डीएवी क्लस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी का रहा दबदबा
सिंदरी । डीएवी स्कूल सिंदरी में शुक्रवार को आयोजित डीएवी कलस्टर लेवल एथलीट टूर्नामेंट में डीएवी सिंदरी की टीम का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने 8 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीता। वहीं छात्रों ने 10 स्वर्ण, 8 रजत और 4 कांस्य पदक पर अपनी जीत दर्ज की। विजेताओं को स्कूल प्राचार्य आशुतोष कुमार ने पुरस्कृत किया।
छात्राओं में अंडर 14 टूर्नामेंट में कक्षा 7 बी की रितिका खवास ने 800 मीटर और कक्षा 8 ए की अनिका कुमारी ने शॉटपुट में रजत पदक जीता। अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 8 सी की अर्पिता ने 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 बी की रिया कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 डी की अर्पिता ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी की डॉली ने लंबी कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए की अप्सरा कुमारी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, डॉली, प्राची, दीक्षा और अर्पिता ने 400 मीटर और 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। कक्षा 8 ए की दीक्षा ने 200 मीटर की दौड़ में रजत, कक्षा 10 बी की प्राची ने 800 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा 9 ए की अप्सरा ने शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया। अंडर 19 प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की वर्षा कुमारी ने लंबी कूद में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
छात्रों में अंडर 14 प्रतियोगिता में कक्षा 7 बी के पार्थो सारथी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 8 ए के संजीव कुमार ने गोला फेंक में स्वर्ण और कक्षा 9 ए के कृष्ण राज महतो ने लंबी कूद में रजत पदक जीता। छात्रों की अंडर 17 प्रतियोगिता में कक्षा 11 के जय नारायण महतो ने 100 मीटर दौड़ में रजत और ऊँची कूद में स्वर्ण, कक्षा 9 ए के अमरदीप मरांडी ने 200 और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, कक्षा 10 बी के शोर्यनाथ सिंह ने 800 और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, बारहवीं ए के छात्र किशलय कुन्दन ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉट पुट में स्वर्ण पदक, किशलय कुन्दन, अमरदीप मरांडी, जयनारायण महतो, आयुष कुमार ने 400 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण और किशलय कुंदन, जयनारायण महतो, अमरदीप मरांडी, शोर्यनाथ सिंह ने 1600 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रों की अंडर-19 प्रतियोगिता में बारहवीं ए के छात्र फ्रांसिस पात्रा ने 100 मीटर दौड़ में काँस्य और 200 मीटर दौड़ में रजत, कक्षा बारहवीं ए के अमर कृष्ण मरांडी ने 400 मीटर दौड़ में रजत और 800 मीटर दौड़ में भी रजत, कक्षा 10 सी के छात्र अजीत कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में काँस्य, कक्षा 10 ई के सुमित कुमार लंबी कूद में काँस्य, कक्षा 12 ए के बिट्टू मंडल ने डिस्कस थ्रो में रजत और शॉटपुट में रजत, बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 400 मीटर रिले दौड़ में काँस्य और बिट्टू मंडल, अमरकृष्ण मरांडी, फ्रांसिस पात्रा, सुमित कुमार ने 1600 मीटर दौड़ में काँस्य और एथलीट, डिसकस थ्रो, रीले रेस की अंडर 14, 19 और 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की प्रतियोगिता में विजयी रहा। इस अवसर पर बच्चों शारीरिक शिक्षक व प्रशिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत शिक्षक बृजकिशोर द्विवेदी ने किया।
Aug 06 2024, 23:41