केटीएमपीएल ने किया महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ
सिंदरी । सेल की एमडीओ कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने रामकृष्ण मिशन आश्रम सिंदरी में सीएसआर के तहत महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेल के कार्यकारी निदेशक अनूप कुमार और केटीएमपीएल के सीईओ प्रवीण कोटा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से हमारा परिवार, समाज और देश विकास हो सकता है। सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने महिलाओं से कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेकर अपनी दक्षता में विकास कर स्वावलम्बी बने। कार्यक्रम की शुरुआत में केटीएमपीएल एचआर प्रमुख चीट्टी बाबू ने बताया कि टासरा परियोजना से प्रभावित परिवार की महिलाओं के कौशल विकास तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केटीएमपीएल सीएसआर की एक पहल है। इसमें सिलाई कढ़ाई, जूट से वस्तुओं का निर्माण, बांस शिल्पकला, जलकुंभी शिल्पकला में प्रशिक्षण दिया जाएगा l सीएसआर विभाग के अमितेष चंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार माह कोर्स कराए जाएँगे। इसमें पहले महिने मेन सिलाई मशीन संचालन, सीधी एवं घुमावदार सिलाई, माप लेने एवं काटने की विधि, दूसरे महिने में पुराने कॉटन जींस, चमड़े और दस्तानों की सिलाई विधि, तीसरे माह में सुरक्षा जैकेट, महिलाओं के परिधान, बच्चों के पोषक सिलाई विधि और चौथे माह में जलकुंभी से विभिन्न उत्पादों के वस्तुओं की शिल्पकला प्रशिक्षण दिये जायेंगे।
कार्यक्रम में सेल मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, सेल टासरा व चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, केटीएमपीएल सीइओ प्रवीण कोटा, परियोजना निदेशक टी रमेश, सेल टासरा जीएम एस कुरील, सेल जीएम अदनान, वित्त जीएम आदित्य सिंह, सीएसआर जीएम एस एस सिंह, भू संपदा डीजीएम पंकज मंडल, पर्यावरण एवं सीएसआर डीजीएम पंकज कुमार, माइंस डीजीएम के एम तिवारी, माइंस मैनेजर टासरा राजेंद्र प्रसाद, आर के राहुल, डी के ठाकुर, केटीएमपीएल के उमा महेश, बसंत किस्पोट्टा, मेघा मिश्रा, रूपा कुमारी, लीला कुमारी सहित टासरा व रोहड़ाबाँध के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
Jul 19 2024, 21:14