*नालंदा विश्व विद्यालय के 'इकोलाजी एन्ड इन्वायरमेन्ट स्टडीज' में हुआ प्रवेश, पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने दी शुभकामना*
गोण्डा- क्षेत्र के महंगूपुर गाँव निवासी छात्र देव्यांश पांडेय का प्रवेश नालंदा विश्व विद्यालय राजगीर बिहार में परास्नातक कोर्स 'इकोलाजी एन्ड इन्वायरमेन्ट स्टडीज' में हुआ है। जिसको लेकर परिवार में हर्ष व्याप्त है। पूर्व सांसद सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनायें दी हैं। छात्र देव्यांश महंगूपुर गाँव के क़ृषि वैज्ञानिक डा मिथलेश पांडेय के पोते हैं। शुरू से ही वह प्रतिभावान छात्र रहे हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलने पर पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नारायण पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह वेदप्रकाश दूबे,जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे बाबूलाल शास्त्री रामगोपाल तिवारी विजय उपाध्याय प्रधान संतोष पांडेय कक्के, डा. अम्बरीश पांडेय डा. अजय मिश्रा संजय पांडेय सुशील पांडेय सहित कइयों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।
Aug 03 2024, 16:48