गया में नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का विरोध में जमकर नारेबाजी, बोली डिप्टी मेयर- विधायक यदि कहीं मिलें तो उन्हें लहरा देंगे
गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.
वहीं, गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि नया गजट निकाला गया है. इसका हम लोग विरोध करते हैं. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो आंदोलन को व्यापक तौर पर चलाएगें. मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. इसकी वह घोर निंदा करते हैं. पूरे शहर वासियों को एक तरह से मंत्री के द्वारा अपशब्द कहा गया है. वही, इस संबंध में गया के पूर्व डिप्टी मेयर सह पार्षद मोहन श्रीवास्तव ने कहा है कि पूरे बिहार में पैलर नगर निगम मनाया गया है, जिसमें प्रभारी मंत्री अध्यक्ष होंगे. नगर आयुक्त मेंबर होंगे. वहीं जिला पदाधिकारी सदस्य रहेंगे इसके अलावा अन्य सदस्य सचिव के रूप में तो एमपी, एमएलए, और एमएलसी मेंबर होंगे. वहीं मेयर को बाहर रखा गया है और गजट निकल गया है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. नगर निगम को पावरलेस करने की साजिश है. वहीं कई पार्षद व मेेयर-डिप्टी मेयर कोतवाली थाना को पहुंच कर मंत्री सह टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत लोग हैं. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. मंत्री डॉ प्रेम कुमार के बयान को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 31 2024, 19:48