/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने की बैठक,  सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश lucknow
उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने की बैठक,  सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश
लखनऊ । यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जिसमें सरकार व संगठन के लोग शामिल हुए। बैठक में एक सीट की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को दी गई हैं। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारी तय की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है। बता दें, लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर उप चुनाव होना है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट रिक्त हुई है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं।
भाजपा: पार्टी के अंदरखाने भड़की आग पहुंची दिल्ली तक, जेपी नड्डा ने केशव प्रसाद और भूपेंद्र चौधरी को बुलाकर की बात
लखनऊ । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान (सरकार से बड़ा संगठन होता है) से पार्टी के अंदरखाने भड़की सियासी आग की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर बात की।

सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं को सरकार और संगठन के बीच तलवार खिंचने की चर्चाओं पर तत्काल विराम लगाने को कहा गया है। साथ ही विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जुटने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि पहले केशव और नड्डा के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात में पार्टी के नेताओं के बयानों से हो रहे नुकसान पर चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पहले भी केशव अमित शाह और नड्डा से मिले थे। इसमें दोनों शीर्ष नेताओं ने पार्टी विधायकों, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों द्वारा नौकरशाही को लेकर दिए जा रहे बयानों से पार्टी को नुकसान होने और बयानबाजी रोकने को कहा था।

इस बीच कार्यसमिति की बैठक में केशव के बयान से प्रदेश का सियासी माहौल फिर गरमा गया है। बता दें, एक महीने के दौरान सीएम की मौजूदगी में हुई कैबिनेट व अन्य बैठकों में भी केशव नहीं पहुंचे थे। वे ज्यादातर दिल्ली में ही रहे और उनके शीर्ष नेतृत्व से मिलने की खबरें आती रहीं। इसके बाद से कयासबाजी हो रही है। सोमवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी केशव के बयान का समर्थन किया था। इस पर भी हाईकमान नाराज है।
तीन एसपी का तबादला, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा हटे
लखनऊ ।डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार देर रात हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। उनकी जगह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात एसपी राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।


प्रदेश सरकार ने चित्रकूट के एसडीएम सतीश चंद्र का उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के ओएसडी के पद पर स्थानांतरण कर दिया है। वाराणसी के सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला को बांदा भेजा गया है। प्रतापगढ़ के एसडीएम अमित त्रिपाठी को सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय बनाया गया है।
यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक,डीसीपी ट्रैफिक ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ


लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों के प्रति यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके। साथ ही सड़क हादसों पर अंकुश पाया जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को स्टडी हॉल शिक्षकों व विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

नाबालिग छात्र-छात्राओं से वाहन न चलाने की गई अपील

जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय सुभाष चन्द्र दुबे ने की। पुलिस उपायुक्त यातायात कमलेश दीक्षित ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को यातायात नियमों से जागरूक करते हुये दोपहिया वाहन पर हेलमेट की अनिवार्यता, ड्राइविंग लाइसेंस की महत्ता, यातायात सिग्नल, सड़क चिन्ह, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, वाहनों की फिटनेस, यातायात नियमों के उल्लंघन करनें पर दण्ड सम्बन्धी आदि विषयों पर जागरूक किया गया। 18 वर्ष से कम आयु के छात्र व छात्राओं को मोटर वाहन ना चलाने के लिए जागरूक किया गया।

छात्र-छात्राओं के जिज्ञासाओं को किया शांत

छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धी जानकारी से समय-समय पर अवगत कराये जाने के लिए  विद्यालय प्रबन्धन व शिक्षकों को योगदान देने के लिए  एवं छात्र- छात्राओं को अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। विद्यालय प्रबंधन से स्कूली वाहनों में बेहतर रख-रखाव, प्राथमिक चिकित्सा किट, फायर एक्स्टयूंग्सन आदि आवश्यक सामग्री रखने एवं यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया। 

सुमित मिश्रा ने गुड समेरिटन कानून की दी जानकारी

ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा द्वारा गोल्डन ऑवर तथा गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात,  विपिन कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक प्रभारी, गोमतीनगर, टीएसआई  राहुल कुमार मौर्या तथा टैफिक पार्क से  सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 600 छात्र-छात्रा एवं विद्यालय प्रबंधन-शिक्षकों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
  
प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क चिन्ह को दिखाया

केन्द्रीय विद्यालय, कैंट कानपुर में छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रुप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट एवं लाईसेंस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सोमपाल  एवं उपप्रधानाचार्य  धीरज सिंह  के द्वारा कराया गया जिसमें 85 छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया।
मां के साथ विवाद होने पर नाबालिग भांजे ने मामा-मामी की गोली मारकर की हत्या
लखनऊ । राजधानी के इंदिरा नगर में भांजे ने ही अपने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामा-मामी का बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र को भी गोली मार दिया। हालांकि गोली उसके हाथ में लगी है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस पूरे घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गयी। लोगाें को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्हीं का भतीजा इस तरह का काम कर सकता है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

