/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz विद्युत उपकेंद्र की लाईन ठप Gonda
विद्युत उपकेंद्र की लाईन ठप

नवाबगंज (गोंडा)। 33 केवी के विद्युत लाइन में आई खराबी के कारण शनिवार की रात विद्युत उपकेंद्र की लाईन ठप हो गई। इस भीषण उमस भरी गर्मी में ढाई लाख की आबादी चार घंटे तक गर्मी से परेशान रहे।

क्षेत्र के लव्वा गांव में लगे 33 केवी के उपकेंद्र पर शनिवार की रात में मंहगूपुर गांव के पास लाइन में आठ बजे के करीब इंसुलेटर के दग जाने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई।

मौके पर पहुंच विभाग के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर लाइन में आई फाल्ट का पता लगाया। फाल्ट मिलने के बाद उसके मरम्मत का काम शुरू किया गया। करीब चार घंटे तक चले अभियान के बाद लाइन को ठीक करने के बाद रात में बारह बजे सप्लाई बहाल हो सकी। बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।

लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा सरकारी दस्तावेज भी फ़ाड़ा

नवाबगंज (गोंडा)। तहसील से अपने घर जा रहे लेखपाल पर गांव के पांच लोगों ने हमला कर दिया। लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा सरकारी दस्तावेज भी फ़ाड़ा । आरोप है कि सोने की चेन, ब्रेसलेट तथा अंगूठी भी छीन लिया।

थाना क्षेत्र के पार्वती गांव निवासी हीरामणि मिश्रा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह चंदापुर, हरिहरपुर तथा सिरसा गांव में लेखपाल के पद पर तैनात है। शनिवार को थाने पर समाधान दिवस के बाद वह तरबगंज तहसील चला गया।

जहां से शाम को अपने घर के लिए वापस आ रहा था कि अपने गांव पार्वती पहुंचने पर रास्ते में गांव के रवि,अमित, अनिल पुत्रगण राजू तथा मोहन व जसवंत ने उसे रोक लिया तथा गाली देते हुए हमला कर दिया और लाठी डंडों से मारा पीटा। मारपीट के दौरान सरकारी बस्ते को छीनने के बाद गले में पहने सोने की चेन, ब्रेसलेट तथा अंगूठी को छीन कर भाग गए।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने जांच पड़ताल की तो पता चला मारपीट व अन्य आरोप निराधार हैं। पिकअप सड़क से हटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें उक्त आरोपियों ने अभद्रता की थी। आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है।

पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के घूसे पुरवा मजरे में बीते बुधवार को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में जहां मृतका के भाई ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी, वहीं रविवार को मृतका के पति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मृतका के जेठ के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

घूसे तिवारी पुरवा निवासी श्याम नरायन पुत्र केशव प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 09 बजे मेरे और मेरे बड़े भाई में पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, इसी दौरान मेरा बड़ा भाई महेंद्र नाथ उर्फ रामू उग्र हो गया और मुझसे मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी लालमती के पेट में उसने किसी नुकीली चीज से मार दिया जिससे उसके पेट से खून बहने लगा। मुझ पर भी उसने लोहे की नुकीले चीज से प्रहार किया जिससे मेरे सीने में चोंटे आई है। मैं आनन-फानन में अपनी घायल पत्नी को लेकर अयोध्या जिला अस्पताल लेकर गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मृतका के पति श्याम नरायन की तहरीर पर महेंद्र नाथ उर्फ रामू के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103 (1),109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टैंकर से टकराई कार, बाल-बाल बचे कार सवार।

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के सोती पुल पर रविवार की सुबह करीब 4:50 पर एक टैंकर से कार टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। टैंकर चालक टैंकर सहित मौके से फरार हो गया।

बहराइच जनपद के रहने वाले अभिषेक तिवारी, सचिन तिवारी, अमन मिश्रा और विकास कार से अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज कस्बे में स्थित सोती पुल पर पीछे से आ रहे एक टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार को साइड मारी जिससे कार टैंकर में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार पर सवाल सभी लोग सुरक्षित हैं, वहीं टैंकर चालक टैंकर लेकर फरार हो गया।

थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया

नवाबगंज (गोंडा)। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने थाने का पदभार ग्रहण के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शनिवार की रात्रि में थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया ।

इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली का पूजन अर्चन किया तथा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है।किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान का सुमिरन करने से मन में पाज़िटिव उर्जा का प्रवाह होता है तथा आत्मबल में वृद्धि होती है।

सुंदरकांड का पाठ बजरंगबली की आराधना है।इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।करीब दो घंटे तक चले पाठ के दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की तथा दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्तियों को नमन किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे , अपराधियों में भय रहे तथा भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना के साथ थाना परिसर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। बजरंगबली की जनमानस के आराध्य हैं उनकी कृपा पुलिस पर बनी रहे। इस मौके पर निरीक्षक अपराध राधेश्याम यादव,कस्बा इंचार्ज मनीष सिंह, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, सहित थाने का सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सपा नेताओं ने माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर जताई खुशी

