मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी के संस्थापक स्व० डॉ० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाया गया
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट सह मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी के संस्थापक स्व० डॉ० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की चतुर्थ पुण्यतिथि विद्यालय के सभागार में मनाया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्व० शिव कुमार शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, समाजसेवियों, प्रबुद्घजनों , प्रख्यात डॉक्टरों, जनप्रतिनिधि ने दो मिनट का मौन भी रखा।
तत्पश्चात मदर टेरेसा मिशनरीज लेप्रोसी (कुष्ट ) हास्पिटल में सैकड़ों कुष्ट रोगियों के बीच फल, बिस्किट, साबुन, डिटाल आदि का वितरण किया गया l श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर "डॉ ०शिव कुमार शर्मा: एक समर्पित चिकित्सक, समाजशास्त्री एवं शिक्षाविद" पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने किया l वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक बिरेंद्र कु० ने स्व० शर्मा का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० विजय कुमार शर्मा (विभागाध्यक्ष) समाजशास्त्र एवं अध्ययन विभाग, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया ने अपने संबोधन में कहा कि "डॉ ०शर्मा" गरीब व लाचार लोगों की सेवा के लिए ही जन्म लिये थे l उन्होनें जीवन के अंतिम समय तक गरीबों की सेवा करना अपना धर्म व कर्म समझा।
विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज कुमार (अंग्रेजी विभाग)मगध युनिवर्सिटी ने अपने संबोधन में कहा कि डा ० शर्मा सच्चे चिकित्सक,समाजशास्त्री एवं शिक्षाविद के प्रतिमूर्ति थे l वहीं डॉ शर्मा के बड़े पुत्र प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी के द्वारा लगातार किए गए सामाजिक कार्यों का ही प्रतिफल है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं l इस अवसर पर स्व० शर्मा की पत्नी मीना देवी भी पुष्पांजलि सभा में मौजूद हुईं।
मौके पर भाजपा नेता संतोष देव ने बताया कि कोरोना काल में अपने हाथों से कितनों का जान बचाया वे अपने कर्म के प्रति निष्ठावान थे l इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन व सचिव सुश्री तमकनत, सुधीर कु०, सुजित कु०, देवमुनि , सुदामा , कृष्णा मांझी, अविनाश केसरी, प्रवीण कुमार, शांति देवी, बावी देवी, मुमताज़ आलम के साथ शहर के प्रतिष्ठित डॉ सुनिल कुमार, डॉ एम०एस० अली, डॉ ० किसलय पराग, डॉ ० संजय कुमार, डॉ ० मोजफर इकबाल, डॉ बिनोद कुमार, राज कुमार प्रजापति, भाजपा नेता संतोष ठाकुर, चर्चित वकील रामनरेश पाठक, राजेंद्र प्रसाद, शोधार्थी मनोज कुमार, रवि, नीतीश कुमार, शिवम कुमार सैकड़ों बुद्धिजीवी उपस्थित हुए।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
Aug 03 2024, 20:08