*मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार का जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत विधि विधान पूजन अर्चन कर दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया।
दरअसल नगर के दीवानी चौराहे पर स्थिति दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब आधुनिक सुविधाओं सुसज्जित किया जायेगा, यू पी पी सी एल व नगर पालिका परिषद की देख रेख़ में करोड़ों की लागत से पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ए सी से लेकर साउंड प्रूफ हाल बाउंड्री वॉल, वॉल सीलिंग आधुनिक लाइटों से सुसज्जित अब सभागार दिखेगा। जिसके लिए आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा,अपना दल एस जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल , गोमती मित्र मंडल प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व नगर पालिका परिषद के सभासद,अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम गणमान्य की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन अर्चन कर सभागार के जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि दशकों से बना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार काफी जर्जर अवस्था में था , जिसके जीर्णोधार के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता के तहत प्रस्ताव भेजा गया था , प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार के लिए पूजन अर्चन कर शुरुआत किया गया ।
Jul 25 2024, 16:39