कांवड़ यात्रा मार्ग की हो नियमित साफ सफाई - मण्डलायुक्त
गोण्डा । मण्डल के सभी नगर निकायों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कमिश्नरी सभागार में मण्डल के सभी अधिशासी अधिकारियों संग बैठक की जिसमें उन्होंने नगर निकायों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी जोन में तालाबों, पार्कों, सीवर, नालों, सड़कों, गलियों आदि की साफ सफाई के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सख्ती बरतते हुए कहा कि नगर निकायों के समस्त वार्डों में प्रत्येक दिन पर्याप्त साफ सफाई, कूड़ा उठान की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मंडलायुक्त ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खाली प्लाटों, कूड़ाघरों एवं आसपास, तालाबों, स्कूलों, धर्म स्थलों, मठ मंदिर आदि के आसपास जमा कूड़ों की विशेष सफाई अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया। डेली कूड़ा उठान, नियमित साफ सफाई का ठोस प्रबंध सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद रुके हुये कार्य को प्रारंभ करने, राज्य वित्त आयोग में आए बजट से प्रस्ताव पास कर काम शुरू करने, गो आश्रय स्थल में साफ सफाई, पेयजल,हरा चारा व भूसा की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त ने कांवड़ यात्रा में चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था करने, आगामी कजरीतीज त्यौहार को लेकर समुचित तैयारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कई अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया।
मेला स्थल पर हो नियमित साफ सफाई
मंडलायुक्त में सभी ईओ को निर्देश दिए कि सावन में विभिन्न जगह पर मेले आदि का आयोजन होता है ऐसे सभी मेला स्थल पर नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। वहां पर पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे कि वहां आने वाले लोगों को बिल्कुल भी असुविधा न हो। उन्होंने दुखहर नाथ मंदिर, स्वामी नारायण छपिया मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर परिसर की नियमित साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीवर लाइन हेतु एसटीपी प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश
मण्डलायुक्त ने बैठक में सभी ईओ से सीवर लाइन के संबंध में जानकारी ली जिस पर सबने बताया कि कहीं भी सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं है। इस पर मण्डलायुक्त ने सभी ईओ को एसटीपी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी बनाने के लिए जमीन खोजने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित है।
Aug 01 2024, 13:27