अगर आप भी ऑयली स्किन की समस्या से है परेशान तो आजमाएं ये पाउडर चेहरे की हर समस्या को करेगा छूमंतर
चमकती, बेदाग और खूबसूरत त्वचा हर लड़की के लिए किसी सपने के समान होती है। लेकिन, ऑयली स्किन वालों के लिए ये सपना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आम स्किन के मुकाबले तैलीय त्वचा में अधिक तेल उत्पादन, मुंहासे, ब्लैकहेड्स और ओपन पोर्स जैसी समस्याएं अमुमन होती रहती हैं, जिससे निजात पाने के लिए हम न जाने कितने महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही एक ऐसा प्राकृतिक नुस्खा मौजूद है जो आपकी ऑयली स्किन की हर समस्या का समाधान कर सकता है? जी हां, हम जिस पाउडर की बात कर रहे हैं वो है बेसन, जिसे कई तरह के घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। और हम आज आपको 5 ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी ऑयली स्किन से तेल को साफ कर उसे बेदाग और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
बेसन और दही का फेस पैक
बेसन- 2 चम्मच
दही- 1 चम्मच
ऐसे तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरे में बेसन और दही को अच्छी तरह मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें।
समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
क्या चाहिए?
बेसन- 2 चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
नींबू का रस- 1/2 चम्मच
तैयार करने का तरीका है आसान
एक छोटी कटोरी में बेसन, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास के एरिया पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें।
समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
इन चीजों की है जरूरत
बेसन- 2 चम्मच
गुलाब जल- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
ऐसे करें तैयार
एक कटोरी में बेसन और गुलाब जल और शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
जब स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए जो उसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
फेस वॉश करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और उसके बाद चेहरे पर ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाएं।
बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
क्या चाहिए?
बेसन- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
तैयार करने का तरीका है आसान
सबसे पहले एक कटोरी में बेसन, मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और शहद को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
इन चीजों की है जरूरत
बेसन- 2 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
शहद- 1/2 चम्मच
मुस्तानी मिट्टी- 1/2 चम्मच
ऐसे बनाएं फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरी में बेसन शहद और मुल्तानी मिट्टी डाल दें।
अब कटोरी में जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिक्स करें।
याद रहे पेस्ट ज्यादा गीला या गाढ़ान बनें।
अब आप इसे अपनं चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने के लिए रख सकते हैं।
समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
Jul 24 2024, 10:49