शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम के बीच साझा करार
गया। शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने शैक्षिक सहभागिता एवं विकास की ओर अग्रसर एक और मिल का पत्थर हासिल किया है। हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम जो की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संबद्धता प्राप्त है से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शैक्षणिक सेमिनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन के संबंध में एक साझा करार एमओयू) किया है।
अध्यक्ष शिक्षा शास्त्रशास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि. आज वैश्वीकरण का युग है और ऐसे में एक संस्थान को दूसरे संस्थान के साथ साझा सहयोग करके शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान कर इस समस्त वैश्विक परिदृश्य की जानकारी हासिल करनी चाहिए। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यह असीम संभावनाओं के द्वारा खोलेगा।
डा0 धीरज ने कहा की भविष्य में हमारी योजना. विद्यार्थियों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम एवं शिक्षकों के लिए. फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने की है। हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के प्राचार्य एवं पूर्ण संकायअध्यक्ष शिक्षा शास्त्र संकाय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि यह एम ओ यु दोनों संस्थाओं के साझा विकास की पटकथा लिखेगा एवं आने वाले दिनों में हम सब संयुक्त रूप से विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों यथा सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.
राकेश सिंह सचिव हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और आने वाले दिनों में हम सब कई सजा कार्यक्रमों को संचालित करेंगे.प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि मैं शिक्षा शास्त्र विभाग को शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि ऐसे सराहनीय पहल की सहायता से गया कॉलेज गया राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जगत में प्रतिस्थापित हो सकेगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 08 2024, 19:07