ऑनलाइन गेम में ₹50000 हारने पर नाबालिग ने भाई के साथ मिलकर रची थी खुद के अपहरण की फ़र्ज़ी स्क्रिप्ट
संभल।दो लाख रुपये की फिरौती के लिए 14 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में संभल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि नाबालिग ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपने अपहरण की फर्जी कहानी तैयार की थी।
ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर नाबालिग ने भाई के साथ मिलकर परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए पूरी साजिश रची. पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
बता दें कि बीते 1 अगस्त को संभल सदर कोतवाली पुलिस में मोहल्ला बेगम सराय निवासी एक शख्स ने अपने बेटे (14) के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. कहा गया कि 31 जुलाई की शाम को उसका बेटा एसडीएम कोर्ट के निकट मोमोज लेने गया था तभी ई-रिक्शा चालक ने नाबालिग को नशा सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया. ₹2,00000 की फिरौती मांगी. अपहरणकर्ता ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर फिरौती की रकम मांगी थी इसके बाद 1 अगस्त की सुबह बताए पते पर डेढ़ लाख रुपए देने पर बेटे को सकुशल बरामद किया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी पुलिस की जांच में जो कुछ निकल कर आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपहरण की फर्जी स्क्रिप्ट तैयार की थी।
Aug 03 2024, 16:24