*गनपत सहाय कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ*
सुलतानपुर,गनपत सहाय कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में महाविद्यालय के मा.प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवावर्ग जो मोबाइल में लीन है उसे जगाने की जरूरत है।वह अपने एवं राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचे।मुख्यवक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ.संजीव त्रिपाठी ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय प्रयास है कि उन्होंने कांड के स्थान पर काकोरी ट्रेन ऐक्शन नाम देकर स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए की गई इस घटना को सम्मान दिया। बी.ए.की छात्रा रिया ने बताया कि हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के नेतृत्व में भारत के युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया।मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.नीलम तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों ने भले ही इसे डकैती का नाम दिया,लेकिन ताकतवर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध यह लड़ाई भारतीयों के लिए बड़ी घटना थी और इस घटना ने भारतीयों में अथाह उत्साह का संचार किया।सभा को डॉ.जितेंद्र त्रिपाठी,डॉ.भोलानाथ, नूरफिजा,मानसी आदि ने संबोधित किया अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो.गीता त्रिपाठी ने कहा कि भारत का ध्वज सदा लहराता रहे।इसके लिए आज युवावर्ग को आगे आना होगा।इसके पश्चात डॉ.अशोक शुक्ला,सृष्टि अग्रहरि,प्रज्ञा पाण्डेय,आफरीन बानो,आभा मौर्या,सुरैया खान,अंशिका आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस मौक़े पर डॉ.पूजा श्रीवास्तव,डॉ.रीना त्रिपाठी, डॉ.ज्योतिमा,ज्योति,डॉ.राजाराम, डॉ.विनय पाण्डेय,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,आशुतोष श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित अनेक प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।डॉ.दीपा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Aug 09 2024, 16:09