गया में राष्ट्रीय लोक मोर्चा इकाई की हुई बैठक : आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा
गया। गया शहर के नगमतिया रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा गया इकाई की बैठक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष इं.आकाश दयाल ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय प्रभारी श्री सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 9 अगस्त से क्रांति दिवस के मौके पर विभिन्न प्रखंड में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव पार्टी को सशक्त बनाने हेतु किसान, मजदूर,खेत,खलियान के नौजवानों जगह-जगह पर होल्डिंग पोस्टर बैनर स्टॉल लगाकर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में तेजी लाएं जिससे कार्यकर्ता के साथ-साथ पार्टी को मजबूत होने में मदद प्रदान होगा।
वही, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री पप्पू वर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक नौजवानों को जोड़कर पार्टी को जानदार और शानदार बनाये जिससे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत किया जा सकता है। इस मौके पर अजय कुशवाहा ने कहा की विभिन्न विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर अलग-अलग खंड में प्रचार प्रचार व स्टॉल लगाकर तेजी से सदस्यता अभियान का कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने अभी कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत बड़े पैमाने पर की जाएगी।
जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और साथ ही साथ उस दिन हजार की संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ी खान साहब, प्रदेश सचिव गोपाल शरण डांगी,अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान युवा नेता डी के डाडेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नासिर, जिला उपाध्यक्ष रवि मेहता, चिकित्सा पर कोर्ट के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, सिंटू मेहता प्रदेश महासचिव डॉ उदय वर्मा,अखिलेश यादव, अमित कुमार, विक्रमादित्य कुशवाहा, प्रदेश महासचिव विनायक कुशवाहा,सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत किए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 09 2024, 16:04