*जरूरतमंदों की सेवा से पुनीत कार्य कोई नहीं :हाजी अमान*
सुल्तानपुर,जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है । मेडिकल कॉलेज व रेलवे स्टेशन पर 453 जरूरतमंदों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से लोगों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाजसेवी हाजी अमान उल्लाह खान ने कहा कि लोगों की सेवा में समाज आगे आएगा तो संस्था का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। गुरुवार की शाम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ 453 जरूरतमंदों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाज सेवी हाजी अमान उल्लाह खान कहां संस्था ने बहुत ही नेक कार्य की शुरुआत की है जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद और मार्गदर्शक निजाम मास्टर ने इस अच्छे कार्य में अपना समय दान देने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस कार्य मे प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव ,नफ़ीसा बानों ,मिथलेश कुमारी मिश्रा,सत्यप्रकाश वर्मा,डॉ शादाब खान ,विनोद यादव ,अजीत सिंह यादव,हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान,सिंकन्दर वर्मा,जितेंद्र मौर्य,विनय पाण्डेय,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद वर्दी टेलर,बब्बन मेंटर टेलर्स,अरशद खान अमानत खान,सद्दाम ,आसिफ,दानिश ,सुफियान, माताप्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापति,सुलतान सलाहुद्दीन खान सुनील यादव, शमशेर,मोइन अहमद इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Aug 02 2024, 18:28