इस्कॉन केंद्र के द्वारा जगन्नाथ जी रथ यात्रा महामोहत्सव का होगा आयोजन, पुरी से आएगी कीर्तन मंडली
जहानाबाद : इस्कॉन के द्वारा 10 जुलाई को भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को आयोजित होने वाली है।
रथ यात्रा को और भी मनमोहक बनाने के लिए ओडिसा जगन्नाथ पुरी से कीर्तन मंडली को भी बुलाया गया है। रथयात्रा के दिन करीब 5000 भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
इस्कॉन मंदिर गया के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने बताया कि "रथ को हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार किया गया है। 35 फीट ऊंचे रथ को जहां जरूरत पड़ेगी हाइड्रोलिक सिस्टम से डाउन भी किया जाएगा।
रथ पूरी तरह तैयार है और उसको सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं रथयात्रा के दिन कोलकाता से अमेरिकन फूल मंगाकर रथ को सुसज्जित किया जाएगा" तो आप सभी जहानाबाद नगर वासी अमंत्रित है।
"रथ यात्रा गांधी मैदान जहानाबाद से दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और अंबेडकर चौक होते हुए हॉस्पिटल मोड़,अरवल मोड़, स्टेशन,ऊँटा मोड होते हुए मल्लाहचक मोड, सत्ती मोड से माहिल थाना रोड इस्कॉन केंद्र जहानाबाद शाम 7 बजे पहुंचेगी।
रथ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पर फूल और आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा और रथ भ्रमण के सभी मार्गो पे प्रसाद एवं सर्वत की व्यवस्था रहेगी ।
भगवान श्रीजगन्नाथ जी भगवान कृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं तथा उनकी यह यात्रा लीला अद्भुत है। भगवान कृष्ण की लीला को लेकर इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोग और छात्रों के द्वारा अलग-अलग स्वरूप की झांकियां भी निकाली जाएंगी।
इस रथयात्रा में देश के विभिन्न शहरों के इस्कॉन मन्दिर से आए लोग हरे कृष्ण का भजन करते हुऐ दिखेंगे।
नगर परिषद जहानाबाद की और से गर्मी के तप को देखते हुए महीन फुबरे वाली मशीन और पानी की टैंकर भी रथ यात्रा मे सामिल की जाएगी।
रथ यात्रा को सुसंचालित करने के लिए बिहार के गया, औरंगाबाद, पटना नवादा, अरवल से भक्त आ रहे है और जहानाबाद शहर के कई गणमन लोग उपस्थित रहेंगे।
रथ यात्रा के समापन पर लगभग 5000 भक्तो के लिए भव्य भंडारा का भी अयोजन महिला थाना रोड मे किया गया है यह जानकारी इस्कॉन जहानाबाद के भक्त अमर कुमार ने दी ।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Aug 01 2024, 14:34