बैदा में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, उसेवा टीम ने बैदा को दो गोल से दी शिकस्त
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।
इस मौके पर बैदा गाँव मे स्थित किड्डीज़ कॉर्नर व जीनियस किड्स गैलेक्सी पब्लिक स्कूल क़े बच्चों ने इस मौके पर आये अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच स्टार क्लब बैदा व स्वामी विवेकानंद युवा क्लब उसेवा के बीच खेला गया।जिसमे उसेवा कि टीम ने 2 गोल दाग़ कर मैच अपने नाम करते हुए जीत दर्ज किया।इधर उसेवा कि टीम कि ओर से राहुल कुमार व धनंजय कुमार ने बेहतर खेल खेलते हुए अपने टीम क़े लिए एक-एक गोल दागे।
फुटबॉल टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द मैच सर्जुन कुमार को दिया गया।वहीं टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता मेहंदी हसन अंसारी ने बताया कि खेल मनुष्य क़े लिए बेहद जरुरी है। खेल शरीर क़े साथ-साथ आपसी भाई चारे को भी कायम रखता है।आज 10वाँ मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।आने वाले समय मे जिला स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।इधर हज़ारों कि संख्या मे आये दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, जदयू नेता वारिश अली खान, राजद नेता वसीम अकरम,अमानुल्लाह,कलामुद्दीन, साजिद अंसारी,आबिद सेराज अंसारी,जाफरुल बारी,महमूद आलम, शाकिर अंसारी और शकील खान क़े अलावे सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Aug 05 2024, 20:25