे अपराधियों को जल्द यहां लाया जाएगा। तमाम एजेंसियां उसके लिए कार्य कर रही ही।आज निरीक्षण का मुख्य उदेश्य पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाना है। थाने के पदाधिकारियों को उनके कार्यों की कितनी जानकारी है उसका पता लगाना है साथ ही जो भी कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त करना है।उन्होंने थानेदार को लंबित मामलों का जल्द निष्पादन कराने का निर्देश दिया है। ट्रैफिक की समस्या पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और श्रावणी मेले के कारण थानों में पुलिस बल की कमी हो गई है।थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो यह बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी। धनबाद एसएसपी द्वारा संचालित 'पुलिस की पाठशाला' की उन्होंने तारीफ की और कहा कि इससे आम जनता कानून को बेहतर तरीके से सहूलियत के साथ समझ पाएगी युवाओं और विद्यार्थियों को भी कानून के विभिन्न धाराओं के संबंध में आवश्यक जानकारी मिलने से सड़क सुरक्षा साइबर क्राइम छेड़खानी एवं अन्य संज्ञेय अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।यह सामुदायिक पुलिसिंग की बेहतर मिशाल है।