एस के यादव
मार्टीनगंज - आजमगढ़
दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के बिहटा गांव स्थित लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर 10जुलाई को जल गया जिससे लगभग सैकड़ो घरों में दो सप्ताह से अधेरा छाया रहता है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। विद्युत से चलनें वाले सभी उपकरण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है ट्रांसफार्मर जलनें की सूचना ग्रामीणों के द्वारा 12जुलाई को ही विभाग को दी गई लेकिन अभी तक विभाग की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर बदला नही जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी फरमान है। फिर भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कान में जूं तक नही रेंग रहा है।
जिससे आक्रोशित बिहटा के ग्रामीणों ने रविवार को जले हुए ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर मांग किया कि अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में मो0फैजान, जियाउद्दीन, अनिरुद्ध चौहान, अजय चौहान, राममदन, दयाराम गौतम, राम अधार गौतम, मो0 कयूम, अजय विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, राधेश्याम, विशाल ,शैलेस, राम बुझ चौहान आदि थे ।
Jul 21 2024, 20:46