कम नहीं हो रहीं केजरीवाल की मुश्किलें, सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सीएम के खिलाफ फाइल की चार्जशीट
#delhi_excise_policy_case_cbi_filed_chargesheet_against_cm_arvind_kejriwal
दिल्ली शराब घोटाला के आरोप में घिरे सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है।शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की जांच पूरी हो गई है। ईडी के बाद सीबीआई ने भी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में चार्जशीट दायर की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 जून को सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था।सीबीआई ने पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि हमारे पास पैसे का ट्रेल है। साथ ही पर्याप्त सबूत भी हैं। साउथ ग्रुप के कहने पर ही शराब नीति में बदलाव हुए। सीबीआई के वकील ने हाईकोर्ट में बताया था, "जब हमने पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल से पूछा की कि निजीकरण करने का फैसला और एक्साइज पॉलिसी में बदलाव का फैसला किसका था, तो केजरीवाल जो की कैबिनेट के मुखिया थे उनका कहना था कि मेरा नहीं था। इससे यह साफ लग रहा है कि वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है यह किसी और ने किया है।"
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने ऐसे वक्त में चार्जशीट दायर की है, जब उनकी सीबीआई मामले में जमानत पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। अरविंद केजरीवाल की सीबीआई मामले में नियमित जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जज नीना बंसल कृष्णा ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद की याचिका और अंतरिम जमानत पर 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था। साथ ही नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आज की तारीख तय कर दी थी।
सीबीआई की चार्जशीट से पहले दिल्ली शराब घोटाला में ईडी भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सीबीआई का दावा है कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले दिल्ली आबकारी नीति के कथित दुरुपयोग की व्यापक जांच की गई। सीबीआई और ईडी दोनों का दावा है कि दिल्ली आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी हुई है।
Jul 29 2024, 13:40