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा क्षेत्र इटवा के विधायक व समाजवादी आन्दोलन के अग्रणी व वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर सपा नेताओं ने खुशी जताते हुए श्री पाण्डेय को बधाई दी है। विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित पार्टी शिविर कार्यालय में रामभजन चौबे पूर्व सपा प्रत्याशी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय निर्णय पर खुशी जताते हुए पार्टी मुखिया अखिलेश के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यकर्ताओं की खुशी में साझा करते हुए वरिष्ठ नेता रामभजन चौबे ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से समाजवादी आन्दोलन को गति मिलेगी और विधानसभा में विपक्ष की आवाज सशक्त होगी और जनहित के मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो सकेगी। इस मौके पर खुशी जताते वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने श्री पाण्डेय के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री पाण्डेय विधानसभा में 1980 से 2022 तक सात बार विधायक रहे। दो बार 1991 एवं 2003 में कैबिनेट मंत्री रहे। श्री पाण्डेय, मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री काल में 2004 से 2007 तक व अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में 2012 से 2017 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

इस अवसर पर राकेश सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय,प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, दिलीप पाण्डेय शामिल रहे l

*थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई,*





गोण्डा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। 




थाना कोतवाली देहात में सुनवाई के दौरान 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से 02 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। 




समस्त थानों में प्राप्त हुए कुल प्रार्थना पत्रों में से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीउपस्थित रहे।

*राजकीय, सहायता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का डीआईओएस ने किया निरीक्षण*

गोण्डा- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गोण्डा विद्यालय के प्रार्थना राना में उपस्थित होकर बच्चों के साथ प्रार्थना कराया और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित किया गया तथा प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

कमला देवी महादेव प्रसाद शुक्ला मार्डन इण्टर कालेज कमलानगर गेडसर वजीरगंज गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में प्लेगुप से इण्टरमीडिएड तक संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय की मान्यता नहीं है। इस सम्बन्ध में प्रवन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

एस०डी०एस० बालाजी पब्लिक स्कूल गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में नर्सरी से इण्टरमीडिएट तक कक्षायें संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर केवल कक्षा 1 से 8 तक मान्यता की प्रति उपलब्ध करायी गयी। निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा-09 से 12 तक मान्यता का आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे स्पष्ट है कि विना मान्यता के कक्षा-09 से 12 तक विद्यालय अवैच संचालित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

आईडियल एकेडमी बरईपुरवा वजीरगंज गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में यू०के०जी० से कक्षा-10 तक संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय की मान्यता नहीं है। इस सम्बन्ध में प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

पं० शीतला प्रसाद शुक्ल स्मारक इण्टर कालेज, गोण्डा निरीक्षण के दौरान विद्यालय कक्षा-01 से कक्षा-12 तक मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाया गया है। विद्यालय में एन०सी०ई०आर०टी० की पुस्तक से विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसके सम्वन्ध में एन०सी०ई०आर०टी० की पुस्तक पढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इण्टर कालेज डुमरियाडीह गोण्डा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई कराने एवं कार्यालयीय अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थित ठीक पायी गयी। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि इस्पायर आवर्ड हेतु अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन तत्काल कराये तथा विद्यालय में वृक्षारोपण भी कराये।

*घायलों की मदद करने वालों को किया गया सम्मानित*

गोण्डा- झिलाही और मोतीगंज के बीच पिकौरा गांव के पास हुए ट्रेन हादसे में घायलों की सहायता करने वाले नायकों का जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विशुनपुर में सम्मानित किया गया। ट्रेन हादसे में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया जिससे जनहानि कम से कमी हुई। कई ग्रामीणों द्वारा हादसा होने पर तत्काल घायलों को पानी, खाद्य सामग्री दवा आदि के माध्यम से ट्रेन हादसे में घायलों की सहायता की गई थी।

ग्रामीणों द्वारा किए गए इस साहसी काम के लिए डीएम नेहा शर्मा ने आयुक्त, देवीपाटन मंडल के द्वारा नायकों का सम्मान करवाया तथा उन्हें पुरस्कार राशि दी। पुरस्कार राशि डीएम नेहा शर्मा के पिता जी की ओर से दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सूरज कुमार, दिनेश, अभिषेक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, पवन कुमार यादव, आनंद कुमार द्विवेदी, राजबहादुर, संजय वर्मा, शिव कुमार, कृष्ण मोहन आदि सहित सभी नायकों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए साहसी कार्य को काफी सराहा।

इस मौके पर आयुक्त, ने सभी नायकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयास से हादसे में जान का नुकसान ज्यादा नहीं हो पाया। उनके प्रयास से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुश्किल समय में उन्होंने जिला प्रशासन की काफी मदद की जिससे हादसे के बाद जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के समय के गढ्ढो के पास साइनेज लगवाए जाएं जिससे कि लोग अनहोनी से बच सकें। इस मौके पर डीएम नेहा शर्मा ने भी सभी नायकों का शुक्रिया अदा किया और जिला प्रशासन का कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रयास से जनपद के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे कि वह आपदा के समय आगे बढ़कर मुश्किल में फंसे लोगों की सहायता करेंगे।

इसके बाद आयुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार अन्नू, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष मोतीगंज, थानाध्यक्ष मनकापुर, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान, सीडीओ ने दिया निर्देश*




गोण्डा- शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। 



उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा सीडीओ ने उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया।बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में जाम, विद्युत, शौचालय सड़क मार्ग आदि को लेकर समस्या उठाई गई जिस पर सीडीओ ने उन्हें तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये। सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।




बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।




बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा नगर, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजीत मिश्रा, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, परिवहन विभाग, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण, तथा शिव कुमार मौर्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।