*डीएम व सीडीओ ने फाईलेरिया की दवा खाकर अभियान की किया शुरुआत*
सुल्तानपुर जनपद से ही नही बल्कि देश से फाईलेरिया/हांथीपांव बीमारी के समूल नाश के लिए 10अगस्त से 2सितम्बर तक वृहद स्तर पर अभियान की शुरूआत होगी,इस अभियान में अन्य 8 विभागों को शामिल किया गया है जो घर-घर जाकर फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ समाप्त करने के लिए दवाएं खिलाए गी,इसकी शुरूआत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दवा खाकर की,स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी,मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव,डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी,डाॅ.ओजस्वी,डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राहुल तिवारी सहित स्वास्थ विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फाईलेरिया बीमारी की खुराक ली,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की फाईलेरिया की दवा सभी को खाना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगें,उन्होनें कहाकि फाईलेरिया की दवा का किसी भी प्रकार का शरीर पर दुष्प्रभाव नही होगा,वही डीएमओ बंशीलाल यादव ने बताया की हमने पूरी तैयारी कर ली है,आजसे हमारी टीम शहर व गांव-गांव आपके द्वार पहुंचे गी,आपसभी का फाईलेरिया को समाप्त करने के लिए सहयोग की अवश्यकता है,वही डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की विभाग अभियान को सफल बनाने में सरकारी व आमजन मानस का सहयोग ले रहा है, डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने कहाकि स्वास्थ विभाग अभियान में स्वयंसेवी संगठन व गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील करता है,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि जैसे पोलियो,क्षयरोग व लैप्प्रोसी के विरूद्ध चलाएं गए अभियान में देश सफलता की यरफ बढ़ रहा है,उसी तरह फाईलेरिया बीमारी भी खत्म करने में सफलता अर्जित होगी,वही ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा ने कहाकि जिस भी अभियान में जन सहयोग मिलता है,उसको सफलता मिलना तय है,अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने जनपद वासियों से फाईलेरिया के विरूद्ध आजसे चलाए जा रहे अभियान को उत्सव की तरह लेने की अपील की है।

सुल्तानपुर जनपद से ही नही बल्कि देश से फाईलेरिया/हांथीपांव बीमारी के समूल नाश के लिए 10अगस्त से 2सितम्बर तक वृहद स्तर पर अभियान की शुरूआत होगी,इस अभियान में अन्य 8 विभागों को शामिल किया गया है जो घर-घर जाकर फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ समाप्त करने के लिए दवाएं खिलाए गी,इसकी शुरूआत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दवा खाकर की,स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी,मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव,डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी,डाॅ.ओजस्वी,डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राहुल तिवारी सहित स्वास्थ विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फाईलेरिया बीमारी की खुराक ली,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की फाईलेरिया की दवा सभी को खाना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगें,उन्होनें कहाकि फाईलेरिया की दवा का किसी भी प्रकार का शरीर पर दुष्प्रभाव नही होगा,वही डीएमओ बंशीलाल यादव ने बताया की हमने पूरी तैयारी कर ली है,आजसे हमारी टीम शहर व गांव-गांव आपके द्वार पहुंचे गी,आपसभी का फाईलेरिया को समाप्त करने के लिए सहयोग की अवश्यकता है,वही डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की विभाग अभियान को सफल बनाने में सरकारी व आमजन मानस का सहयोग ले रहा है, डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने कहाकि स्वास्थ विभाग अभियान में स्वयंसेवी संगठन व गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील करता है,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि जैसे पोलियो,क्षयरोग व लैप्प्रोसी के विरूद्ध चलाएं गए अभियान में देश सफलता की यरफ बढ़ रहा है,उसी तरह फाईलेरिया बीमारी भी खत्म करने में सफलता अर्जित होगी,वही ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा ने कहाकि जिस भी अभियान में जन सहयोग मिलता है,उसको सफलता मिलना तय है,अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने जनपद वासियों से फाईलेरिया के विरूद्ध आजसे चलाए जा रहे अभियान को उत्सव की तरह लेने की अपील की है।

यूपी में अब भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगाए जाएंगे बोर्ड।* पुलिस विभाग को दिया गया आदेश अपने इलाको थाने चौकी पर लगवाएं बोर्ड भ्रष्टाचार पर पूर्णयता अंकुश लगाने के लिए जनपद में व सभी थानों के बाहर बड़े बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाने होंगे
सुल्तानपुर,आशीर्वाद हॉस्पिटल में एक दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर कल 11 अगस्त को सुल्तानपुर आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर में रविवार को सुबह 9.30 बजे से आईएमए सुल्तानपुर लायंस क्लब मिड टाउन एवं रोटरी क्लब के सहयोग से चिकित्सा परामर्श सिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हेल्थ सिटी विस्तार के जाने-माने चिकित्सक सुल्तानपुर जनपद वासियों को सेवा देंगे। शिविर में गैस्ट्रोलॉजी न्यूरो नेत्र इंटरनल मेडिसिन के चिकित्सक जनपद वासियों को चिकित्सा की सलाह देंगे। प्रमुख रूप से डॉक्टर अभिनव कुमार,डॉ हिमांशु कृष्णा,डॉ पूजा कनोडिया,डॉ मोहम्मद मोबीन,डॉक्टर केपी चंद्रा लखनऊ के जाने-माने चिकित्सक अपनी सलाह से सुल्तानपुर जनपद वासियों को लाभान्वित करेंगे।
सुल्तानपुर,बाबा जनवारी नाथ धाम का होगा निरंतर विकास
,विधायक -99.56 लाख से बनेगा यात्री हाल,प्रसाधन चारदीवारी वअन्य कार्य-धाम के विकास के लिए केंद्र से भी जल्द मिलेगी धनराशि लंभुआ।
