थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया
नवाबगंज (गोंडा)। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने थाने का पदभार ग्रहण के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शनिवार की रात्रि में थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया ।
इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली का पूजन अर्चन किया तथा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है।किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान का सुमिरन करने से मन में पाज़िटिव उर्जा का प्रवाह होता है तथा आत्मबल में वृद्धि होती है।
सुंदरकांड का पाठ बजरंगबली की आराधना है।इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।करीब दो घंटे तक चले पाठ के दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की तथा दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्तियों को नमन किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे , अपराधियों में भय रहे तथा भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना के साथ थाना परिसर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। बजरंगबली की जनमानस के आराध्य हैं उनकी कृपा पुलिस पर बनी रहे। इस मौके पर निरीक्षक अपराध राधेश्याम यादव,कस्बा इंचार्ज मनीष सिंह, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, सहित थाने का सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Jul 28 2024, 18:31