सपा नेताओं ने माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर जताई खुशी
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा क्षेत्र इटवा के विधायक व समाजवादी आन्दोलन के अग्रणी व वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर सपा नेताओं ने खुशी जताते हुए श्री पाण्डेय को बधाई दी है। विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित पार्टी शिविर कार्यालय में रामभजन चौबे पूर्व सपा प्रत्याशी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय निर्णय पर खुशी जताते हुए पार्टी मुखिया अखिलेश के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं की खुशी में साझा करते हुए वरिष्ठ नेता रामभजन चौबे ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से समाजवादी आन्दोलन को गति मिलेगी और विधानसभा में विपक्ष की आवाज सशक्त होगी और जनहित के मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो सकेगी। इस मौके पर खुशी जताते वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने श्री पाण्डेय के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री पाण्डेय विधानसभा में 1980 से 2022 तक सात बार विधायक रहे। दो बार 1991 एवं 2003 में कैबिनेट मंत्री रहे। श्री पाण्डेय, मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री काल में 2004 से 2007 तक व अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में 2012 से 2017 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इस अवसर पर राकेश सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय,प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, दिलीप पाण्डेय शामिल रहे l
Jul 28 2024, 18:25