*पेड़ लगाने से ज्यादा आवश्यक है उसका रख-रखाव -ओमप्रकाश पाण्डेय”बजरंगी”*
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर"एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण का शुभारम्भ महाविद्यालय के यशस्वी प्रबन्धक मा.ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” के नेतृत्व में पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ,अभियान में “एक पेड़ माँ के नाम”पर सभी ने लगाया।
प्रबन्धक ओमप्रकाश पाण्डेय “ बजरंगी” ने कहा कि एक पेड़ सभी जन अपनी माँ के नाम ज़रूर लगाएँ,और उससे भी ज़्यादा आवश्यक है कि उसका रख-रखाव,हम सभी का कर्तव्य है कि प्राचीन पेड़ों को सुरक्षित रखें ये हमारी धरोहर है। जैसे पीपल,तुलसी,आंवला, बेल,नींबू, गूलर,नीम इत्यादि।वृक्ष हमारी धरती माता का शृंगार है आइये हम सब मिलकर वृक्ष लगाकर धरती माता का शृंगार करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा” ने कहा कि पर्यावरण को को बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना और उसे वृहद् पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करते रहें,बहुत से ऐसे पेड़ पौधें हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते उन्हें ज़रूर लगायें पीपल और तुलसी ऐसे हैं जिससे चौबीस घण्टे आक्सीजन मिलता रहता है।इस मौक़े पर मुख्य महाविद्यालय परिसर के प्रभारी प्रो.मो.शाहिद,प्रो.शक्ति सिंह,डॉ.अजय कुमार मिश्र,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.शाहनवाज़ आलम,डॉ.दीपा सिंह तथा डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.वी.के.उपाध्याय,डॉ.मनोज उपाध्याय,डॉ.रवीन्द्र शुक्ला,डॉ.जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी,डॉ.नीरज श्रीवास्तव,डॉ.वेदप्रकाश मिश्र,डॉ.गणेश मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/स्वयंसेविका,दीपेन्द्र सिंह,पूर्णिमा पाण्डेय,ख़ुशी अग्रहरि,श्वेतमणि,अंश पाण्डेय,ऋषभ सक्सेना,एवं कृषि संकाय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
Jul 22 2024, 03:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
91.8k