*बाबा जनवारी नाथ धाम में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक सात दिनों से लगातार चल रहा रूद्राभिषेक*
सुल्तानपुर,बाबा जनवारी नाथ धाम में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक सात दिनों से लगातार चल रहा रूद्राभिषेक कार्यक्रम। 21 परिवार हुए शामिल,हुई हर हर महादेव के उद्घघोष के साथ हुई महाआरती लंभुआ । सिद्ध पीठ प्रसिद्ध बाबा जनवारी नाथ धाम में सावन मास के सातवें दिन भी सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम धाम में स्थित पं त्रिभुवन दत्त पाण्डेय सभागार सम्पन्न हुआ।
रविवार को दो पालियों में 21 परिवार इस रूद्राभिषेक आयोजन में शामिल हुए। दोनों पालियों में महाआरती व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयोजन में आठ आचार्यो की टोली ने संगीतमय कार्यक्रम से उपस्थित शिवभक्तों व लोगों का मन मोह लिया। धाम में मंगला आरती के प्रधान आचार्य पं रवि शंकर शुक्ल के नेतृत्व में सुबह साढ़े छः बजे से पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू हुआ। बाद में दुग्धाभिषेक, रुद्राष्टक, श्रृंगार भस्म आरती व शिव आरती भी की गई।
यजमान विनोद मिश्रा पूर्व (डी आई जी), मोनिका सिंह , अंशु श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव प्रेमनाथ शुक्ला, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, रमाशंकर मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह, उपासना चौरसिया डाक्टर नरेन्द्र बहादुर सिंह धर्मेन्द्र दूबे सरिता मिश्रा दिनेश सिंह सतीश पांडेय सर्वेश प्रवेश शुक्ल चंद्र शेखर आदि आदि अपने परिवार की मंगल कामना के लिए धाम परिसर में आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए।
रूद्राभिषेक के प्रधान आचार्य ने सभी यजमानों को प्रसाद भी वितरित किया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह रामकेश सिंह पँ विपिन शुक्ल, पं राहुल तिवारी, पँ शाश्वत, पँ आशीष तिवारी, पँ सौरभ मिश्र, पँ आनन्द उपाध्याय सुधांशु जी आदि मौजूद रहे। संगीतकार पँ बैकुंठनाथ तिवारी ने अपने भक्तिमय संगीत भाव से उपस्थित शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ट्रस्ट की तरफ से व्यवस्था में तेजस वरनवाल रामकेश सिंह अनीता , प्रमोद मिश्रा,आशीष बरनवाल, अभिषेक साहू व शिवम बरनवाल भी मौजूद रहे।
Aug 01 2024, 06:02