तकरोही चौकी स्थित शर्मा सिटी के पास की घटना

बता दें कि इंदिरा नगर के तकरोही चौकी स्थित शर्मा सिटी के पास दुर्गा मंदिर के पास राजेंद्र  उम्र करीब 62 वर्ष अपनी पत्नी सरोज और अपने बच्चों व भाइयों के साथ रहते थे। राजेंद्र गन्ना विभाग में कर्मचारी थे जो सेवानिवृत्ति हो चुके है। राजेंद्र के मकान में उनके परिवार के अलावा  भाई राजकरन, जयकरन, जगतपाल और बहन पुष्पादेवी भी रहती है। राजेंद्र शराब के आदी थे। नशे में उनका अक्सर बहन के परिवार से झगड़ा होता था।

बहन से विवाद होने के बाद भांजे ने मारी गोली

मंगलवार रात भी कुछ ऐसा हुआ। राजेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा और बहन  पुष्पा से उनका विवाद हो गया। राजेंद्र पाल को परिवार वाले खींचकर ले जाने लगे तो इसी दौरान उनका एक हाथ पुष्पा के कूलर पर लगने के कारण आवाज करने लगा। इसी बात को लेकर विवाद और तूल पकड़ लिया। इसीबीच कमरे में बैठा उनका भांजा तमंचा लेकर निकला और गुस्से में आकर उसने तीन गोलियां चलाई। राजेंद्र के सीने में गोली लगी। आवाज सुन पत्नी सरोज और बेटा सरवन बचाव में दौड़ा तो उन्हें भी गोली मारी। परिवारीजन पड़ोसियों की मदद से तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने राजेंद्र और सरोज को मृत घोषित कर दिया। सरवन के हाथ में गोली लगी थी। जिनका उपचार चल रहा है।

मामा-मामी को मारने वाला भांजा नाबालिग

राजेंद्र के दो बेटे और तीन बेटी हैं। बेटियों की शादी कर चुके  है। जबकि बेटे की शादी नहीं हुई है। बड़ा बेटा सरवन आटो चलाता है, जबकि छोटा बेटा तेज कुमार सिंह नशे की तस्करी में बाराबंकी जेल में बंद है। बहन पुष्पा का ससुराल में विवाद होने के कारण वह मायके में भाई राजवीर के साथ रहती है। राजवीर लोहिया अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता है वहीं बहन और भांजे का भी खर्चा उठाता है। घटना के समय पूरा परिवार मौजूद रहा । चूंकि मकान पुस्तैनी है इसलिए पूरा परिवार इसी में रहता है।डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि आरोपी भांजे की उम्र 17 साल है जो अभी नाबालिग है।
पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों से परेशान पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर एवं रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए ने मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है।

निजी मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं

फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है। लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है। निजी भूमियों में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हींकरण के दौरान भवन निर्माणों पर लगाये गये संकेतों से आम जन में भय और भ्रम फैला है, इसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

क्षेत्र में जाएं, लोगों से मिलकर उनका भय और भ्रम दूर करें

सीएम योगी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल क्षेत्र में विजिट करें, लोगों से मिलें और उनका भय और भ्रम दूर किया जाए। प्रभावित परिवारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवर बेड विकसित करने में यदि कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहीत किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसन्नचित परिवारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और 'योगी हैं तो यकीन है' के नारे भी लगाए।

इस बात को लेकर लोगों की उड़ी थी नींद

कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त एवं पुर्नजीवित करने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग द्वारा विगत दिनों एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (NMCG) की अधिसूचना-2016 के क्रम में उक्त कार्यवाही की जा रही है। कुकरैल नदी के दो प्लेन चिन्हित किये गये हैं। पहला, नदी तल और दूसरा फ्लड प्लेन जोन। रिवर बेड लगभग 35 मीटर चौड़ाई में तथा फ्लड प्लेन जोन नदी किनारे से 50 मीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। कतिपय व्यक्तियों द्वारा फ्लड प्लेन जोन के चिन्हांकन के सम्बन्ध में कई मिथ्या तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा था, जिसे लेकर स्थानीय जनता में भय और भ्रम का माहौल था।
बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार
सिंह ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह आदेश दिया। एक कमेटी गठित की जाएगी। वह कमेटी शिक्षकों की समस्याओं कोसुनेगी ओर समाधान का रास्ता भी निकालेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को शिक्षकों की समस्या का हल ढूढ़ने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याएं सुनकर शासन को भेजें ताकि उनका समाधान किया जा सके। योगी सरकार ने प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए थे। आठ जुलाई से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी थी।

बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। जिलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप रहे थे। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतानी दी थी। उनका आंदोलन बड़ा रूप ले, इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था।
लखनऊ के सैरपुर में महिला का शव मिलने से सनसनी

लखनऊ । राजधानी के थाना सैरपुर में एक महिला का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। महिला की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। महिला का शव सड़ गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ताकि सच्चाई का पता चल सके। हालांकि महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे के आसपास कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की थाना सैरपुर में आईआईएम के पीछे एक नाला में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो नाला से करीब तीस फुट दूरी पर महिला का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को निकाल कर देखा। देखने पर पता चला का शव काफी सड़ चुका है। जिसकी वजह से महिला की पहचान नहीं हो पा रही है। मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

पुलिस के अनुसार महिला का शव सड़ चुका है। हाथ व पैर सड़ने के कारण कीड़े पड़ चुके है। चेहरा भी काफी गला हुआ है। शव की शिनाख्त न होने के कारण फारेसिंक टीम को बुलाया गया है। मृतक महिला के शरीर पर लाल छींटदार मैक्सी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। महिला की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की जगह ध्यान भटका रही सरकार : मायावती


लखनऊ। सरकारी विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की जगह सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार काे एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ज़रूरी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण वहाँ बदहाली की शिकायतें आम रही हैं। जिस पर समुचित बजटीय प्रावधान करके उन गंभीर समस्याओं का उचित हल करने के बजाय सरकार उस पर से ध्यान बांटने के लिए केवल दिखावटी कार्य कर रही है, यह क्या उचित ?

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों की डिजिटल हाज़िरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है जो जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के ही थोप दिया गया है। इससे कहीं ज्यादा जरूरी है शिक्षकों की सही व समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।
बिना परमिट व बिना फिटनेस एक भी वाहन सड़क पर नहीं आनी चाहिए: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  एक उच्चस्तरीय बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल की उपस्थिति भी रही। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से जीएसटी, वैट, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, परिवहन, भू-राजस्व और ऊर्जा में राजस्व संग्रह के लक्ष्य और उसके सापेक्ष प्राप्तियों का विवरण प्राप्त किया साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नियोजित प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में सतत वृद्धि हो रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में विविध माध्यमों से अब तक 51 हजार करोड़

से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है। इसमें जीएसटी/वैट से लगभग 28 हजार करोड़, एक्साइज टैक्स के रूप में 12 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 7500 करोड़, परिवहन से 3 हजार करोड़, ऊर्जा से 733 करोड़ और भू-राजस्व के रूप में 114 करोड़ से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ है। यह स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। यह जनता से एकत्रित राशि है जो प्रदेश के विकास में, जनता के हित में, लोककल्याणकारी कार्यों में व्यय होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। लगातार प्रयासों से आज प्रदेश में 31 लाख से अधिक जीएसटी पंजीकृत व्यापारी हैं। इसे और बढ़ाया जाना चाहिए। राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए हमें नए स्रोत भी बनाने चाहिए। नियमों को सरल बनाएं, तकनीक को अपनाएं, रिफॉर्म करें। राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है। जीएसटी की चोरी की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाये जाने की जरूरत है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुशासनिक इकाइयों और सचल दल इकाइयों की सक्रियता और बढ़ाये जाने की जरूरत है। यद्यपि हाल के समय में इनकी सजगता से कर चोरी/अपवंचन पर प्रभावी रोक लगाने में सफलता मिली है। फिर भी अभी कार्यशैली में व्यापक सुधार की जरूरत है। इनके लिए टारगेट तय करें और प्रदर्शन की रिपोर्ट प्रत्येक माह मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा/कच्ची शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों को बंद करने में हमें सफलता मिली है। ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रखी जानी चाहिए। दूसरे प्रदेशों से अनाधिकृत मदिरा प्रदेश में न आने पाए। इसके लिए हर समय एक्टिव रहना होगा। राजस्व संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष आबकारी विभाग द्वारा और बेहतर प्रयास किया जाना अपेक्षित है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-बायर्स के बीच समस्याओं का समाधान तेजी के साथ किया जाए। हमें हर एक बायर के हितों की सुरक्षा करनी है। बायर को उसके फ्लैट की रजिस्ट्री समय से मिलनी चाहिए। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बिना परमिट/बिना फिटनेस एक भी वाहन सड़क पर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सघन चेकिंग करें। जांच की यह कार्रवाई सड़क पर आवागमन बाधित कर नहीं होना चाहिए। आरटीओ कार्यालयों को दलालों से मुक्त करें। यह लोग व्यवस्था में बाधक हैं।