दिल्ली में कोचिंग हादसाः 3 मौतों के बाद जागी एमसीडी, मेयर के आदेश पर देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील
#delhimcdactionstartsoldrajendranagarcoachingcenterbasementviolation_sealing
ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इसी हफ्ते यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र की करंट लगने की वजह से भी मौत हो गई थी। लगातार हुई इन घटनाओं के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर और करोल बाग इलाके में रह कर तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स दहशत में हैं। इधर, शनिवार को ओल्ड राजिंदर नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद आज एमसीडी एक्शन में आ गई है। आज राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में चल रहे थे उनपर सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है। अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं। इसकी जानकारी खुद शैली ओबरॉय ने ट्वीट कर दी। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जाएगा।
उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। इस हादसे के लिए उपराज्यपाल ने संबंधित एजेंसी, विभाग के साथ कोचिंग सेंटर को भी दोषी बताया है। साथ ही आप सरकार पर भी निशाना साधा है। एलजी ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत और जलभराव के कारण करंट लगने से एक अन्य छात्र की मौत के मामले से दुखी हूं। देश की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में सात अन्य नागरिकों की मौत करंट लगने से हुई है। इन घटनाओं में जान गंवाने वाले उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।
कैसा हुआ हादसा
राजेंद्र नगर के स्टडी सेंटर में शनिवार को हुए हादसे के समय लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस बीच तेज बारिश हुई और बाहर मुख्य सड़क पर पानी भरने लगा। देखते ही देखते सड़क पर करीब चार फीट पानी भर गया। इस दौरान मुख्य रोड से कई गाड़ियां गुजरीं जिसकी वजह से स्टडी सेंटर का स्लाइडिंग डोर टूट गया।इसके बाद पानी स्टडी सेंटर की पार्किंग में घुसा और नीचे बेसमेंट में जाने लगा।शुरुआत में छात्रों को लगा कि थोड़ा बहुत पानी है, लेकिन एकाएक पानी की रफ्तार बहुत तेज हो गई। अंदर कुछ स्पार्किंग हुई और स्टडी सेंटर की बत्ती गुल हो गई। अंधेरा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। छात्र टेबल पर चढ़ गए। दूसरी ओर बेसमेंट का दरवाजा भी बायोमैट्रिक था। शुरुआत में उसके खुलने में भी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में शीशे के दरवाजे को तोड़ दिया गया। इसके बाद छात्र निकले। निकलते-निकलते 17-18 छात्र बेसमेंट की सीढि़यों के पास फंस गए। सूचना मिलने के बाद बचाव दल ने पहले नीचे उतरकर बाद में रस्सियों की मदद से उनको निकाला। इस दौरान, राव आईएएस स्टडी सेंटर में दो छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई।
Jul 29 2024, 16:18