पर्यटन मंत्री कार्यालय से इसका सकारात्मक जवाब मिला है। उम्मीद है कि धाम जल्दी ही और बेहतर हो सकेगा इसके पहले विधायक ने समर्थकों संग गर्भगृह में बाबा जनवारी नाथ का दर्शन - पूजन किया। आचार्य पं रवि शंकर शुक्ल, पं राहुल तिवारी, पं प्रमोद योगी, पं सौरभ मिश्र की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, भाजपा नेता इंद्रदेव मिश्र, जगदीश चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह, देवी प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, ई सुरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमोद मिश्र, रमाशंकर मिश्र, रमेश बरनवाल, शुभम्, शिवम आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष रणबीर सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री रामचंद्र मिश्रा जी के साथ ही साथ आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापपुर बाजार में बीती देर रात एक ट्रैक्टर चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जहां लोगों की मदद से महेंद्र गुप्ता को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने महेंद्र गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव में हरदौना ताल में गुड़िया पीटने गए आंशिक और अंश दोनों सगे भाईयों के गहरे पानी में पैर फिसल जाने से डूब गए। परिजनो ने इनका शव बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मामला है कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव का। वही गांव निवासी सोहन यादव के घर में नागपंचमी का पर्व मातम में बदल गया। आशिक और अंश अपनी बहन के साथ गांव के हरदौना ताल पर गुड़िया पीटने के लिए गए हुए थे। खेलते खेलते उस दौरान अंश का संतुलन बिगड़ा गया और वह तालाब में गिर गए। बड़े भाई आंशिक ने तुरंत तालाब में उतरकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने के चक्कर में वह खुद डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया।
सुल्तानपुर,पुरानी पेंशन समेत 23 सूत्रीय मांगो के निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय तिकोनिया पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
रैली डाकखाना चौराहा ,गन्दनाला जिला अस्पताल बस स्टेशन , जिलाधिकारी आवास होते हुए दीवानी पहुँची उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांग सौंपा।इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष रामानुज तिवारी,जिला मंत्री अरुण सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री एच बी सिंह प्रवक्ता निज़ाम खान,दुर्गा शंकर उपाध्याय,भूपेंद्र सिंह,रमेश तिवारी,दिनेश यादव,अनन्त नारायन मिश्र,पुरंजय सिंह श्याम बहादुर दीक्षित,राम बहादुर मिश्र,अरुण शुक्ला धीरज सक्सेना,हेमंत यादव,अरुण पाठक छोटे लाल,बृजेश सिंह,धीरेंद्र रॉव धर्मेंद्र कुमार ,विनोद यादवआदि समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।
सुल्तानपुर,समिति के सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी हरखी दौलतपुर व पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीताकुण्ड घाट स्थित निर्मित चित्रगुप्त धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया निरीक्षण।जनपद सुलतानपुर में विधानमंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-2023 की प्रथम उप समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नये सभागार में आयोजित की गयी।
उक्त समिति के संयोजक श्रीमती सरिता भदौरिया, सदस्य डा0 अवधेश सिंह, सदस्य श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में विभिन्न निगमों एवं उपक्रमों की समीक्षा बैठक की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गयी।
समिति के सदस्यों द्वारा जनपद में संचालित निर्माण से संबंधित कार्यो की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाले निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कर जनोपयोगी कराया जाय तथा जो भी कार्य हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। समिति के सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गय कि सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्य को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुवणत्ता पर विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी हरखी दौलतपुर वि0ख0 दुबेपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्यों द्वारा ग्राम प्रधान से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की कि टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की कोई कमी तो नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ जगह पानी की सप्लाई में समस्या आ रही थी, जिसे अब दूर करा दिया गया है। तत्पश्चात मा0 सदस्यों द्वारा पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीताकुण्ड घाट स्थित चित्रगुप्त धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टीमेट के अनुसार कराये गये कार्यों का अवलोकन किया गया। उन्होंने यात्री हाल, टायलेट व इण्टरलाकिंग के कार्य का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा कार्य की गुणवत्ता को परखा गया, जो सहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन संतोष, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र यादव, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य राजसव अधिकारी बाबूराम सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाएं- जल निगम, ग्रामीण/नगरीय, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 राज्य चीनी निगम लि0, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, यू0पी0 सिडको, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 वक्फ विकास निगम लि0, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम एवं उ0प्र0 वन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
आज अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा शाखा जनपद सुल्तानपुर के जिला कार्यालय मिलन मैरिज लान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्य क्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गोंड पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया जिला महामंत्री रामफेर धुरिया संरक्षक बब्बन कुमार गोंड उपाध्यक्ष भानू प्रकाश गोंड एवं बाल मुकुंद गोंड तहसील प्रभारी गंगा शरणधुरिया तहसील मंत्री उमेश कुमार गोंड एवं राम अनुज धुरिया छेदीलाल धुरिया संजय कुमार गोंड भुवन प्रसाद गोंड एवं अन्य सैकड़ों सगाजन उपस्थित रहे।
Aug 10 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
113.3k