नवादा :- स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन।
बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला शाखा नवादा के प्रशिक्षक संटू कुमार।
नवादा :- स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला शाखा नवादा के प्रशिक्षक संटू कुमार के निर्देशन में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में संपन्न हुआ।
विशेष बात यह रही कि मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शारीरिक मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक आदि का ज्ञान दिया गया, वहीं उन्हें प्राथमिक सहायता, गाँठे बाँधना, दहेज उन्मूलन, जल जीवन हरियाली, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एकल यूज प्लास्टिक, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, मार्च पास्ट, कदमताल आदि का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड हमें अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम व संपूर्ण समर्पण सिखाता है।
इसके साथ ही यह हमें सेवा एवं सहिष्णुता के साथ व्यवस्थित जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने बताया कि अभी तक भले ही मुझे वित्तीय प्रभार नहीं मिला है, फिर भी मैं जिस तरह से अभी तक विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को दैनिक रूप से करते रहने के लिए समर्पित हूँ, आगे भी मेरा हर संभव कार्य एवं प्रयास जारी रहेगा। अपने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए कवि हृदय प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल निर्दोष ने काव्य पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'तरक्की की राह पर निकल चुका है अपना भी कारवां। वह दिन दूर नहीं, जब उछल कर चूम लेंगे हम भी आसमां।।' मुख्य अतिथि के रूप में केशो राम इण्टर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने सफलतम कार्यक्रम के लिए डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' को बधाइयाँ दी।
स्काउट्स एंड गाइड्स को आशीर्वाद दिया तथा उनके प्रशिक्षक संटू एवं सौरभ गिरि को इस तरह के रचनात्मक कार्य करतें रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। समापन समारोह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अँकरी के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक धर्मराज कुमार, दयानंद सागर, उमेश महतो, शमा अफसर, तलत जहां, शशि भूषण कुमार, विनीत कुमार आदि ने संबोधित किया। इण्टर विद्यालय, अँकरी के विद्यार्थी सूरज कुमार, राधिका एवं अंजलि ने बड़ा ही भाव प्रवण वक्तव्य प्रस्तुत किया।
मौके पर पूजा कुमारी, तसनीम कौसर, मनोज कुमार मनोज, अजाद कुमार, पूजा वर्मा, इंदु सिन्हा, रेशमी कुमारी, सद्दाम हुसैन आदि शिक्षक के साथ-साथ रात्रि प्रहरी सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे। स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक सौरभ गिरि के सफल निर्देशन में चले छह दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' सहित मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को एचएम के कार्यालय से तिलक लगाकर एवं मार्च पास्ट करते हुए आयोजन स्थल तक लाया गया एवं पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
इस दृश्य को देखने के लिए गाँव के सैंकड़ों बच्चे, बूढ़े, स्त्री, पुरुष, युवा आदि शुरू से अंत तक टिके रहे और स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा बनाये गए कई तरह के पिरामिड, कई तरह की प्रदर्शनी, भोजन, मिष्टान्न आदि की मुक्त कंठ एवं खुले हृदय से प्रशंसा की। विदित हो कि दस टोलियों में बंटे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी के स्काउट्स एंड गाइड्स अंकित, प्रतीक, दीपक, आशीष, अभिजीत, सुजीत, चांदनी, अर्पणा, मुस्कान, नंदिनी आदि ने प्रशिक्षक सौरभ गिरि के नेतृत्व में अपने समाज को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शपथ लिया और अपने विद्यालय एवं समूचे गाँव को क्लीन एवं ग्रीन करने की कसमें खाई और दर्जनों पौधरोपण किया।
विशेष उल्लेखनीय यह बात रही कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अभिभावक त्रय अशोक कुमार, रामचंद्र प्रसाद एवं संजय पंडित ने सभी छह दिनों तक प्रशिक्षकों के भोजन, शयन आदि की भरपूर व्यवस्था की तथा भविष्य में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में होनेवाले किसी भी तरह के रचनात्मक कार्य के लिए अपने भरपूर सहयोग करने की प्रतिबद्धता की बात की। जबकि इस शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षक विजय कुमार एवं मुरली कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 09 2024, 13:55